निज संवाददाता रेहटी
उसे नही मालूम था कि रिश्तेदार के यहां शादी पर दुल्हे को मेहंदी लगाने के पहले ही रास्ते में दुर्घटना हो जाएगी। और उसकी तीन दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो जाएगी। ऐसा ही वाक्या रेहटी मालीबायां निवासी छीतर सिंह चौहान की 22 वर्षीय पुत्री कु ज्योति चौहान ग्राम ककरदा में अपने रिश्तेदार के यहां अपने जीजाजी के साथ बाईक पर बैठकर दूल्हे को मेहंदी लगाने जा रही थी। तभी अंधी रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने शादी वाले घर पहुंचने के पहले ही बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार रामचरण को हल्की फुल्की चोंटे आईं। लेकिन ज्योति चौहान को पेट में तथा शरीर में और कई जगह चोंटे आने से रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। तीन दिन उपचार के बाद और गहरी चोंटें होने से ज्योति ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ज्योति की शादी अगले माह 10 अप्रैल को होने वाली थी। एक युवा पुत्री के चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। और जिस डंपर ने ज्योति को टक्कर मारी, वह एक दिन में ही थाने से छूट गया। क्षेत्र में अंधी गति से चलने वाले डंपरों की बाड़ आ गई है। और ये लोगों की जान पर बन आते हैं। इससे पहले भी डंपरों की अंधी र$फ्तार के कारण कई लोगों की ये डंपर जान ले चुके हैं। लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई न करते हुए अगर किसी की जान भी ले ले तो एक दिन में डंपर भी छोड़ देती है।
No comments:
Post a Comment