Article By ANAND VISHWAKARMA

Friday, 22 December 2017

स्वच्छता की दौड़ में रेहटी बन सकता है जिले में प्रथम

निज संवाददाता रेहटी


प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद रेहटी भी नगर को स्वच्छ रूप देने में सफल नजर आ रही है। जहां प्रतिदिन नगर के 15 ही बार्डों में 3  मेजिक वाहनों से डोर-टू-डोर गीला, सूखा कचरा उठाया जा रहा है। वहीं नगर को स्वच्छ बनाने में 42 सफाई कर्मचारी भी सफाई अभियान में काम कर रहे हैं। वहीं विशेष परिस्थितियों में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, सीएमओ आरडी शर्मा और पार्षद अपनी उपस्थिति में साफ-सफाई करा रहे हैं। सुबह 6 बजे से नगर के 15 ही बार्डों में ३ मेजिक वाहन प्रत्येक घर जाकर हार्न बजाकर उनसे मेजिक वाहन में ही कचरा डालने का अनुरोध करते हैं। वहीं लाउडस्पीकर लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं। वहीं नगर में समय-समय पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती चौहान अपनी उपस्थिति में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी पुख्ता कर रही हैं। अगर लगातार इसी तरह नगर रेहटी स्वच्छता को लेकर साफ-सफाई चलती रही तो वह दिन दूर नही जहां नगर परिषद रेहटी स्वच्छता में आगे आकर जिले में अपनी एक पहचान बनाएं। नगर परिषद को चाहिए साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर और मेहनत बड़ाई जाए ताकी जिले में रेहटी प्रथम आने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। 
व्यापारियों को दे नगर परिषद समझाईस
गौैरतलब है कि कपड़ा व्यापारी, फल व्यापारी आदि व्यापारी स्वच्छता पर ध्यान नही दे रहे हैं। जहां वे प्लास्टिक या कागज, मटेरियल, सड़े-गले फल आदि दुकान के सामने ही फेंक देते हैं। जिससे गंदगी फैलती  है। अगर वे भी ध्यान देने लगे तो रेहटी जिले में स्वच्छता पर प्रथम आ सकता है। अत: नगर परिषद को चाहिए कि व्यापारियों को समझाईस दे। जिससे नगर पूर्णत: स्वच्छ बनें। 
नगर में जगह-जगह लगे हैं डस्टबिन
नगर परिषद ने स्वच्छता को लेकर शुरूआत बहुत तेजी से की है। जहां नगर के मुख्य चौराहोंं पर जगह-जगह डस्टबिन लगा रखे हैं। जिसमें बेकार सामान इन डस्टबिन में डाले जा सकते हैं। 

साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर कोई कसर नही छोड़ी जा रही है। कुछ जगह तो मैं स्वयं उपस्थित होकर साफ-सफाई कराती हूं। स्वच्छता अभियान को और तेज किया जाएगा।
सुनिता हरिनारायण चौहान नप अध्यक्ष रेहटी
 पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment