निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा
नगर के युवा नितिन उर्फ छोटा पोंटिंग मर्डर केस का खुलासा कर पुलिस ने नितिन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। युवा का सिर्फ इसलिए मर्डर कर दिया कि उससे शराब के पैसे मांगने पर पैसे नही दिए । पुलिस ने दोनो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मंगलवार को ही नितिन उर्फ छोटा पोटिंग के हत्यारे को जल्द पकडऩे को लेकर सुबह से 12 बजे तक नगर का बाजार बंद रहा। जहां नगर के युवाओं ने एक मौन रैली निकालकर थाने पहुंचे। और बस स्टैंड पर दो मिनट का मौन धारण कर नितिन को श्रद्धांजलि दी। थाने में पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने नितिन मर्डर केस के आरोपी पकड़ाए जाने के बाद राहत की सांस ली। वहीं उन्होने पुलिस को चेतावनी दी है कि नगर व थाना रेहटी के गांव में जुआं सट्टा तेजी से चल रहा है, इसे तत्काल बंद किया जाए। क्योंकि नितिन उर्फ छोटा पोटिंग उस दिन जुआं खेलने वालो के साथ ही आमडो गया हुआ था। जो उसका मौत का कारण बना। नितिन का अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
जहां एसपी सीहोर राजेश कुमार चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव के मागदर्शन में एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, टीआई शिशुपाल सिंह कुशवाह, एसआई श्यामकुमार सूर्यवंशी, पूजा सिंह राजपूत, आरक्षक मनोज, विपिन की एक टीम गठित की गई। जहां इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिसमें आरोपी वीरसिंह उर्फ बलिराम बारेला पिता गाठिया उर्फ जरदार सिंह सिंह बारेला उम्र 25 वर्ष ग्राम आमडो, मिथुन पिता भंवर सिंह कोरकू उम्र 25 वर्ष निवासी आमडो को गिरफ्तार किया है।
नगर के युवा नितिन उर्फ छोटा पोंटिंग मर्डर केस का खुलासा कर पुलिस ने नितिन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। युवा का सिर्फ इसलिए मर्डर कर दिया कि उससे शराब के पैसे मांगने पर पैसे नही दिए । पुलिस ने दोनो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मंगलवार को ही नितिन उर्फ छोटा पोटिंग के हत्यारे को जल्द पकडऩे को लेकर सुबह से 12 बजे तक नगर का बाजार बंद रहा। जहां नगर के युवाओं ने एक मौन रैली निकालकर थाने पहुंचे। और बस स्टैंड पर दो मिनट का मौन धारण कर नितिन को श्रद्धांजलि दी। थाने में पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने नितिन मर्डर केस के आरोपी पकड़ाए जाने के बाद राहत की सांस ली। वहीं उन्होने पुलिस को चेतावनी दी है कि नगर व थाना रेहटी के गांव में जुआं सट्टा तेजी से चल रहा है, इसे तत्काल बंद किया जाए। क्योंकि नितिन उर्फ छोटा पोटिंग उस दिन जुआं खेलने वालो के साथ ही आमडो गया हुआ था। जो उसका मौत का कारण बना। नितिन का अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
जहां एसपी सीहोर राजेश कुमार चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव के मागदर्शन में एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, टीआई शिशुपाल सिंह कुशवाह, एसआई श्यामकुमार सूर्यवंशी, पूजा सिंह राजपूत, आरक्षक मनोज, विपिन की एक टीम गठित की गई। जहां इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिसमें आरोपी वीरसिंह उर्फ बलिराम बारेला पिता गाठिया उर्फ जरदार सिंह सिंह बारेला उम्र 25 वर्ष ग्राम आमडो, मिथुन पिता भंवर सिंह कोरकू उम्र 25 वर्ष निवासी आमडो को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
19 जुलाई की रात्रि को नितिन उर्फ छोटा पोटिंग नगर के कुछ जुआं खेलने वाले युवाओं के साथ आमडो पहुंचा था। और रात्रि में दोनो आरोपियों के साथ बैठकर नितिन शराब पी रहा था। शराब कम पडऩे पर दोनो आरोपियो ने नितिन से शराब के पैसे मांगे और नही देने पर आरोपियों ने नितिन पर ईंट और लाठी से सिर पर वार करना शुरू कर दिया। वह जब तक उसको मारते रहे जब तक उसकी जान नही चली गई।
कैसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को नागरिको का आक्रोश भी झेलना पड़ा। नगर का बाजार बंद हुआ। और जुआं सट्टा युवाओं की मौत का कारण न बने यह भी बंद होने की मांग उठाई गई। जब पुलिस विवेचना कर रही थी तब आमडो बार-बार आना जाना लगा रहता था। तभी पुलिस को देखकर वीरसिंह और मिथुन भागने लगे। जहां घेराबंद कर पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया। और न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment