निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
8 दिसंबर को हेयर सेलून व्यवसायी की हुई हत्या पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी। जहां रेहटी पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर लिया है। सेलून व्यवसायी की हत्या में कई चौकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। रिश्तो को तार-तार करते हुए छोटे भाई ने ही बड़े भाई की 2 लाख रूपए की सुपारी देकर बड़े भाई को मौत के घाट उतरवा दिया। जिसका कारण था कि मृतक बड़े भाई के अवैध संबंध छोटे भाई की पत्नी से थे। जिसके चलते भाई ही भाई का हत्यारा निकला। जहां पुलिस को हत्या में शामिल धारदार दराता छुरा, मृतक का मोबाईल और एक बाईक मिले।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रेहटी थाने में प्रेस कान्फेंस में इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि 8 दिसंबर को रेहटी थाने के बोरदाखेड़ा के पास अज्ञात शव मिला था। जिसकी पहचान दिनेश पिता घांसीराम निवासी रेहटी उम्र 35 साल पटवा कॉलोनी के रूप में हुई थी। मृतक को धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई थी। इसके लिए एसडीओपी बुदनी महेंद्र मीणा और थाना प्रभारी रेहटी रजनीकांत दुवे को अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस अंधे कत्ल तक पहुंचने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। और पुलिस की शंका की सुई सलकनपुर निवासी एक युवा और उसके छोटे भाई पर आकर थम गई। जहां दोनो आरोपियो से कड़ी पूछताछ के बाद दोनो टूट गए और जो कहानी उभर कर आई वह दिल दहलाने वाली है। बताया जाता है कि मृतक दिनेश सेन के छोटे भाई अनिल सेन ने २ लाख रूपए की अपने ही सगे भाई की हत्या कराने की सुपारी सलकनपुर निवासी बलराम केवट को दी थी। जहां १० हजार रूपए एडवांस भी दे दिए गए थे। घटना वाले दिन बलराम केवट दिनेश सेन को अपनी बाईक से बिठाकर बोरदाखेड़ा नहर के पास ले गया। जहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे छोटे भाई अनिल सेन की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। जहां छोटे भाई ने दोनो को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तभी से छोटा भाई बड़े भाई का खून का प्यासा हो गया था। और अनिल ने ही पूरी कहानी को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी अनिल सेन, बलराम केवट को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां उन्हें जैल भेज दिया। इस अंधे कत्ल के पर्दाफाश में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में एसडीओपी बुदनी महेंद्र मीणा, थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, एसआई श्यामकुमार सूर्यवंशी, आरक्षक मनोज, विपिन जाट, भुवनेश्वर, सायवर सेल सीहोर के आरक्षक सुशील, शैलेंद्र की भूमिका सराहनीय रही है।
दिया जाएगा रेहटी पुलिस को ईनाम
जिस तरह समय रहते इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है उसमें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने रेहटी पुलिस को ईनाम देने की घोषणा की है। ईनाम में कितनी राशि दी जाएगी। यह आगे पता चल सकेगा।
रिश्तो से उठा विश्वास
अगर विश्वास करने के लिए कोई होता है तो वे घर के परिजन ही होते हैं। लेकिन यहां तो रिश्तो को ही तार-तार करने वाली घटना घटित हुई है। जहां जेठ के बहु से अवैध संबंध और छोटा भाई ही बड़े भाई का कातिल, ऐसी दिल दहलाने वाली घटना से अब सगो से ही विश्वास उठने लगा है।
रेहटी के इतिहास में यह पहला मामला
रेहटी के इतिहास में यह मामला है कि सगा भाई ही अपने भाई की हत्या के लिए 2 लाख रूपए की सुपारी दे। और उसकी हत्या करवा दे। यह दिनेश मर्डर केस किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। और रिश्तो को तार-तार करता हुआ एक कलंकित संदेश भी है। जहां जैठ ने अपनी बहु से अवैध संबंध बना रखे थे।
बस क्लिक करें और पढ़े पूरी खबर
No comments:
Post a Comment