Article By ANAND VISHWAKARMA.
He is a professional blogger, web designer, Director of Genius institute Rehti, artist, writer, computer teacher, mathematics teacher. He writes on this blog about apps, News, rehtinews, about history. He do share on this blog regularly.
Article By ANAND VISHWAKARMA
Monday, 2 September 2019
Friday, 14 June 2019
शासकीय कॉलेज में ऑनलाईन सत्यापन कार्य प्रारंभ अब कोई भी नही ले सकता निर्धारित ऑनलाईन शुल्क से अधिक पैसे छात्राओं के लिए नि:शुल्क पोर्टल सुविधा
निज संवाददाता रेहटी
नगर के शासकीय कॉलेज रेहटी में नए सत्र हेतू छात्राओं के प्रथम चरण प्रवेश के लिए तीन दलीय सत्यापन कार्य प्रारंभ हुआ चुका है। इसके लिए महाविद्यालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम कॉलेज चलो अभियान तथा ऑनलाईन प्रवेश कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें क्षैत्र के 10 से अधिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया। जहां नोडल अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने छात्र-छात्राओं के पंजीयन की जानकारी दी। उन्होने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश हेतू छात्रों को पोर्टल शुल्क ५० रुपए तथा छात्राएं निशुल्क ऑनलाईन प्रवेश के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकती है। पोर्टल शुल्क में अगर किसी एमपी ऑनलाईन कियोस्क द्वारा ज्यादा फीस ली जाती है तो इसकी शिकायत भी 0755 पर कॉलिंग कर कर करते हैं। जहां छात्रों को 50 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा और छात्राओं के लिए यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। वहीं अन्य फीस जैसे फोटोकॉपी आदी का मूल्य चुकाना पड़ेगा।
इन विषयोंं के लिए ले सकते हैं कॉलेज में प्रवेश
रेहटी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कोई छात्र-छात्राएं बीए हिंदी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, बीकाम में वाणिज्य प्लेन, विज्ञान समहू के लिए जंतु विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पिति शास्त्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कैरियर बना सकते हैं।
शासकीय कॉलेज में मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ
महाविद्यालय एनएसएस की स्वयंसेवक रागिनी विश्वकर्मा, चुनमुन, भावना चौहान, हितेश, सुजय मलिक ने क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को गांव गांव जाकर प्रवेश हेतू जागरूक किया। तथा इसकी जानकारी दी और शासकीय कॉलेज में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठा, राष्ट्रीय सेवा योजना, व्यक्तित्व विकास योजना, पुस्तकालय एवं खेलकूद सुविधा, स्मार्ट क्लास रूम आदि विभिन्न सुविधओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। जहां उन्होने उच्च् शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे गांव की बेटी योजना, विक्रमादित्य योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्र-छात्राओं हेत ऑनलाईन प्रवेश सत्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। बीए के छात्र-छात्राओं के लिए 300, बीएससी व बीकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 कॉलेज में सीट उपलब्ध है। सत्यापन का कार्य रविवार को भी किया जाएगा।
अंजली गढ़वाल, प्राचार्या शासकीय कॉलेज रेहटी
Tuesday, 4 June 2019
युवक पर 4 युवको ने छुरे से किया हमला, गंभीर हालत में भोपाल रेफर
निज संवाददाता रेहटी
पुरानी रंजिश के चलते 1 युवक पर 4 युवको ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक का मडर करने के उद्देश्य से ४ युवको ने छुरे से उस पर हमला कर दिया। जहां छुरा पेट में नही लगने से युवक की जान बच गई है। वहीं उसके हाथ पर लगातार 3 छुरे के बार करने से गंभीर अवस्था में उसे रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे तत्काल रूप से भोपाल रेफर कर दिया। मामला बीती रात 12 बजे का है। जानलेवा हमले की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल टीआई रवींद्र यादव, एसआई प्रभात गोड़ अस्पताल पहुंचे। और गंभीर घायल को भोपाल तत्काल भेजा गया। पुलिस ने 4 युवको पर जानलेवा की धारा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौपड़ा कॉलोनी निवासी शुभम चौहान पिता नारायण सिंह चौहान अपनी दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था। तभी 4 युवको ने उसे घेर लिया और हत्या की मंशा से उस पर छुरे से बार करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शुभम लहुलुहान हो गया। और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने शुभम चौहान के बयान पर रवी चौहान पिता पप्पू चौहान, अमित पिता अवधनारायण, भल्ला पिता मंगल सिंह सहित सौरभ चौहान पर 307, 294, 506, 223 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जहां पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अभी 4 युवको पर हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Saturday, 1 June 2019
रेहटी क्षेत्र में गहराने लगा जल संकट, समस्या के पूर्णत: निदान के लिए यह है उपाय
निज संवाददाता रेहटी
नगर में तेज गर्मी से जल संकट गहराने लगा है। लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। नगर परिषद द्वारा दिया गया नलों में पानी कम आ रहा है। जिससे लोगों के घरों में पानी की भरपाई नही हो रही है। समस्त बार्डवासियों का कहना है कि नगर परिषद को पानी की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और हमारे लिए शुद्ध पेयजल टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकी इन गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निबटा जा सके। वहीं क्षैत्र में लोग पानी के प्रति लापरवाह भी नजर आ रहे हैं। अपने नलों में टोंटी नही होने से हजारो लीटर पानी नाली में बह रहा है। वहीं प्रधानमंत्री आवास में बन रहे घरेां में तराई के लिए सीमा से अधिक पानी बर्बाद किया जा रहा है। पिछले वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष पानी की समस्या अधिक देखी जा रही है। यद्यपि यह क्षेत्र पानी से भरपूर माना जाता है लेकिन लोगों की लापरवाही, बड़ते तापमान एवं पर्यावरण असंतुलन से इस समस्या ने जन्म ले लिया है। अब आवश्यकता है समय रहते लोगों को जागरूक करने की।
इन बार्डों के लोग है परेशान
नगर के बार्ड १, २, ३, ४, ७, १४, १५ में लोग पानी की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। बार्ड ७ के राजेश विश्वकर्मा, बार्ड ४ के भूरा आहिरबार ने बताया कि कि उनके नल में पानी नही आ रहा है। जिससे उनके दैनिक काम सहित पीने तक के पानी नही होने की नौबत आ गई है। पानी की समस्या दूर करने के लिए उन्होने नगर परिषद से टैंकर लाने की गुहार लगाई है।
पानी समस्या का क्या है वर्तमान विकल्प
नगर परिषद को लोगों की पानी की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए, और जिन बार्ड में पानी की समस्या है वहां की शिकायत आने से पहले ही वहां जल आपूर्ति के साधन मुहैया कराना चाहिए। जिन घरों के नलों में पानी बहता रहता है उन पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। साथ पानी अनमोल है इस विषय पर लोगों को जागरूक करने का काम की भी जबावदारी नगर परिषद की बनती है। या जल निगम से अनुबंध कर जहां 4 लाख लीटर प्रतिदिन पानी मिल रहा है 8 लाख लीटर रोज कराया जाए। इसमें बार्ड नंबर 1 कोलार कॉलोनी में इस समय भीषण पेयजल से लोग गुजर रहे हैं। ताकी वहां भी 35 हजार लीटर पानी प्रतिदिन मिल सके।
यह है पानी समस्या दूर करने का परमानेंट विकल्प
रेहटी पानी की समस्या झैलने वाला पुराना क्षेत्र नही है। अत: समय रहते यहां वर्षों की पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है। अगर समय रहते उचित कदम नही उठाए तो कुछ ही वर्षों में बूंद-बूंद से पानी के लिए तरसने की नौबत आ सकती है। जानकारो का मानना है कि रेहटी क्षेत्र में वर्षों तक पानी की समस्या को दूर करने के लिए बाटर हार्वेस्टिंग एक बेहतर विकल्प है। प्राय: इसके बारे में हर व्यक्ति को पता होता है लेकिन वे इसे लगाने में खर्चा और कष्ट अनुभव करते हैं। अत: नगर परिषद को चाहिए कि वह लोगों को वाटर हार्वेस्टिंग से कैसे बर्षा के जल का संग्रहण किया जाए इसके प्रति लोगों को जागरूक करे। बरसात के समय में कई गैलन पानी छतों से बहकर बर्बाद हो जाता है। उस पानी को सहजकर हमारी और आने वाली पीड़ी को पानी की समस्या से दूर रखा जा सकता है। आवश्यकता पडऩे पर नगर परिषद को बाटर हार्वेस्टिंग के लिए जरूरी संसाधन भी लोगों को उपलब्ध कराना चाहिए। जल निगम से अनुबंध किए जा रहे हैं जहां 4 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिलता है उसे बड़ाकर 8 लाख लीटर पानी रोज देने की तैयारी में नगर परिषद तैयार खड़ा है। जिसमें बार्ड नंबर 1 कोलार कॉलोनी में भी पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी।
शैलेन्द्र सिन्हा, सीएमओ, नगर परिषद रेहटी
Friday, 24 May 2019
क्षैत्र में कईं वर्षों से हो रही है वनों की अवैध कटाई, पर्यावरण पर मंडरा रहा है गंभीर खतरा
वनों की हो रही निरंतर कटाई से क्षैत्र का तामपान पहुंचा 46 के पार
निज संवाददाता रेहटी
इस समय नगर व क्षैत्र का तापमान 45 से अब 46 तक पहुंच गया है। जहां लू के थपेड़े और तेज तपन के कारण लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं। तेजी से तापमान बडऩे का कारण लगातार वनों की अवैध दोहन का ही कारण है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से बड़ेगा। जहां तेज गर्मी और भीषण तपन से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई जीव गर्मी में प्यास से मर रहे हैं। जिसका मुख्य कारण क्षेत्र में लगातार वनों की कटाई होना बताया जा रहा है। क्षेत्र में हर 2 माह कोई न कोई सागौन लकड़ी चोरी करते हुए पकड़ाता है। जिसका निष्कर्ष यह है कि विंध्य क्षेत्र के सागौन के पेड़ो की संख्या में कमीं आई है। और सघन वन अब विरल वन में तब्दील हो गए हैं। आज से 10 साल पहले बिंध्य क्षैत्र सागौन के पेड़ो से हरा भरा दिखाई देता था। लेकिन आज अगर हम नजर डाले तो दूर दूर तक खाली मैदान दिखाई देते है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण संकट मंडरा रहा है। अगर यही आलम रहा तो धीरे-धीरे पूरी वन संपदा नष्ट होने की कगार पर पहुंच जाएगी। और यहां का तापमान आने वाले समय में और अधिक होने से इंकार नही किया जा सकता।
वन्य जीवों की घट रही आवादी
तेज गर्मी और वन संपदा की कमीं, पानी की कमीं के कारण क्षेत्र के फारेस्ट जोन में वन्यजीवों की संख्या में कमीं देखी जा रही है। पेड़़ो के अभाव में, पानी की कमीं से वन्यजीव अपना दम तोड़ रहे हैं। और गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। जिससे वन्यजीवों पर संकट छाया है और वन्यजीवों द्वारा इंसानो पर हमला करने की घटनाएं तेजी से बड़ रही हैं। गत् वर्षों यहां रहने वाले वन्य जीवों में चीता, भालू, सांभर, काला हिरण, गिलहरियां, लंगूर आसानी से देखे जा सकते थे। लेकिन इन वन्य प्राणियों में लगातार मरने की घटना या शिकार होना आम बात हो गई है। ऐसे में लगातार वन्य प्राणियों का वनो से सफाया होना एक चिंता का विषय है। हाल ही में भीषण गर्मी के कारण और जंगलों में पानी नही मिलने से कई वन्य प्राणी बेमौत मौत के मुहं में समा रहे हैं। यही हाल रहा तो जंगलो में वन्य प्राणी ढूंडने से भी दिखाई नही देंगे।
नही है वन अमला गंभीर
लगातार हो रही वनों की कटाई और वन्य प्राणियों की मौत के पीछे कौन जिम्मेदार है। इसके लिए वन अमले को आगे आना चाहिए। लेकिन वन अमला भी वनों और वन्य प्राणियों के प्रति गंभीर नजर नही आ पा रहा है। ऐसे में वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा कौन करेगा यह चिंता का विषय है। रेहटी, चकल्दी, सेमरी में पर्याप्त वन अमला है लेकिन लकड़ी चोरों पर भी इक्का दुक्का कार्रवाई ही देखी जाती है। जबकि अभी भी रोज हरे सागौन के पेड़ो को काटकर अवैध लकड़ी का व्यापार नगर रेहटी में तेजी से फल-फूल रहा है। वन विभाग सबकुछ जानता है कि कहां कितनी अवैध लकडिय़ा रोज आती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य ही निकलता है। ऐसे में वन विभाग ही वनों की कटाई और वन्य प्राणियों की मौत को लेकर जिम्मेदार नही होगा तो वनों का विनाश होना निश्चित है। ऐसे मेंं वन विभाग को चाहिए कि वनों की अवैध कटाई रोके और वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए कोई सार्थक कदम उठाए।
वनों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे
लगातार वनों का विनाश होने के पीछे लकड़ी चोर माफिया है जिनको बार-बार पकडऩे के बाद भी या जैल तक हवा खाने के बाद भी बापस इस गौरख धंधे में लग जाते हैं। और लकड़ी माफिया जंगल का सफाया कर रहे हैं। वहीं जंगल मैदान में तब्दील होने के बाद वहां पर अवैध कब्जे भी होना आम बात हो चली है। जहां तेजी से जंगलों की जगह पर कई जगह कब्जे देखे जा सकते हैं। सागौन की लकड़ी की चोरी करन वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए भी वन विभाग पानी की व्यवस्था कर उनकी प्यास बुझा रहा है।
रितु तिवारी, रेंजर रेहटी
Tuesday, 21 May 2019
Genius Institute Rehti Registration Form click here
जीनियस इन्सीटीट्यूट सत्र 2018-19, कक्षा 10वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं
प्रियांशी ठाकुर 96 प्रतिशत (रेहटी तहसील में प्रथम), प्रियांशी चंद्रवंशी 83 प्रतिशत (सीबीएसई टॉपर), कुमारी नीलम 85 प्रतिशत खुशी यादव 83 प्रतिशत, चैतन्य शर्मा 83 प्रतिशत, निशा राजपूत 82 प्रतिशत, गुलबहार पठान 82 प्रतिशत, पियूष सेन 76 प्रतिशत सहित शत प्रतिशत प्रथम ग्रेड प्राप्त छात्र-छात्राएं
पता- जेएसटीसी कंप्यूटर भवन, चौपड़ा कॉलोनी रेहटी
मोबाईल- 7898515733, 7869674142
Sunday, 19 May 2019
नगर में गंदगी के अंबार, यहां क्लिक कर जानिए कैसे बनेगा नगर पूर्णत: स्वच्छ और मॉडल
निज संवाददाता रेहटी
2018 में सफाई में सीहोर में दूसरे नंबर पर आने के बाद नगर परिषद ने इसे और स्वच्छ बनाने और नंबर वन पर लाने की बजाय सफाई पर कोई विशेष ध्यान नही दिया। जिससे गत वर्षो की अपेक्षा रेहटी नगर की स्वच्छता का ग्राफ तेजी से गिर गया है। परिणामस्वरूप जगह-जगह गंदगी से लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रौजाना जगह-जगह कचरे के ढेर आसानी से पड़े देखे जा सकते हैं। इसको लेकर नगर परिषद उदासीन है। नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्गो पर सफाई करके औपचारिकता निभाई जा रही है। परंतु सफाई का अर्थ औपचारिक सफाई से नही है नगर परिषद को शत प्रतिशत साफ सफाई का रौजाना प्रयास करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है उन पर जुर्माना करना चाहिए ताकी इसे देखकर और लोग सीखें और आगे से गंदगी फैलाने के लिए प्रेरित न हो। तभी नगर स्वच्छता की दौड़ में नंबर वन आ सकता है।
जगह-जगह लगे रहते हैं कचरे के ढेर
रेहटी नगर में प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सुबह खुले में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। हालांकि नगर परिषद बाद में यह ढेर अपनी कचरा गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। लेकिन खुले में कचरो के ढेरो को घंटो तक पड़े रहना किसी भी तरह से ठीक नही ठहराया जा सकता है। तेज हवा में कचरा लोगों के घरोंं में भी घुसने की संभावना बनी रहती है। वहीं संक्रमण, अवारा पशुओं द्वारा इन कचरो को खा लेने से मौत का कारण बनना आदि अनेक समस्या उत्पन्न हो सकती है।
कई स्थानों पर वर्षों से पड़े हैं कचरों के ढेर
रेहटी नगर में कईं स्थान ऐसे हैं जहां वर्षो पुराने कचरे के ढेर हैं। वहां पॉलीथीन, कूड़ा करकट खाकर मवेशी अपना दम तोड़ रही है। यह कचरा बरसात होने पर और घातक हो जाता है और संक्रमण फैलाता है। इस तरह की गंदगी से भविष्य में घातक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। आशय यह है कि इस तरह के कचरों के ढेंरो, कूड़ा करकट से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
दुकानदार नही प्रयोग करते डस्टबिन
नगर लगभग सभी दुकानदार कचरे को फेंकने के लिए डस्टबिन का प्रयोग नही करते। जिससे वे बिक्री के लिए अनुपयोगी सामान जैसे कागज के पुष्ठे, पॉलीथीन, प्लास्टिक, ई-कचरा आदि अपनी दुकान के बाहर रोड पर ही फें क देते हैं।
नगर परिषद को पूर्ण स्वच्छ करने नगर परिषद को चाहिए सुदृण व्यवस्था
नगर परिषण को पूर्णत: स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद को चाहिए कि वह अपनी सफाई सुदृण करे। जहां रोज सुबह आंतरिक प्रमुख मार्गों पर लोगों द्वारा बड़े बड़े कचरे के ढेर बना दिए जाते हैं। वहां बड़े कचरे घर की व्यवस्था की जाए ताकी कचरा आसपास न फैल सके। वहीं कैले के छिल्के, सब्जी, पान खाकर थूकने वालों पर भी कार्रवाई होना चाहिए तभी रेहटी नगर सुंदर, स्वच्छ, स्वस्थ और सबसे अलग बन सकता है। नगर परिषद का वाहन और अमला प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था में लगा रहता है। अगर फिर भी साफ-सफाई में कमी आ रही है तो सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा। नगर में पूर्णत: स्वच्छता आए इसको लेकर नगर परिषद प्रयास कर रही है।
शैलेंद्र सिन्हा सीएमओ नगर परिषद रेहटी
रेहटी इस तरह वर्षो से कचरे के ढेर पड़े रहने से फैल रहीं है बीमारियां, बड़ रही हैं गंदगी
|
Saturday, 18 May 2019
व्यक्ति की नि:स्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा-आनंद मार्ग
निज संवाददाता रेहटी
नगर के आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने आनंद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आनंदमूर्ति महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भजन कीर्तन, बाबा नाम केवलम् संगीत, प्रसादी वितरण का आयोजन पूरे दिन चलता रहा। इस मौके पर आनंदमार्गियों ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि गुरु शब्द जिन दो शब्दो से मिलकर बना है उसका तात्पर्य यह है कि जो अंधकार को मिटाकर सच्चाई के मार्ग पर लाए और ज्ञान से जीवन को रोशन कर दे वही गुरु है। वहीं ध्यान, साधना और परमपुरुष के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल किया जा सकता है। व्यक्ति की नि:स्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा मानी जाती है। आनंद पूर्णिमा के अवसर पर आनंद मार्ग प्रचार संघ रेहटी द्वारा जगह जगह देड़ हजार से अधिक मुसाफिरों राहगीरों को भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर सेवा की गई। जिसमें आनंद मार्ग प्रचार संघ के सभी आनंदमार्गियों ने बड़चडक़र हिस्सा लिया और सैकड़ो नारायणों की शरबत पिलाकर सेवा की। गौरतलब है कि हर वर्ष आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आनंद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें आनंदमार्गी बड़चडक़र हिस्सा लेते हैं और सैकड़ो नारायणों को शरबत पिलाकर सेवा करते हैं।
Friday, 17 May 2019
खड़ी मिनी बस को डंपर ने टक्कर मारी एक दर्जन घायल
निज संवाददाता रेहटी
देलाबाड़ी घाट पर मिनी खड़ी मिनी बस को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मिनी बस पलट गई। और मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलो को १०८ एंबुलेंस की मदद से औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचवाया गया। रेहटी पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार मंडीदीप से दर्शन के लिए 2 दर्जन से अधिक लोग सलकनपुर आए थे। जहां सलकनपुर दर्शन के बाद बापस मंडीदीप पहुंच रहे थे। तब मिनी बस को देलाबाड़ी को देलाबाड़ी घाट पर खड़ी कर सलकनपुर से लाए नारियल फोड़ रहे थे। उसी बीच रेत से भरा एक डंपर रेहटी से ओबेदुल्लागंज की ओर जा रहा था जहां घाट होने से वह घाट पर चड़ नही पाया और पीछे रिवर्स आने से खड़ी बस में टकरा गया। जिससे मिनी बस पलट गई। और मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक लोगों को चोंटे आने पर रेहटी १०८ एंबुलैंस की मदद से सभी घायलों को ओबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यात्रियों में किसको कितनी चोंटे आई हैं इसकी अधिकृत जानकारी नही मिल सकी है। क्योंकि ओबेदुल्लागंज रायसेन जिले में आता है। रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।
Wednesday, 15 May 2019
96% अंक प्राप्त कर प्रियांशी बनीं जीनियस
निज संवाददाता रेहटी
कहते हैं कि अगर इंसान में कुछ करने का हौंसला हो तो वह बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकता है। कड़ी मेहनत और लगन इंसान को असंभव भी संभव करने के काबिल बना देती है। कुछ ऐसा ही क्षैत्र की 10वीं कक्षा की बालिका प्रियांशी ठाकुर पुत्री कृपाल सिंह ठाकुर ने बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर अपने माता पिता और क्षैत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। जहां प्रियांशी ने गणित विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी ठाकुर ने बताया कि वह प्रतिदिन मात्र 3 से 4 घंटे अध्ययन करती थी। उन्होने कभी भी लोड लेकर पढ़ाई नही की है। साथ ही पढ़ाई के साथ साथ सेहत को उन्होने नजरअंदाज नही किया है। वह आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहती हैं। वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और सभी शिक्षकों को देती है।
रेहटी. प्रतिभावान छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नप उपाध्यक्ष भगवत सिंह ठाकुर |
Monday, 6 May 2019
पानी के टैंकर के ड्रायवर और हेल्पर की करंट लगने से दो की मौत, अभी अभी घटित हुआ हादसा
निज संवाददाता रेहटी
रोड बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले और टैंकर से बनाई गई सीसी सडक़ पर टैंकर के ड्रायवर और हैल्पर
11 केवी तार की चपेट में आने से ड्रायवरों और हैल्पर की मौत हो गई है। हादसा सोमवार शाम 6:30 बजे का है। ड्रायवर और हैल्पर ग्राम इटावा से नांदियाखेड़ा तक बनने वाली सीसी सडक़ गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में पानी का टैंकर से तराई करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बिजली के झूलते तार हादसे का कारण बने हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के झूलते तारों ने दो युवकों की जान ले ली है। बताया जाता है कि गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में ड्रायवर और हेल्पर का काम करने वाले पूनम सिंह पिता विजय सिंह ग्राम नांदियाखेड़ा उम्र 20 वर्ष और सुरेश उम्र 24 वर्ष निवासी भोपाल बन रही निर्माणाधीन इटावा से नांदियाखेड़ा तक सीसी सडक़ पर टैंकर से सिंचाई कर रहे थे। तभी टैंकर का खुला ढक्कन 11 केवी से टकरा गया। देखते ही देखते ड्रायवर और हेल्पर करंट की चपेट में आ गया। और उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनो की मौत स्पाट पर ही हो चुकी थी। बिजली के झूलते तार 2 लोगों की मौत का कारण बन गए हैं। ऐसे में बिजली विभाग अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार कर रहा है। बिजली विभाग रेहटी के जूनियर इंजीनियर एमडी उईके का कहना है कि तार जितनी ऊंचाई पर होना चाहिए उतनी ऊंचाई पर ही है। लेकिन सीसी रोड ऊंचाई होने से और ट्रक की ऊंचाई भी ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है। अगर पानी के टैंकर का ढक्कन नही खुला होता तो पानी का टैंकर 11 केवी की चपेट में नही आता।
Wednesday, 1 May 2019
एक ही दुकान में 2 बार चोरी का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
निज संवाददाता रेहटी
एक ही दुकान में 8 अप्रैल और 28 अप्रैल को चोरी होने के बाद यह पुलिस के लिए एक ही दुकान में दो बार चोरी होना वह भी 20 दिन के अंतराल में पुलिस के लिए चुनौति बन गई थी। दूसरी बार चोरी होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमें 3 आरोपी दादोराम कांवले पोपलिया जिला बैतूल उम्र 18 वर्ष, शिवकुमार गोंड ग्राम पोपलिया जिला बैतूल 21 वर्ष, अमर लाल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। नगर के बिंध्येश्वर मोबाईल सेंटर को दो बार निशाना बनाया था। इस एक ही दुकान में 2 बार की चोरी को लेकर पुलिस अधिक्षक एसएस चौहान सीहोर के निर्देशन में एडीशनल एसपी समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी बुदनी शंकर पटेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें टीआई रवींद्र यादव एसआई प्रभात गोड़, राजेश यादव, मनोज यादव, विपिन जाट, नरेश की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जहां एक आरोपी के दोनो बाहों पर टेटू गुदा होने से पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच गई। रेहटी थाने में बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में एसडीओपी शंकर पटेल, टीआई रवींद्र यादव ने बताया कि पुलिस के लिए चोरों तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती थी। 8 अप्रैल की चोरी के मामले में संदिग्द चोर जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि कोई आदिवासी या निम्न स्तर का चोर है। जहां पुलिस ने कईं जगह डेरों पर छापामार कार्रवाई की। जहां सफलता नही मिलने से दूसरे बार चोरी होने के बाद इस चोरी में एक चोर की बाहों पर टेटू गुदा हुआ था। जहां रेहटी के समस्त किरायेदारों पर पुलिस की नजर थी। चौपड़ा कॉलोनी स्थित गोविंद दुवे के मकान में तीनो चोर किराए से रह रहे थे। जैसे ही आरोपी की तलाश में पुलिस पहुंची तो एक आरोपी शिवकुमार गोड़ ३ मंजिल बिल्डिंग से नीचे कूद गया। जहां पुलिस का शक पूरी तरह पक्का हो चुका था। जिसके मकान में किराये से वे रह रहे थे। वहां छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को 23 मोबाईल, एक एलईडी मिली। जहां तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि अन्य चोरी की वारदात इन्होने कहां कहां की है। आरोपियों ने 6 मोबाईल बेचने की बात भी स्वीकार की है। अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि वे लोग कौन हैं जिन्होने मोबाईल खरीदे हैं। वहीं किराए के मकान में रखने वाले मकान मालिक से भी पूछताछ की जाएगी, कि थाने में बिना सूचना के किराये दार क्यों रखते हैं।
Monday, 29 April 2019
रेहटी में 20 दिन में एक ही दुकान में 2 बार चोरी, लाखों का सामान लेकर चौर चंपत हुए-
नगर के मुख्य मार्ग जहां पूरी रात यह सडक़ रोशनी से जगमगाती रहती है। वहींं 24 घंटे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रहती है। 20 दिन पहले इस मार्ग पर स्थित विंध्येश्वर मोबाईल सेंटर पर चोरों ने पीछे से छेद कर दरबाजा खोलकर दुकान में रखे 16 मोबाईल, 40 हजार रुपए नकदी ले उड़े थे। जिसमें दुकानदार को करीब ढाई से 3 लाख रुपए की चपत लगी थी। घटना 7 अप्रैल की है। ठीक से 20 दिन में नही निकल पाए थे, उसके बाद बीती रात इसी दुकान को चोरों ने फिर से अपना निशाना बनाया है। पहले वाले चोर पकडऩे के पहले ही दूसरी बार दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जो पुलिस के लिए शर्मनाक सावित हो रहा है। पहले चोरी के चोरों को ३ से ४ दिन में पकडऩे वाली रेहटी पुलिस उन चोरों को तो पकडऩे में नाकाम रही उससे बाद एक ही दुकान में फिर से चोरी होना पुलिस की लापरवाही और उदासीनता उजागर कर रही है। ७ अप्रैल को हुई चोरी के मामले में रेहटी पुलिस दम भरती रही कि सीसीटीवी कैमरे में चोर आ चुके हैं और ३-४ दिन में पुलिस गिरफ्त में होंगे। एक ही दुकान में एक माह में २ बार चोरी होना पुलिस की निष्क्रियता के साथ चोरी के मामले को पुलिस गंभीरता से नही ले रही है। बिंध्येश्वर मोबाईल सेंटर के प्रोपराईटर रामकृष्ण यादव ने बताया कि जो पहले चोरी हुई थी, ठीक उसी तरह बीती रात भी चोरी हुई है। जहां चोर ने दुकान में रखी एलसीडी, मोबाईल और नकदी ले उड़े। पहले चोरी होना और चोर पकड़ के बाहर हो जाने से दूसरी बार चोरी हो जाने पर दुकान के प्रोपराईटर काफी आक्रोश में आ गए और उन्होने एसडीओपी बुदनी और एसपी सीहोर को दूरभाष पर जानकारी देकर चोरी पकडऩे की अपील कर दी। अब देखना यह है कि एक ही दुकान में दो बार चोरी होना और चोर पुलिस की गिरफ्त में कब होंगे अभी यह कहना मुश्किल है।
एक ही दुकान में 20 दिन के अंतरात से दो बार चोरी हुई है। पूरी टीम इसी काम में लगी हुई है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
एक ही दुकान में 20 दिन के अंतरात से दो बार चोरी हुई है। पूरी टीम इसी काम में लगी हुई है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रवींद्र यादव, टीआई थाना रेहटी
Sunday, 14 April 2019
आग की घटना से किसान का 5 लाख का नुकसान, गहरे सदमे से किसान के पिता की अटेक आने से मौत पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की
निज संवाददाता रेहटी
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नरवाई में आगजनी की घटना अभी भी थमने का नाम नही ले रही है। जिससे कईं जगह भारी नुकसान हो रहा है। इन आगजनी की घटनाओं के बाद भी किसान अभी भी सबक नही ले पा रहा है। अभी तक तो अन्न की हानि होना सुना था लेकिन रेहटी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सदमे किसान के पिता की अटेक आने से मौत हो गई। क्योंकि नरवाई में साइड वालों ने आग लगाने से किसान का ५ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जहां पुलिस ने 3 लोगों को पर मामला दर्ज कर कारवाई तेज कर दी है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। किसान के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस स्टैंड पर पान की दुकान करने वाले किसान अर्जुन ङ्क्षसह चौहान ने अपनी फसल निकालकर रेहटी के समीप खेत पर ही बने मकान में करीब 150 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। वहीं पूरे गृहस्थी के सामान के साथ कृषि यंत्र विद्युत मोटर, पाईप सहित अन्य कृषि के सामान रखे हुए थे। जहां साईड वाले किसानों ने नरवाई में आग लगाने से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। और मकान में रखे 150 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गए। वहीं गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र भी जल गए। जहां अनुमानित किसान अर्जुन सिंह चौहान का 4 से 5 लाख रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। दिन में जहां आग की घटना होने पर अर्जुन सिंह ने थाने पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ नरवाई में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया। इधर किसान अपने हुए नुकसान से उभर नही पाया था, शनिवार रात्रि 8 बजे उसके पिता घांसीराम को पता चला कि उनके पूरे गेहूं, गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र तथा एक गाय का बछड़ा भी जलकर मर गया है तथा मकान भी जल चुका है इतना सुनते ही घांसीराम गहरे सदमें में आ गए, सुनकर वह नीचे गिर गए। जिससे उनकी अटेक से मौत हो गई। बड़ती आगजनी की घटनाओं से अब जनहानि होना भी आम बात हो चुकी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नरवाई में आग लगाने वाले 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आज आंवलीघाट में एक युवक डूब गया है, मैं अभी आंवलीघाट में हूं, रेहटी थाने पहुंचकर नरवाई में आग लगाने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
रवींद्र यादव, टीआई रेहटी
प्राकृतिक तौर पर अगर आग लगती तो उसमें शासन की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिन्होने नरवाई में आग लगाने के बाद अपने मकान को चपेट में ले लिया। इसलिए इसमें मुआवजे का प्रावधान नही है। अगर किसान के पिता की मौत आग की घटना से सदमें में हुई है तो इसमें कोई प्रावधान होगा तो उसमें मदद की जाएगी।
महेंद्र प्रताप तहसीलदार रेहटी
विशाल ने नर्मदा नदी के गहरे पानी में छल्लांग लगाई तो वह वापस ही नही आया गौताखोरों की मदद से विशाल को निकालने का प्रयास किया जा रहा है
निज संवाददाता रेहटी
क्षेत्र के प्रसिद्ध घाट आंवलीघाट पर एक डिवटिया का युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। घटना रविवार दोपहर 1:30 बजे की है। जहां डूबने के बाद 4 घटे बाद भी युवक का कहीं पता नही चल सका है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीआई रेहटी रवींद्र यादव अपने अमले के साथ आंवलीघाट पहुंचे और उन्होने गौताखोरों को ढूंडने के लिए लगाया। जहां समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का पता नही चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिवटिया निवासी विशाल पिता विदीश मालवीय उम्र 19 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ दर्शन के लिए सलकनपुर आया था। वहां से नहाने के लिए आंवलीघाट पहुंचे के बाद विशाल ने गहरे पानी में छल्लांग लगा दी। जैसे ही उसने छल्लांग लगाई वह पानी के अंदर से बाहर ही नही आ पाया। उनके साथ आए परिजन परेशान हो गए। उन्होने पुलिस को सूचना दी, जहां टीआई रेहटी मौके पर पहुंचे। और गौताखोर की मदद से विशाल का पता लगाया जा रहा था। लेकिन समाचार लिखे जाने तक विशाल का पता नही चल सका है।
Sunday, 7 April 2019
यहां क्लिक कर जानिए पीपीटी से संबंधित पूरी जानकारी
क्या होता है पीपीटी
कैसा रहेगा पीपीटी का पेटर्न
10वीं के बाद इस इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उन्हें पीपीटी का एक्साम क्लियर करना होगा। यह प्रश्न गणित 50, साईंस 100 से रिलेटिव होंगे। कुल 150 नंबर का पैपर रहेगा। अधिकतर प्रश्र 10वीं बेस्ड होंगे। पीपीटी एक्साम में मेथ से रिलेटिव कठिनाई भरे प्रश्नों को समझने के लिए नगर के जीनियस इन्सटीट्यूट से कॉलिंग 7898515733 द्वारा संपर्क कर सकते हैं। प्रश्रों का समाधान केवल कॉलिंग द्वारा ही किया जाएगा।
कैसे करें तैयारी
पीपीटी एक्साम की तैयारी करने के लिए 10वीं तक के कोर्सेस से फिजिक्स, केमेस्ट्रि, गणित की तैयारी करें। इसके लिए इनके बेसिक कान्सेप्ट को समझें। साथ ही पेपर कैसा आता है इसके लिए पीपीटी एक्साम की बुक मार्केट में उपलब्ध है वह खरीदकर आप उन ओल्ड सेट पेपरों की तैयारी भी कर सकते हैं। इससे आपको अनुमान लग जाएगा कि पीपीटी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं।
कब है फार्म भरने की अंतिम तिथि
विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अंतिम तिथि का वेट ना करें। क्योंकि अंतिम अवसर पर सर्वर प्राब्लम की समस्या आ सकती है। पीपीटी फार्म भरने की दिनांक 2 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक है।
फार्म भरने में क्या क्या लगेगा
फार्म भरने के लिए कक्षा 8वीं या 9वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी, फोटो जो कि 3 माह से अधिक पुरानी न हो, जाति प्रमाण पत्र (केस्ट सर्टिफिकेट), आधार कार्ड आवश्यक है। फीस का चार्ज 270 है लेकिन इसमें व्यापम में आपकी प्रोफाईल भी बनेगी इसके लिए इसका चार्ज लोकल पोर्टल के अनुसार 350 तक हो सकता है।
कब होगी परीक्षा
पीपीटी का एक्साम 9 मई 2019 को आपके द्वारा चयनित सेंटरों के अनुसार होगा। आप फार्म फिल करते समय परीक्षा सेंटरों का चुनाव इन शहरों के रूप में कर सकते हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि। यह हमने आसान भाषा में आपको पीपीटी एक्साम के बारे में बताया है। इसके लिए व्यापम ने भी समझने के लिए एक पीडीएफ फाईल अपलोड की है। पीडीएफ फाईल डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
PPT INFORMATION LINK CLICK HERE
Thursday, 28 March 2019
3 माह में 300 गायों की मौत प्रशासन मौन भूख से प्रतिदिन 3 से 4 गायें दम तोड़ रही हैं
मृत गाय को खुले में फेंका जा रहा है कभी भी नगर में फैल सकती है बीमारी
निज संवाददाता रेहटी
गलियों और सडक़ों में घूम रहीं अवारा मवेशियों की लगातार ३ माह से मौते हो रही हैं। अभी तक 300 से अधिक गायों की मौते हो चुकी हैं। यह मौते गाये भूखी मरने से हो रही हैं। और भूखी मरने पर सैकड़ो की संख्या में गायें पॉलीथीन, पुष्ठे, कागज खा रही हैं जिससे प्रतिदिन 3-4 गायेंं मौत के गाल में समा रही हैं। गंदगी भी सबके जीवन पर अभिशाप सावित हो रही है। इन गायों की मौत का आंकड़ा तीन माह बाद भी थमा नही है। इस क्षेत्र में एक भी गौशाला नही होने से गायों की दुर्दशा सबसे बेकार सावित हो रही है। ऐसे में कोई भी सरकार गायों के प्रति गंभीर कदम नही उठा पा रही हैं। फलस्वरूप गायें रोज ही दम तोड़ रही हैं। रोज रोज मरने वाली गायों का जिम्मेदार कौन है यह शासन प्रशासन भी नही बता पा रहा है।
3 माह में 300 गायों की मौत
नगर में अवारा विचरण कर रही गायों की अभी तक 3 माह में 300 से अधिक मौत हो चुकी है। जिसका मुख्य कारण है गायों का भूखी मरना या पॉलीथीन खा लेना है। ऐसे में कोई भी समाज सेवा करने वाले या समाज संगठक गायों की रक्षा के लिए आगे नही आ पा रहे हैं। एक तरफ तो हिंदू धर्म में गौ माता की रक्षा करने का संकल्प दोहराया जाता है कि गाय हमारी माता है और हम सब रोज रोज मूकदर्शक बनकर इनकी मौत का तमाशा देख रहे हैं।
गायों की मौत के बाद खुले में फेंक दिया जाता है
प्रतिदिन गाय मरने के बाद नगर परिषद का सफाई अमला गायों को खुले में फेक जाते हैं। जिस कारण नगर में महामारी फैलने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। जबकि गायों को गढ्डा खोदकर उन्हें जमीन दफनाना चाहिए। कोलार कॉलोनी , गोंडीगुराडिय़ा, चकल्दी मार्ग पर भी गायों को फेंककर यहां उनकी हड्डीयां आसानी से देखी जा सकती हैं।
नगर परिषद को चाहिए गाय मरने के बाद उसे दफनाए
गायों की दुर्दशा और रोज मर रहीं गायों पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। सरकार भी कहती है कि हम जगह जगह गौशाला खोलकर गायोंं की रक्षा करेंगे। लेकिन एक भी गौशाला नही होने से गायों की दुर्दशा इतनी खराब है कि इस बात को लेकर उठता बड़ा सवाल का समाधान आगे भी नही दिखाई दे रहा है। वहीं नगर परिषद जो गायों की मौत होने पर खुले में फेंका जाता है उसके स्थान पर गायों को गढ्डा खोदकर उसे दफनाया जाए ताकी किसी प्रकार की बीमारियां नगर में फैल न सके।
पशुपालकों पर कोई कार्रवाई नही
जितनी भी गायें मर रही हैं वह देशी नस्ल की गायेंं है। जो लागत से दूध कम देेने की स्थिति में पशुपालक उन्हें अवारा सड़क़ो पर छोड़ दिया जाता है। जहां नगर परिषद को चाहिए कि जो पशुपालक गायों को सडक़ो पर छोड़ देता है उसके खिलाफ कार्रवाई हो। ताकी असमय गायों की मौत का सिलसिला थम सके। गायों को दफनाने के लिए टेंसिंग ग्राउंड में गढ्डे खोदे गए हैं। गायों को वहां दफनाया जा रहा है। इसके बाद भी गाय मरने के बाद इधर उधर फेंकी जाती है तो उन्हें बंद करवाकर गढ्डों में दफनाया जाएगा।
शैलेंद्र सिन्हा, सीएमओ नगर परिषद रेहटी
Tuesday, 19 March 2019
किसान विरोधी बनी कांग्रेस सरकार 4 माह बाद भी नही आया किसानों का धान का पैसा
निज संवाददाता बायां/रेहटी
अन्नदाता की परेशानी न तो शासन सुनने को तैयार है। ना ही विपणन संघ के अधिकारी। ग्राम बायंा सेवा सहकारी समिति में 4 माह पहले करीब 2300 क्विंटल समर्थन मूल्य पर तुली धान का भुगतान 4 माह बाद भी नही हो पाया है। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसान भुगतान को लेकर मंगलवार को आक्रोश में आ गए। और भुगतान की मांग को लेकर उन्होने सेवा सहकारी समिति बायां में ताला डाल दिया। और कहा कि जब तक हमारा भुगतान नही होगा हम ताला नही खोलने देंगे। इसके बाद प्रशासन से एसडीएम बुदनी, तहसीलदार रेहटी और पुलिस बायां पहुंची। और किसानों को समझाईस के बाद संस्था का ताला खोला गया। विपणन संघ की घोर लापरवाही के कारण 18 किसानों को 40 लाख रूपया 4 माह में भी नही मिलना जो विपणन संघ की उदासीनता उजागर कर रहा है।
विपणन संघ किसानों के भुगतान को लेकर बहाने पर बहाने बना रहा है
जनवरी माह में जब किसानों की धान की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही थी। उस समय सेवा सहकारी संस्था बायां ने एफएक्यू धान खरीदकर विपणन संघ को सुपुर्दगी में दी। और विपणन संघ ने उसे गौदाम में रखी। तभी से विपणन संघ के अधिकारी बहाने पर बहाने बना रहे हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अब उन्होने नया बहाना यह ले लिया कि संस्था बायां में एपीओ बंद होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। ४ माह से लगातार झूठ बोलने वाले विपणन संघ के अधिकारियों पर कार्रवाई होना लाजमी है अब देखना यह है कि प्रशासन इन अधिकारियों पर कार्रवाई करता है कि नही।
संस्था बायां ने समय समय पर अवगत कराया विपणन संघ को
संस्था बायां के सचिव दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि विपणन संघ के अधिकारी कोरा झूठ बोल रहे हैं। उन्हें एपीओ वन के बारे में एक माह पहले ही सूचित कर दिया गया था। वहीं सभी किसानों के खातों को पुन: जांच कर बापस भेजा गया था। विपणन संघ की लापरवाही उजागर होने पर अब यह संस्था पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। जबकि एपीओ हमारा बंद है। इसकी जानकारी उन्हे पहले से ही है। इसके बाद भी किसानों का भुगतान उनके खाते में नही आना विपणन संघ अपनी जिम्मेदारी से मुहं मोड़ रहा है।
किसान कर रहे हैं संस्था को परेशान
किसानों का 4 माह बाद भी धान का भुगतान नही आना जो विपणन संघ के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता तो उजागर होती है। वहीं किसान रोज-रोज संस्था में आकर संस्था के सचिव और कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में संस्था का स्टाफ काफी परेशान नजर आ रहा है। वहीं किसान अमर सिंह पिता स्वरूप सिंह ग्राम बायां ने बताया कि मेरे द्वारा 160 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर संस्था बायंा में तौली गई थी। जिसका भुगतान 2 लाख 80 हजार रूपए अभी तक मेरे खाते में नही आया। किसान कुबेर सिंह पिता रामनारायसण ग्राम बायां ने बताया कि मेरे द्वारा 380 क्विंटल धान तुलाई गई थी। जिसका भुगतान 6 लाख 70 हजार रूपए मेरे खाते में नही आया है जो 14 जनवरी को तौली गई थी। ग्राम जहाजपुरा के किसान विशाल पिता रेवाशंकर ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में तुलाई गई थी। जिसका भुगतान 85 हजार रूपए अभी तक नही आ सका है। संस्था बायां में 18 से अधिक किसान है जिनका 40 लाख से अधिक का भुगतान अभी तक नही हो सका है। संस्था बायां द्वारा सही धान की तुलाई कर विपणन संघ को सुपुर्दगी में दी गई है। और 4 माह से अभी तक किसानों का भुगतान अटका हुआ है। किसान हमें रोज परेशान करते हैं। जिससे हम दुखी हैं।
दिलीप सिंह राजपूत, सचिव संस्था बायां
बायां संस्था से एपीओ अभी बंद है। उसी काम से हम लोग आज भोपाल आए हैं। जैसे ही एपीओ खुलता है किसानों का भुगतान उसी दिन हो जाएगा।
एके जैन, डीएमओ विपणन संघ सीहोर
रेहटी सेवा सहकारी संस्था बायां में ताला लगाते हुए किसान
Saturday, 16 March 2019
युवति की अगले माह होना था शादी, डंपर ने टक्कर मारी युवती की मौत डंपर एक दिन में छूटा
निज संवाददाता रेहटी
उसे नही मालूम था कि रिश्तेदार के यहां शादी पर दुल्हे को मेहंदी लगाने के पहले ही रास्ते में दुर्घटना हो जाएगी। और उसकी तीन दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो जाएगी। ऐसा ही वाक्या रेहटी मालीबायां निवासी छीतर सिंह चौहान की 22 वर्षीय पुत्री कु ज्योति चौहान ग्राम ककरदा में अपने रिश्तेदार के यहां अपने जीजाजी के साथ बाईक पर बैठकर दूल्हे को मेहंदी लगाने जा रही थी। तभी अंधी रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने शादी वाले घर पहुंचने के पहले ही बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार रामचरण को हल्की फुल्की चोंटे आईं। लेकिन ज्योति चौहान को पेट में तथा शरीर में और कई जगह चोंटे आने से रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। तीन दिन उपचार के बाद और गहरी चोंटें होने से ज्योति ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ज्योति की शादी अगले माह 10 अप्रैल को होने वाली थी। एक युवा पुत्री के चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। और जिस डंपर ने ज्योति को टक्कर मारी, वह एक दिन में ही थाने से छूट गया। क्षेत्र में अंधी गति से चलने वाले डंपरों की बाड़ आ गई है। और ये लोगों की जान पर बन आते हैं। इससे पहले भी डंपरों की अंधी र$फ्तार के कारण कई लोगों की ये डंपर जान ले चुके हैं। लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई न करते हुए अगर किसी की जान भी ले ले तो एक दिन में डंपर भी छोड़ देती है।
Thursday, 7 March 2019
सलकनपुर की दुकानो में लगी आग, इतनी दुकाने जलकर खाक, इनको मिलेगा मुआवजा
निज संवाददाता रेहटी
सलकनपुर मंदिर के पास वाहन मार्ग पर लगी प्रसादी की दुकानों में बीती रात आग लगने से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग ने करीब 12 दुकानेां को चपेट में ले लिया है। यह पहला मौका नही है जहां सलकनपुर मंदिर के पास लगी दुकानोंं में आग लगी है। यहां हर वर्ष शार्ट सर्किट के कारण आग की घटनाएं होती रहती हैं। जिसका स्थायी हल निकलना जरूरी हो गया है। पिछले साल भी सीड़ी मार्ग पर आग से १८ दुकानें राख हो गई थी।
क्यों लगती है आग
सीड़ी मार्ग और वाहन पहुंच मार्ग के दोनो ओर प्रसादी और अन्य सामानों की दुकाने लगी रहती हैं। यहां अब दुकान करने वाले व्यापारी अपनी दुकानों के पीछे कचरे के ढेर लगा लेते हैं। और शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग भबक उठती है। वहीं कई दुकानदार इन्हीं दुकानों में खाना भी बनाते हैं। जिसमें गैस की टंकियां भी रखी रहती हैं बीती रात आग लगने के बाद एक गैस की टंकी में बिष्फोट हुआ है। वहीं दुकानो में फ्रिज कूलर, टीवी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गए।
किन-किन व्यापारियों की दुकानो में लगी आग
राजू सोनी, छोटेराम सोनी, अनिल मालवीय, जगदीश मालवीय, सजन सिंह, देवबगस, शिवनारायण लौवंशी, महेश लौवंशी, राकेश प्रजापति, भुजबल प्रजापति, सुनील मालवीय, जगदीश मालवीय, तोताराम, लखनलाल, मुनीम, उर्मिला बाई, सज्जन भिलाला, रमेश भिलाला, पप्पू सेन, अंमित मेहरा, महेश मेहरा, जगनलाल, चंदर सिंह शामिल है। वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर नही है पानी की व्यवस्था
वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर ही हर वर्ष आग की घटनाएं होती है। लेकिन यहां कोई पानी की व्यवस्था नही होने से आग बेकाबू हो जाती है। और यही बजह है कि एक के बाद एक दुकाने जलकर राख हो जाती हैं।
२ दमकल से पाया आग पर काबू
सलकनपुर मंदिर के पास प्रसादी की दुकानों में आग लगने के बाद एसडीएम बुदनी शैलेंद्र हितोनिया, तहसीलदार रेहटी महेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले रेहटी की दमकल पहुंचाकर आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी दमकल बुदनी से बुलवाई गई। इन दमकलो को पहुंचने में और पहाड़ी रास्ता होने से धीरे धीरे ही घटना स्थल पर पहुंच सकी है। जिसके कारण आग पर देर से काबू पाया गया।
पीडि़त लोगों को मिलेगा मुआवजा
आगजनी की घटना के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर आग की घटना की जानकारी ली। और पीडि़तों की लिस्ट बनाई। जहां तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि १२ लोगों को दुकाने आग से जली है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। जिन जिन दुकानदारों का आग से नुकसान हुआ है। उसके नुकसान के अनुसार शासन से मिलने वाला मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा।
महेंद्र प्रताप तहसीलदार रेहटी
Saturday, 2 March 2019
अब सीसीटीवी कैमरे रखेंंगे नगर रेहटी की हर गतिविधि पर नजर
निज संवाददाता रेहटी
नगर परिषद ने नगर में ७ लाख की लागत से लगाए गए ५ मुय स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अब नगर की निगरानी करेंगे। यह सीसीटीवी कैमरे मुय चौराहों पर लगाए गए हैं। जहां २४ घंटे यह कैमरे चलकर सारी गतिविधियां रिकार्ड कर रहे हैं। नगर को किसी की नजर न लगे। ये सभी इन कैमरों में कैद हो सकेगा।
कहां कहां लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
नगर परिषद ने जो ५ मुय जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं उससे पूरा नगर कैमरे की कैद में हो गया है। जिसमें सबसे पहले नवीन बस स्टैंड पर एक कैमरा स्थापित किया है। जो यहां की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। और जो न्यू बस स्टैंड पर होने वाले आपराधिक मामले भी इसमें कैद हो सकेंगे। दूसरा कैमरा नयागांव जोड़ पर लगाया है जो गल्र्स स्कूल पास में होने से छात्राओं के साथ कोई छेड़छाड़ तो नही हो रही है उसकी भी निगरानी इन कैमरो द्वारा हो सकेगी। तीसरा केमरा पुरानी बस स्टैंड पर लगाया है जो सबसे व्यस्तम जगह होने से हर चीज पर नजर रखी जाएगी। और यहां होने वाले अच्छे बुरे काम भी कैमरे की कैद में हो सकेंगे। चौथा कैमरा शासकीय अस्पताल के सामने लगाया गया है। ताकी यहां आने वाले गंभीर मरीजों और अन्य सुविधाओं को देखने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। ५वां कैमरा तीन रस्ता तिराहा कृषि उपज मंडी के पास लगाया गया है यहां पास में ही दो बैंक होने से बैंक को भी लाभ मिलेगा। वहीं यह कैमरा तीनो मार्गों को कैद करके यहां होने वाली गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। वहीं एक कैमरा गांधी चौक में भी लगाया गया है। जो बाजार की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा।
कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
७ लाख की लागत से लगे कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया जाएगा। जिसमें सभी कैमरो में जो आपराधिक गतिविधियां होती है उन्हें पुलिस आसानी से देखकर उस अपराधी तक पहुंच सकती है। दूसरा कंट्रोल रूम नगर परिषद में भी स्थापित किया जाएगा।
दुर्घटनाओं और अपराधियों पर लगेगा विराम
नगर में सीसीटीवी कैमरे लगने से जो दुर्घटनाग्रस्त वाहन होते हैं और वह घायलों को छोडक़र भाग जाते हैं ऐसे वाहनों को पकडऩे में आसानी होगी। वहीं रात्रि में मुय बाजारों में चोर चोरी करते हैं तो वह भी इन कैमरो में कैद हो सकेंगे। और पुलिस इन चोरों तक आसानी से पहुंच सकेगी। इसके साथ ही कैमरे लगने से कई अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा।
क्या कहना है नागरिकों का
नगर के नारायण चौहान, अंकित चौहान, शुभम ठाकुर का कहना है कि सुरक्षा अपराध और दुर्घटना देखने के लिए यह कैमरे नगर को सुरक्षित रखेंगे। वहीं नगर में होने वाले अपराधों को भी पुलिस आसानी से अपराधी तक पहुंच सकेंगी। सीसीटीवी कैमरे नगर में हित में है।
पुलिस को मिलेगी ज्यादा मदद
कमीश्नर की पहल पर नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे नगर में लगाए हैं। जिससे पुलिस को ज्यादा मदद मिलेगी। और कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही कहां क्या हो रहा है इन कैमरों में तत्काल देखा जा सकता है। और पुलिस के लिए यह कैमरे काफी मददगार सावित होंगे।बैठक के दौरान कमीश्नर साहब ने निर्देश दिए थे कि रेहटी में भी सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जो स्थापित कराए गए हैं इससे दुर्घटनाओं अपराधों पर अंकुश लगने के साथ नगर को सुरक्षा प्रदान होगी।
आरडी शर्मा, सीएमओ नगर परिषद रेहटी
Thursday, 28 February 2019
रेहटी में लगे गंदगी के अंबार, सूचना बोर्ड के साईड में लग रहे हैं कचरों के ढेर पिछले वर्ष नगर स्वच्छता में दूसरे स्थान पर रहा था
नगर परिषद ने स्वच्छता को गंभीरता से नही लिया तो स्वच्छता का ग्राफ नीचे पहुंचेेगा
निज संवाददाता रेहटी
एक तरफ तो नगर परिषद स्वच्छता में जिले में प्रथम आने के लिए प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर जहां कचरा फेंकने के सांकेतिक बोर्ड लगे हैं और उस पर लिखा है कि सार्वजनिक जगह पर कचरा फेंका गया तो जुर्मान किया जाएगा। लेकिन नगर में जहां कचरा नही फेंकने का बोर्ड लगा है उसके साईड में कचरे के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि २०१८ में नगर परिषद रेहटी जिले में दूसरे स्थान पर रहकर स्वच्छता का खिताब जीता था। लेकिन पिछले वर्ष जो साफ सफाई होती थी वह इस वर्ष देखने को नही मिल रही है। ऐसा न हो कि २ नंबर पर स्वच्छता में रहने वाली नगर परिषद अब स्वच्छता में नीचे आ जाए। बालिका छात्रावास के सामने लगा नगर परिषद का सांकेतिक बोर्ड और उसी के साईड में कचरे के ढेर इस बात को सिद्ध करते हैं कि इस वर्ष नगर परिषद स्वच्छता को गंभीरता से नही ले रही है।
15 बार्डों में नियमित नही हो पा रही है साफ सफाई
नगर परिषद के पास एक बड़ा सफाई अमला है। जिसमें 30 से 35 सफाई कर्मचारी इस अभियान को मूर्तरूप देने के लिए लगे हुए हैं। लेकिन 15 बार्डों में प्रतिदिन और नियमित साफ सफाई नही होने से बार्डवासी परेशान रहते हैं। बार्ड 15 के नागरिक मंगल आजाद ने बताया कि माह में एक या दो बार ही नालियों की सफाई हो रही है नालियां चौक हो रही हैं और ऊपर से गंदा पानी बह रहा है। बार्ड 15 के चुन्नीलाल पाटनी ने बताया कि साफ-सफाई के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है नालियां हमेशा ही गंदे पानी से भरी रहती है जहां बार्डवासियों का रहना दुस्वार हो रहा है।
रात्रिकालीन सफाई में आई कमी
२०१८ में रात्रिकालीन सफाई प्रतिदिन नियमित हो रही थी। इसलिए नगर परिषद को जिले में दूसरा स्थान मिला था। लेकिन इस वर्ष रात्रिकालीन सफाई तो शुरू की। लेकिन पूरी गंभीरता से साफ सफाई के मामले को लेकर और रेहटी को स्वच्छता में नंबर १ लाने के लिए जो कवायत करना चाहिए उसमें भारी कमियां देखी जा रही है। ऐसे में कैसे बनेगा स्वच्छता में रेहटी नंबर वन।
चौराहों पर लगना चाहिए बड़े डस्टविन
नगर परिषद ने नगर को स्वच्छता में एक नंबर बनाने के लिए नगर के चौराहों पर डस्टबिन तो रखे हैं लेकिन वे डस्टबिन इतने छोटे हैं कि वह भरा जाते हैं और उस पर डाला कृूड़ा करकट नीचे गिरने से इन्हें आवारा गाय खाकर मौत के मुहं में समा रही है, क्योंकि इन कूड़ा करकट में पॉलीथीन भी होती है। और पॉलीथीन गायें भी खां रही है जिससे उनकी रोज मौत हो रही है। सुझाव
नगर परिषद को स्वच्छता में अगर नगर को पहले स्थान पर लाना है तो साफ सफाई को गंभीरता से लेना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान और सीएमओ आरडी शर्मा सहित स्टाफ की भी बनती है। लेकिन बीते वर्ष पूरी परिषद ने साफ सफाई को इतना गंभीरता से लिया था कि जिले में दूसरा स्थान मिल सका था। लेकिन अभी भी समय है की पूरी परिषद स्वच्छता को अभी भी गंभीरता से ले और परिषद अपनी निगरानी में साफ-सफाई पर ध्यान दें तो नगर को स्वच्छता का पहला खिताब मिल सकता है। अन्यथा यही क्रम चलता तो 2 नंबर से नीचे भी जा सकता है।
जिन बार्डों में अगर नियमित सफाई नही हो रही है तो वहां की साफ सफाई को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। और नगर को स्वच्छता में पहले नंबर पर रखने के लिए कोई कमीं नही छोड़ी जाएगी।
आरडी शर्मा सीएमओ नगर परिषद रेहटी
Saturday, 16 February 2019
मोदी जी अब माफ करो, पाकिस्तान को साफ करो
निज संवाददाता रेहटी
मोदी जी अब माफ करो पाकिस्तान को साफ करो। पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवजोद सिद्धू मुर्दावाद जैसे विरोधी नारे शनिवार को पाकिस्तान का पुतला और नवजोत सिद्धू का पुतला जलाने के बाद विहिप बजरंग दल और नगर रेहटी के नागरिको ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कश्मीर के पुलवामा में अपनी कायरता दिखाते हुए भारत के 40 जवानों को शहीद होने पर पाकिस्तान को माफ नही करने को लेकर मोदी जी पाकिस्तान को साफ करो। जैसे नारे पूरे नगर में पाकिस्तान की अर्थी और नवजोत सिंह सिद्धू की अर्थी निकालकर लगाए जा रहे थे। इसके बाद पुरानी बस स्टैंड पर पाकिस्तान और नवजोत सिद्धू के पुतलो की लात घूसे मारकर अपना गुस्सा उतारा। और बस स्टैंड पर ही दोनो का पुतला दहन किया। वहीं शहीद हुए ४० जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। पाकिस्तान के प्रति युवाओं का गुस्सा देखने को मिल रहा था। जिसमें भारत अब पाकिस्तान को अब माफ नही करे और उसे साफ करने की बार बार बात की जा रही थी। अर्थी और पुतला दहन में प्रमुख रूप से बुद्दू चौहान, गजराज सिंह पटेल, जुगल किशोर पटेल, जुगल सिसोदिया, अनार सिंह चौहान, धर्मेदं्र चौहान, ओम आजाद, सोनू चौहान, राजेश राजपूत, पुरुषोत्तम यादव, प्रदीप माहेश्वरी, संतोष चौहान, रामकृष्ण यादव, गोपाल विश्वकर्मा, सुनील यादव, धर्मेंद्र कक्का, जेपी चौहान, कुलदीप ठाकुर, चंद्रशेखर बडकुड, मनोज चौहान, ललित चौहान, आनंद पायलेट , अंकित चौहान, भरत पटेल, गोलू यादव, नरेंद्र सिंह वर्मा, सागर सोनी, सजन चौहान, अनूप सिंह चौहान ककरदा बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल और नागरिको ने भाग लिया।
Thursday, 7 February 2019
नर्मदा नदी में अवैध रेत से भरी कश्ती डूबी, एक मजदूर डूबा, महिला सहित 4 को बचाया
निज संवाददाता रेहटी
रेहटी थाना क्षैत्र के नर्मदा तट ग्राम बाबरी घाट पर किश्ती में रेत भरकर और किश्ती पर 5 मजदूरों को बैैठाकर उस पार से इस पार लाना अवैध रेत का काम करने वालों को महंगा सावित हुआ है। जहां रेत से भरी किश्ती नर्मदा नदी बाबरी घाट के बीचोबीच डूब जाने से एक मजदूर डूब गया। वहीं एक महिला मजदूर सहित ४ लोगों को किसी तरह बचा लिया गया है। मामला गुरुवार दोपहर 3 बजे का है। मौके पर रेहटी पुलिस और नसरूल्लागंज एसडीओपी प्रकाश मिश्रा भी बाबरी घाट पहुंचे।
एसआई प्रभात गोड़ ने बताया कि बाबरी घाट पर शिवपुर की ओर से एक किश्ती रेत भरकर रेहटी थाना क्षेत्र के घाट बाबरी घाट की ओर आ रही थी। किश्ती में अधिक रेत भरी हुई थी और ऊपर से 5 मजदूरो को भी किश्ती पर बैठाया गया था। तभी ज्यादा बजन किश्ती में होने से किश्ती नर्मदा के बीचोबीच डूब गई। जिसमें किश्ती पर सवार मजदूर अमलाड़ा कलां थाना शिवपुर शकाराम पिता गुलाब सिंह उम्र 35 वर्ष नर्मदा नदी में डूब गया। और किश्ती पर सवार अमलाड़ा कला के ही मजदूर कोरकू समाज के धन्नू लाल पिता मुन्ना लाल सुनील पिता देवी सिंह, राजकुमार पिता मिश्रीलाल, अंगूरी बाई पत्नी महेश प्रसाद कोरकू को किसी तरह तैरकर बचा लिया है। बताया जाता है कि यह सभी मजदूर तैरना जानते थे, लेकिन जब कश्ती डूबी तो उस समय कश्ती पर सवार महिला मजदूर अंगूरी बाई डूबने लगी तब शकाराम अंगूरी बाई को बचाने के लिए मशक्कर कर रहा था, अंगूरी बाई और अन्य मजदूर तैरकर पार लग गए। लेकिन शकाराम नर्मदा नदी में डूब गया। जिसका शव देर शाम तक नही मिल सका है। वहीं मौके पर एसआई प्रभात गोड़, आरक्षक विपिन जाट, विजय यादव, बलराम सिटोलिया पहुंचे। जहां शकाराम को ढूंडने के लिए नर्मदा नदी पर जाल लगवाया गया है। वहीं सीहोर से गौताखोर को भी बुलवाया गया है।
100 मीटर तैरक
र पार लगे महिला सहित 4 मजदूरनर्मदा के बाबरी घाट की इस पार से उस पार की दूरी करीब 200 मीटर है। जहां नर्मदा नदी के बीचोबीच कश्ती के डूब जाने से महिला अंगूरी बाई सहित चारो मजदूर करीब 100 किमी तैरकर रेहटी थाने क्षेत्र के बाबरी घाट पर पार लगे। बाबरी घाट की गहराई करीब 60 फीट बताई जाती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)