निज संवाददाता रेहटी
टै्रक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। बच्ची का पीएम आज बुधवार को कराया जाएगा। और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण भी किया जाएगा।
एक बार फिर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। अवैध रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली आए दिन लोगों की जान पर बन आए हैं। घटना मंगलवार शाम 7:30 बजे की है। जहां ग्राम बाबरी के बीचोबीच रेत से भरे टै्रक्टर ट्राली ने एक मासूम को रौंद दिया। जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और परिवर्तित मार्ग को लेकर ग्रामीण आक्रोश में आ गए। और रात में ही रेहटी थाने आकर तहसीलदार राजेंद्र जैन और टीआई रजनीकांत दुवे से पुरजोर मांग की कि तत्काल बाबरी गांव के बीचोबीच से निकला नर्मदा घाट के रास्ते को बंद किया जाए और दूसरी जगह से मार्ग बनाया जाए ताकी हम ग्रामीणों जी जान सुरक्षित रह सके। यहां 24 घंटो में 500 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली, डंपर रेत का परिवहन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाबरी निवासी याशिका पिता मेहताब सिंह उम्र 5 वर्ष को अंधी रफ्तार से डीआईपीएल की ट्रैक्टर ट्राली ने खेल रही बच्ची को रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर पुलिस जैसे तैसे बच्ची का शव रेहटी अस्पताल लाई। जहां पीछे से ट्रैक्टर ट्राली भराकर सारे ग्रामीण रेहटी थाने आकर जमा हो गए। जो काफी आक्रोशित थे। उनकी एक ही मांग थी कि गांव के बीचोबीच से निकला रेत खदान का मार्ग हम लोगों की कब तक जान लेता रहेगा। इससे पहले भी इस मार्ग पर कई लोग जान गवा बैठे हैं। रात दिन चलने वाले डंपर टै्रक्टर ट्राली से हम ग्रामीणों की जान सुरक्षित नही है। कब किसको यह वाहन चपेट में ले ले इसका कोई भरोसा नही है। क्योंकि डीआईपीएल कंपनी लगातार रेत का स्टाक करने में और अधिक चक्कर लगाने में इनके ट्रेक्टर ट्राली डंपर अंधी रफ्तार से भागते हैं। आए ग्रामीणों का तहसीलदार राजेंद्र जैन ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और आज बुधवार को बाबरी आकर परिवर्तित मार्ग को लेकर तहसीलदार बाबरी पहुंचेंगे। जहां ग्रामीणों की वर्षों की मांग पूरी कर सकेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी परिवर्तित मार्ग की मांग की गई थी। जहां उन्होने भरोसा दिलाया था कि जल्दी ही मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा। लेकिन यह मार्ग अभी तक नही हो पाया है। और समय रहते इस मार्ग को परिवर्तित नही किया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञातत्व है कि 8 दिसंबर को अवैध रेत से भरे डंपर ने ग्राम भोमदा के एक युवा की जान ले ली थी। लगातार रेत से भरे डंपर और टै्रक्टर ट्रालियों की अंधी रफ्तार से मौत का आंकड़ा बड़ता जा रहा है।
टै्रक्टर ट्राली को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। बच्ची का पीएम आज बुधवार को कराया जाएगा। और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण भी किया जाएगा।
रजनीकांत दुवे, टीआई रेहटी
पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment