निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा
नाबालिग का अपहरण कर और उसे शादी का झांसा देकर तथा 5 माह तक ज्यादती करने वाले 2 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब एक घंटे बाद दोनो सलकनपुर मंदिर से शादी करने वाले थे। पुुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से लेकर उसके परिजनो को सौंप दिया है। जहां आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे ने बताया कि 7 फरवरी 2018 को रोहित कीर पिता शुकलाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी धनकोट कीर ने एक नाबालिक का अपहरण कर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ 5 माह तक ज्यादती करने वाले आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह नाबालिक पीथमपुर से लाकर सलकनपुर मंदिर से शादी करने जा रहा था। उससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसे रेहटी थाने लाया गया। जहां नाबालिग अपहर्ता को पुलिस ने परिजनो को सौंप दिया।
नाबालिग का अपहरण कर और उसे शादी का झांसा देकर तथा 5 माह तक ज्यादती करने वाले 2 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब एक घंटे बाद दोनो सलकनपुर मंदिर से शादी करने वाले थे। पुुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से लेकर उसके परिजनो को सौंप दिया है। जहां आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे ने बताया कि 7 फरवरी 2018 को रोहित कीर पिता शुकलाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी धनकोट कीर ने एक नाबालिक का अपहरण कर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ 5 माह तक ज्यादती करने वाले आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह नाबालिक पीथमपुर से लाकर सलकनपुर मंदिर से शादी करने जा रहा था। उससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसे रेहटी थाने लाया गया। जहां नाबालिग अपहर्ता को पुलिस ने परिजनो को सौंप दिया।
क्या है पूरा मामला
धनकोट कीर निवासी रोहित कीर जो नाबालिग से 10 माह पहले मिला था। और उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर उसे पीथमपुर ले गया। जहां साड़े 5 माह तक ज्यादती करता रहा। उसके बाद आरोपी ने कहा कि मैं अब सलकनपुर जाकर तुझसे शादी करूंगा। तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग से शादी करना चाहता है जहां नाबालिग के परिजनो को साथ में लेकर और शादी करने के पहले ही आरोपी को दबोच लिया। जबकि आरोपी को ढूंडने के लिए पुलिस पीथमपुर ही पहुंची थी। लेकिन पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा था।
आरोपी पुलिस को छकाता रहा
नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण और ज्यादती करने वाला आरोपी बहुत शातिर निकला। जहां पुलिस को छकाता रहा। उसके मोबाईल में दूसरी सिम डाल डालकर पुलिस को छकाता रहा। आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई। आरोपी ने अपहर्ता को पीथमपुर से सलकनपुर बाईक से लाया था। इस केस को सुलझाने में और आरोपी तक पहुंचने में एसआई श्याम सूर्यवंशी, आरक्षक विपिन जाट, आरक्षक पूजा सिंह, मनोज यादव, सत्यनारायण चंद्रवंशी, रामूलाल उईके, साईवर सेल से आरक्षक सुशील सालवे, शैलेंद्र राजपूत, की भूमिका सराहनीय रही है।
11 माह में 14 अपहरण, ज्यादती के मामले पकड़े
इस समय नाबालिग को भगाने जैसे अपराध ज्यादा हो रहे हैं। जहां रेहटी थाने में 11 माह में 14 अपहरण ज्यादती के मामले थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे के कार्यकाल में हुए थे। जहां उन्होने चुनौतिपूर्ण इन सभी 14 मामलो में पुलिस आरोपी तक पहुंचकर उनको गिरफ्तार किया है। यह आखिरी थाना प्रभारी का २ हजार ईनामी वाला अपहरण और ज्यादती का मामला था।
No comments:
Post a Comment