Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 7 March 2019

सलकनपुर की दुकानो में लगी आग, इतनी दुकाने जलकर खाक, इनको मिलेगा मुआवजा


निज संवाददाता रेहटी
सलकनपुर मंदिर के पास वाहन मार्ग पर लगी प्रसादी की दुकानों में बीती रात आग लगने से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग ने करीब 12 दुकानेां को चपेट में ले लिया है। यह पहला मौका नही है जहां सलकनपुर मंदिर के पास लगी दुकानोंं में आग लगी है। यहां हर वर्ष शार्ट सर्किट के कारण आग की घटनाएं होती रहती हैं। जिसका स्थायी हल निकलना जरूरी हो गया है। पिछले साल भी सीड़ी मार्ग पर आग से १८ दुकानें राख हो गई थी। 
क्यों लगती है आग
सीड़ी मार्ग और वाहन पहुंच मार्ग के दोनो ओर प्रसादी और अन्य सामानों की दुकाने लगी रहती हैं। यहां अब दुकान करने वाले व्यापारी अपनी दुकानों के पीछे कचरे के ढेर लगा लेते हैं। और शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग भबक उठती है। वहीं कई दुकानदार इन्हीं दुकानों में खाना भी बनाते हैं। जिसमें गैस की टंकियां भी रखी रहती हैं बीती रात आग लगने के बाद एक गैस की टंकी में बिष्फोट हुआ है। वहीं दुकानो में फ्रिज कूलर, टीवी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गए। 
किन-किन व्यापारियों की दुकानो में लगी आग
राजू सोनी, छोटेराम सोनी, अनिल मालवीय, जगदीश मालवीय, सजन सिंह, देवबगस, शिवनारायण लौवंशी, महेश लौवंशी, राकेश प्रजापति, भुजबल प्रजापति, सुनील मालवीय, जगदीश मालवीय, तोताराम, लखनलाल, मुनीम, उर्मिला बाई, सज्जन भिलाला, रमेश भिलाला, पप्पू सेन, अंमित मेहरा, महेश मेहरा, जगनलाल, चंदर सिंह शामिल है। 
वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर नही है पानी की व्यवस्था
वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर ही हर वर्ष आग की घटनाएं होती है। लेकिन यहां कोई पानी की व्यवस्था नही होने से आग बेकाबू हो जाती है। और यही बजह है कि एक के बाद एक दुकाने जलकर राख हो जाती हैं।
२ दमकल से पाया आग पर काबू
 सलकनपुर मंदिर के पास प्रसादी की दुकानों में आग लगने  के बाद एसडीएम बुदनी शैलेंद्र हितोनिया, तहसीलदार रेहटी महेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले रेहटी की दमकल पहुंचाकर आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी दमकल बुदनी से बुलवाई गई। इन दमकलो को पहुंचने में और पहाड़ी रास्ता होने से धीरे धीरे ही घटना स्थल पर पहुंच सकी है। जिसके कारण आग पर देर से काबू पाया गया। 
पीडि़त लोगों को मिलेगा मुआवजा
आगजनी की घटना के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर आग की घटना की जानकारी ली। और पीडि़तों की लिस्ट बनाई। जहां तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि १२ लोगों को दुकाने आग से जली है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 

जिन जिन दुकानदारों का आग से नुकसान हुआ है। उसके नुकसान के अनुसार शासन से मिलने वाला मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा।
महेंद्र प्रताप तहसीलदार रेहटी

No comments:

Post a Comment