पुलिस अधिक्षक सीहोर राजेश चंदेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में सीहोर जिले में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान थाना रेहटी पुलिस को पिछले 7 माह से फरार डीजल चोरी के आरोपी तारिक उर्फ काला पिता रुआव खां उम्र 23 वर्ष निवासी पीपलिया थाना सलामदपुर जिला रायसेन वर्तमान निवासी संजय नगर चौपड़ा रायसेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना रेहटी में 8 जनवरी 18 को फरियादी आकाश पिता केशव कपूर निवासी पीलीकरार बुदनी ने शिव शक्ति पेट्रोल पंप बायां पर रखी बस क्रमांक एमपी 05 पी 0502 से 40 लीटर डीजल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने मामला कायम किया था। जिसमें डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी कलीम खां राकेश राजपूत शहजाद खां को 22 अप्रैल 18 को गिरफ्तार किया गया था। चौथा आरोपी फरार था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। और इस आरोपी की रायसेन में होने की सूचना एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी को मिली। जहां तत्काल थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे एवं उनकी टीम रायसेन पहुंची। जहां से काला को गिरफ्तार किया। थाना रेहटी की सफलता में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, विजय यादव, प्रभुदयाल की भूमिका सराहनीय रही है।
No comments:
Post a Comment