निज संवाददाता रेहटी
नोट -उपरोक्त बस वाली फोटोस सबसे पहले हमें प्रभाकर पांडे और निखिल दुवे द्वारा सेंड की गई है। जिनका बहुत धन्यवाद
बस क्लिक एक क्लिक पर जानिए
रेहटी बन सकता है स्वच्छता की दौड़ में प्रथम
पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
छीपानेर से भोपाल चलने वाली एक निजी यात्री बस का स्टेयरिंग फेल होने से एक पेड़ से जाकर टकरा गई। घटना शुक्रवार दोपहर २ बजे रेहटी के गांव मथार जोड़ की है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमें बस का चालक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है।
वहीं कुछ यात्रियों का रेहटी होशंगावाद ईलाज कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना में बस पेड़ से टकराने में ड्रायवर और ड्रायवर के पीछे की सीट पर बैठी महिला बस में ही फंस गए। जहां एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें जेसीबी मशीन भेजकर उन्हें बाहर निकाला गया है।
रेहटी अस्पताल आने वाले यात्रियों का ईलाज डॉ मेहरबान सिंह, डॉ एसके यादव, डॉ रामनाथ घुसिया, डॉ अनुक्रति दुवे और स्टाफ ने किया। घायलों में सुनील मीना खातेगांव, सुनील चौहान रेहटी, ममतेश मुकाती रेहटी, रवींद्र जैन नसरूल्लागंज, सुलोचना बाई, शिवम, किरण तीनों मां बेटों को भी चोंंटे आई हैं। वहीं कुछ घायल यात्रियोंं को रेहटी से 20 किमी दूर हुई दुर्घटना में वहीं से भोपाल भेज दिया गया है। घायलों को 108, जननी एक्सप्रेस, 100 डायल की मदद से भोपाल, होशंगावाद, रेहटी लाया गया। वहीं कुछ यात्रियों का रेहटी होशंगावाद ईलाज कराकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटना में बस पेड़ से टकराने में ड्रायवर और ड्रायवर के पीछे की सीट पर बैठी महिला बस में ही फंस गए। जहां एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें जेसीबी मशीन भेजकर उन्हें बाहर निकाला गया है।
नोट -उपरोक्त बस वाली फोटोस सबसे पहले हमें प्रभाकर पांडे और निखिल दुवे द्वारा सेंड की गई है। जिनका बहुत धन्यवाद
बस क्लिक एक क्लिक पर जानिए
रेहटी बन सकता है स्वच्छता की दौड़ में प्रथम
पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment