निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा
नगर के एक युवा की ईंट और लाठी से किसी अज्ञात ने मार मार कर हत्या कर दी। मृतक तलाई मोहल्ले का रहने वाला है। जिसका शव शुक्रवार को रेहटी थाने के गांव आमडो के यात्री प्रतीक्षालय के सामने सुबह 8 बजे मिला। युवा की हत्या का सनसनी खेज समाचार सुनने के बाद तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कि आखिर किस बात को लेकर युवा की हत्या कर दी गई। रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर और हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तलाई मोहल्ला निवासी अमर सिंह चौहान का 26 वर्षीय युवा पुत्र नितिन चौहान उर्फ छोटा पोंटी गुरुवार दोपहर 2 बजे यह कहकर घर से निकला की वह बस स्टैंड जा रहा है। इसके बाद दूसरे दिन आमडो प्रतीक्षालय में उसकी लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, एसआई पूजा सिंह राजपूत घटना स्थल पर पहुंचे। जहां छोटा पोंटिग लहु लुहान पड़ा हुआ था। और उसके सिर पर गहरी चोंटे थी। वहीं पर ईंट और लाठी पड़ी थी। जहां माना जा रहा है कि पोंटिंग को ईंट और लाठी से सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। छोटा पोंटिंग के बारे में बताया जाता है कि वह शराब का आदी था। लेकिन वह आमडो कैसे पहुंचा और हत्या की बजह क्या है ऐसे कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे का कहना है कि जल्द ही इस मर्डर केस का खुलासा हो सकेगा। हालांकि थाना प्रभारी रजनीकांत का ट्रासफर राजगड़ हो गया है और उन्हें बुधवार को रिलीव भी कर दिया है। लेकिन मर्डर केस होने के कारण पुलिस कप्तान सीहोर ने उन्हें एक दिन के लिए रोका है।
नगर के एक युवा की ईंट और लाठी से किसी अज्ञात ने मार मार कर हत्या कर दी। मृतक तलाई मोहल्ले का रहने वाला है। जिसका शव शुक्रवार को रेहटी थाने के गांव आमडो के यात्री प्रतीक्षालय के सामने सुबह 8 बजे मिला। युवा की हत्या का सनसनी खेज समाचार सुनने के बाद तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कि आखिर किस बात को लेकर युवा की हत्या कर दी गई। रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर और हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
NITIN CHOUHAN |
मिलनसार था पोंटिंग
पोंटिंग के बारे में पता चला है कि पोंटिंग एक मिलनसार लडक़ा था। जो अभी अविवाहित के चलते दूसरे लोगों की दारू लाने में मदद करता था। और उनके साथ बैठकर दारू भी पीता था। इससे पहले उसके कोई गलत आचरण सुनने को नही मिले हैं।
No comments:
Post a Comment