Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 21 December 2017

जानिए आज की मुख्य खबरें

अवैध रेत के डंपर पकडऩे से रेत माफियाओं में हडक़ंप मचा
निज संवाददाता रेहटी 
pakda gaya truck

रेत पर प्रतिबंध लगने के बाद भी रेत माफिया अवैध रेत ले जाते अभी भी बाज नही आ रहे हैं। अवैध रेत और बिना रायल्टी की रेत ले जाने को लेकर रेहटी थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे लगातार रेत माफियाओं पर कार्रवाई करते आ रहे हैं। जहां उन्होने 5 दिन में बिना रायल्टी के 3 डंपर और 2 टै्रक्टर ट्राली जब्त की है। रेहटी क्षेत्र के नर्मदा घाटो से अवैध रेत का उत्खनन करके बिना रायल्टी के रेत ले जाने वालों में होड़ सी मची हुई है। जिससे शासन को भारी नुकसान हो रहा है। इसको लेकर पुलिस सक्रिय होकर इन रेत माफियाओंं को डंपर और टैक्टर ट्रालियां जब्त की जा रही हैं। इससे पहले भी कई टैक्टर ट्रालियां और डंपर बिना रायल्टी और ओवरलोड के पकड़े गए थे। बीती रात भी रात्रि 1 बजे बडग़ांव नर्मदा नदी से बिना रायल्टी के एक डंपर जब्त किया है। जिसमें प्रमुख रूप से थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, आरक्षक मनोज यादव, विपिन जाट, धर्मेंद्र यादव, रामूलाल उईके, वाहन चालक बलराम सिटोलिया शामिल थे। 
हेलमेट के लिए 15 चालान काटे
निज संवाददाता रेहटी 

रेहटी क्षेत्र में दो पहिया वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना भी गवारा नही करते हैं। जिसकी मालीबायां तिराहे पर चेकिंग की गई जिसमें 15 दो पहिया वाहन चालकों पर चालन किया। और उन्हें हेलमेट पहनने की समझाईस दी गई। चालन बनाने वालो में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, पीएसआई भारत कटारा, आरक्षक मनोज यादव, विपिन जाट, धर्मेंद्र यादव, विजय प्रताप यादव शामिल थे। 
छात्राओंं को दिए सहायता कार्ड
निज संवाददाता रेहटी 

छात्राओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने हायर सेकेण्डरी स्कूल बायां में सहायता कार्ड वितरण किए। गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बायां में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, आरक्षक रामूलाल उईके, बलराम सिसोदिया पहुंचकर छात्राओं को कार्ड वितरित किए। जिसमें 100 नंबर डायल महिला हेल्पलाईन, चाईल्ड केयर पुलिस अधिक्षक और थाना प्रभारी सहित कई महत्वपूर्ण नंबर दिए गए। जहां छात्राओं को कोई भी परेशानी आए वह इस नंबर पर बात कर अपनी समस्याओंं का निपटारा कर सकतीे हैं। 
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।


No comments:

Post a Comment