Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 7 April 2019

यहां क्लिक कर जानिए पीपीटी से संबंधित पूरी जानकारी

क्या होता है पीपीटी

पीपीटी का पूरा नाम प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट है। पॉलीटेक्निक दो शब्दो से मिलकर बना है पॉली और टेक्निक। जहां पॉली का अर्थ बहु, कईं, अनेक तथा टेक्निक का अर्थ है  युक्ति से आदि इस प्रकार हम कह सकते हैं पॉलीटेक्टिक कईं प्रकार से  प्रेक्टिकल युक्त पढ़ाई का माध्यम है। वह विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना केरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। प्राय: पीपीटी के एक्साम 10वीं और 12वीं बाद दिए जा सकते हैं लेकिन इस एक्साम को 10वीं बाद देना और बेहतर होता है। जो विद्यार्थी यह नही करना चाहते उन्हें भी नॉलेज के लिए इस एक्साम को अवश्य देना चाहिए। ताकी उन्हें पता हो सके कि उनमें कितनी योग्यता है। प्रतिवर्ष लाखों बच्चे इस एक्साम को देते हैं। यह एक्साम क्लियर करने के बाद कॉलेज में विभिन्न कंपनियां जॉब उपलब्ध कराने के लिए आती है अर्थात इसमें जॉब लगने की अधिक संभावना होती है। 
कैसा रहेगा पीपीटी का पेटर्न
10वीं के बाद इस इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करने के लिए उन्हें पीपीटी का एक्साम क्लियर करना होगा। यह प्रश्न गणित 50, साईंस 100  से रिलेटिव होंगे। कुल 150  नंबर का पैपर रहेगा। अधिकतर प्रश्र  10वीं बेस्ड होंगे। पीपीटी एक्साम में मेथ से रिलेटिव  कठिनाई भरे प्रश्नों को समझने के लिए नगर के जीनियस इन्सटीट्यूट से कॉलिंग 7898515733 द्वारा संपर्क कर सकते हैं। प्रश्रों का समाधान केवल कॉलिंग द्वारा ही किया जाएगा। 
कैसे करें तैयारी
पीपीटी एक्साम की तैयारी करने के लिए 10वीं तक के कोर्सेस से  फिजिक्स, केमेस्ट्रि,  गणित की तैयारी करें। इसके लिए इनके बेसिक कान्सेप्ट को समझें। साथ ही पेपर कैसा आता है इसके लिए पीपीटी एक्साम की बुक मार्केट में उपलब्ध है वह खरीदकर आप उन ओल्ड सेट पेपरों की तैयारी भी कर सकते हैं। इससे आपको अनुमान लग जाएगा कि पीपीटी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। 
कब है फार्म भरने की अंतिम तिथि
विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अंतिम तिथि का वेट ना करें। क्योंकि अंतिम अवसर पर सर्वर प्राब्लम की समस्या आ सकती है। पीपीटी फार्म भरने की दिनांक 2 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक है। 


फार्म भरने में क्या क्या लगेगा
फार्म भरने के लिए कक्षा 8वीं या 9वीं की मार्कशीट की फोटोकॉपी, फोटो जो कि 3 माह से अधिक पुरानी न हो, जाति प्रमाण पत्र (केस्ट सर्टिफिकेट), आधार कार्ड आवश्यक है। फीस का चार्ज 270 है लेकिन इसमें व्यापम में आपकी प्रोफाईल भी बनेगी इसके लिए इसका चार्ज लोकल पोर्टल के अनुसार 350 तक हो सकता है। 
कब होगी परीक्षा
पीपीटी का एक्साम 9 मई 2019 को आपके द्वारा चयनित सेंटरों के अनुसार होगा। आप फार्म फिल करते समय परीक्षा सेंटरों का चुनाव इन शहरों के रूप में कर सकते हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि। 


यह हमने आसान भाषा में आपको पीपीटी एक्साम के बारे में बताया है। इसके लिए व्यापम ने भी समझने के लिए एक पीडीएफ फाईल अपलोड की है। पीडीएफ फाईल डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।  
PPT INFORMATION LINK CLICK HERE

No comments:

Post a Comment