Article By ANAND VISHWAKARMA

Monday, 18 December 2017

आंवलीघाट स्नान करने आए एक श्रद्धालु की मौत

निज संवाददाता रेहटी 

सोमवती अमावस्या पर सोमवार को क्षेत्र के तीर्थ स्थल आंवलीघाट में स्नान दान करने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ था। एक दिन पहले से ही सोमवती अमावस्या पर आने के लिए दूरदराज से लोगों का आना शुरू हो गया था। जो सोमवार की शाम तक  चलता रहा। जहां अनुमानित सोमवती अमावस्या पर एक लाख से अधिक  लोगों ने नर्मदा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। सोमवती अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। वहीं गौताखोर की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन उसके बाबजूद भी राजगढ़ जिले से स्नान के लिए आंवलीघाट आए प्रहलाद ङ्क्षसह उम्र 40 वर्ष की गहरे पानी में जाने से और डूब जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रहलाद को तैरना नही आता था। सोमवती अमावस्या पर सोमवार को देवी धाम सलकनपुर में माता के भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। जहां सीड़ी मार्ग, रोप-वे और वाहन मार्ग से श्रद्धालु सलकनपुर पहुंच रहे थे। 
बस क्लिक करें और पढ़े पूरी खबर
दिनेश मर्डर कांड का पर्दाफाश
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment