Article By ANAND VISHWAKARMA

Monday, 29 April 2019

रेहटी में 20 दिन में एक ही दुकान में 2 बार चोरी, लाखों का सामान लेकर चौर चंपत हुए-

नगर के मुख्य मार्ग जहां पूरी रात यह सडक़ रोशनी से जगमगाती रहती है। वहींं 24 घंटे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रहती है। 20 दिन पहले इस मार्ग पर स्थित विंध्येश्वर मोबाईल सेंटर पर चोरों ने पीछे से छेद कर दरबाजा खोलकर दुकान में रखे 16 मोबाईल, 40 हजार रुपए नकदी ले उड़े थे। जिसमें दुकानदार को करीब ढाई से 3 लाख रुपए की चपत लगी थी। घटना 7 अप्रैल की है। ठीक से 20 दिन में नही निकल पाए थे, उसके बाद बीती रात इसी दुकान को चोरों ने फिर से अपना निशाना बनाया है। पहले वाले चोर पकडऩे के पहले ही दूसरी बार दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जो पुलिस के लिए शर्मनाक सावित हो रहा है। पहले चोरी के चोरों को ३ से ४ दिन में पकडऩे वाली रेहटी पुलिस उन चोरों को तो पकडऩे में नाकाम रही उससे बाद एक ही दुकान में फिर से चोरी होना पुलिस की लापरवाही और उदासीनता उजागर कर रही है। ७ अप्रैल को हुई चोरी के मामले में रेहटी पुलिस दम भरती रही कि सीसीटीवी कैमरे में चोर आ चुके हैं और ३-४ दिन में पुलिस गिरफ्त में होंगे। एक ही दुकान में एक माह में २ बार चोरी होना पुलिस की निष्क्रियता के साथ चोरी के मामले को पुलिस गंभीरता से नही ले रही है। बिंध्येश्वर मोबाईल सेंटर के प्रोपराईटर रामकृष्ण यादव ने बताया कि जो पहले चोरी हुई थी, ठीक उसी तरह बीती रात भी चोरी हुई है। जहां चोर ने दुकान में रखी एलसीडी, मोबाईल और नकदी ले उड़े। पहले चोरी होना और चोर पकड़ के बाहर हो जाने से दूसरी बार चोरी हो जाने पर दुकान के प्रोपराईटर काफी आक्रोश में आ गए और उन्होने एसडीओपी बुदनी और एसपी सीहोर को दूरभाष पर जानकारी देकर चोरी पकडऩे की अपील कर दी। अब देखना यह है कि एक ही दुकान में दो बार चोरी होना और चोर पुलिस की गिरफ्त में कब होंगे अभी यह कहना मुश्किल है। 

एक ही दुकान में 20 दिन के अंतरात से दो बार चोरी हुई है। पूरी टीम इसी काम में लगी हुई है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 
रवींद्र यादव, टीआई थाना रेहटी

No comments:

Post a Comment