Article By ANAND VISHWAKARMA

Saturday, 2 March 2019

अब सीसीटीवी कैमरे रखेंंगे नगर रेहटी की हर गतिविधि पर नजर


निज संवाददाता रेहटी
नगर परिषद ने नगर में ७ लाख की लागत से लगाए गए ५ मुय स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अब नगर की निगरानी करेंगे। यह सीसीटीवी कैमरे मुय चौराहों पर लगाए गए हैं। जहां २४ घंटे यह कैमरे चलकर सारी गतिविधियां रिकार्ड कर रहे हैं। नगर को किसी की नजर न लगे। ये सभी इन कैमरों में कैद हो सकेगा।
कहां कहां लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
नगर परिषद ने जो ५ मुय जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं उससे पूरा नगर कैमरे की कैद में हो गया है। जिसमें सबसे पहले नवीन बस स्टैंड पर एक कैमरा स्थापित किया है। जो यहां की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। और जो न्यू बस स्टैंड पर होने वाले आपराधिक मामले भी इसमें कैद हो सकेंगे। दूसरा कैमरा नयागांव जोड़ पर लगाया है जो गल्र्स स्कूल पास में होने से छात्राओं के साथ कोई छेड़छाड़ तो नही हो रही है उसकी भी निगरानी इन कैमरो द्वारा हो सकेगी। तीसरा केमरा पुरानी बस स्टैंड पर लगाया है जो सबसे व्यस्तम जगह होने से हर चीज पर नजर रखी जाएगी। और यहां होने वाले अच्छे बुरे काम भी कैमरे की कैद में हो सकेंगे। चौथा कैमरा शासकीय अस्पताल के सामने लगाया गया है। ताकी यहां आने वाले गंभीर मरीजों और अन्य सुविधाओं को देखने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। ५वां कैमरा तीन रस्ता तिराहा कृषि उपज मंडी के पास लगाया गया है यहां पास में ही दो बैंक होने से बैंक को भी लाभ मिलेगा। वहीं यह कैमरा तीनो मार्गों को कैद करके यहां होने वाली गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। वहीं एक कैमरा गांधी चौक में भी लगाया गया है। जो बाजार की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा।
कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
७ लाख की लागत से लगे कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया जाएगा। जिसमें सभी कैमरो में जो आपराधिक गतिविधियां होती है उन्हें पुलिस आसानी से देखकर उस अपराधी तक पहुंच सकती है। दूसरा कंट्रोल रूम नगर परिषद में भी स्थापित किया जाएगा।
दुर्घटनाओं और अपराधियों पर लगेगा विराम
नगर में सीसीटीवी कैमरे लगने से जो दुर्घटनाग्रस्त वाहन होते हैं और वह घायलों को छोडक़र भाग जाते हैं ऐसे वाहनों को पकडऩे में आसानी होगी। वहीं रात्रि में मुय बाजारों में चोर चोरी करते हैं तो वह भी इन कैमरो में कैद हो सकेंगे। और पुलिस इन चोरों तक आसानी से पहुंच सकेगी। इसके साथ ही कैमरे लगने से कई अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा।
क्या कहना है नागरिकों का
नगर के नारायण चौहान, अंकित चौहान, शुभम ठाकुर का कहना है कि सुरक्षा अपराध और दुर्घटना देखने के लिए यह कैमरे नगर को सुरक्षित रखेंगे। वहीं नगर में होने वाले अपराधों को भी पुलिस आसानी से अपराधी तक पहुंच सकेंगी। सीसीटीवी कैमरे नगर में हित में है।
पुलिस को मिलेगी ज्यादा मदद
कमीश्नर की पहल पर नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे नगर में लगाए हैं। जिससे पुलिस को ज्यादा मदद मिलेगी। और कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही कहां क्या हो रहा है इन कैमरों में तत्काल देखा जा सकता है। और पुलिस के लिए यह कैमरे काफी मददगार सावित होंगे।

बैठक के दौरान कमीश्नर साहब ने निर्देश दिए थे कि रेहटी में भी सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जो स्थापित कराए गए हैं इससे दुर्घटनाओं अपराधों पर अंकुश लगने के साथ नगर को सुरक्षा प्रदान होगी।
आरडी शर्मा, सीएमओ नगर परिषद रेहटी

No comments:

Post a Comment