Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 14 April 2019

आग की घटना से किसान का 5 लाख का नुकसान, गहरे सदमे से किसान के पिता की अटेक आने से मौत पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की


निज संवाददाता रेहटी
प्रशासन की सख्ती के बाद भी नरवाई में आगजनी की घटना अभी भी थमने का नाम नही ले रही है। जिससे कईं जगह भारी नुकसान हो रहा है। इन आगजनी की घटनाओं के बाद भी किसान अभी भी सबक नही ले पा रहा है। अभी तक तो अन्न की हानि होना सुना था लेकिन रेहटी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके सदमे किसान के पिता की अटेक आने से मौत हो गई। क्योंकि नरवाई में साइड वालों ने आग लगाने से किसान का ५ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जहां पुलिस ने 3 लोगों को पर मामला दर्ज कर कारवाई तेज कर दी है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। किसान के पिता का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस स्टैंड पर पान की दुकान करने वाले किसान अर्जुन ङ्क्षसह चौहान ने अपनी फसल निकालकर रेहटी के समीप खेत पर ही बने मकान में करीब 150 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। वहीं पूरे गृहस्थी के सामान के साथ कृषि यंत्र विद्युत मोटर, पाईप सहित अन्य कृषि के सामान रखे हुए थे। जहां साईड वाले किसानों ने नरवाई में आग लगाने से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। और मकान में रखे 150 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गए। वहीं गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र भी जल गए। जहां अनुमानित किसान अर्जुन सिंह चौहान का 4 से 5 लाख रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। दिन में जहां आग की घटना होने पर अर्जुन सिंह ने थाने पहुंचकर 3 लोगों के खिलाफ नरवाई में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पुलिस ने 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया। इधर किसान अपने हुए नुकसान से उभर नही पाया था, शनिवार रात्रि 8 बजे उसके पिता घांसीराम को पता चला कि उनके पूरे गेहूं, गृहस्थी का सामान और कृषि यंत्र तथा एक गाय का बछड़ा भी जलकर मर गया है तथा मकान भी जल चुका है इतना सुनते ही घांसीराम गहरे सदमें में आ गए, सुनकर वह नीचे गिर गए। जिससे उनकी अटेक से मौत हो गई। बड़ती आगजनी की घटनाओं से अब जनहानि होना भी आम बात हो चुकी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नरवाई में आग लगाने वाले 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आज आंवलीघाट में एक युवक डूब गया है, मैं अभी आंवलीघाट में हूं, रेहटी थाने पहुंचकर नरवाई में आग लगाने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी।
रवींद्र यादव, टीआई रेहटी 

प्राकृतिक तौर पर अगर आग लगती तो उसमें शासन की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिन्होने नरवाई में आग लगाने के बाद अपने मकान को चपेट में ले लिया। इसलिए इसमें मुआवजे का प्रावधान नही है। अगर किसान के पिता की मौत आग की घटना से सदमें में हुई है तो इसमें कोई प्रावधान होगा तो उसमें मदद की जाएगी।
महेंद्र प्रताप  तहसीलदार रेहटी

No comments:

Post a Comment