निज संवाददाता रेहटी
नगर के शासकीय कॉलेज रेहटी में नए सत्र हेतू छात्राओं के प्रथम चरण प्रवेश के लिए तीन दलीय सत्यापन कार्य प्रारंभ हुआ चुका है। इसके लिए महाविद्यालय द्वारा एक विशेष कार्यक्रम कॉलेज चलो अभियान तथा ऑनलाईन प्रवेश कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें क्षैत्र के 10 से अधिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया। जहां नोडल अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने छात्र-छात्राओं के पंजीयन की जानकारी दी। उन्होने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश हेतू छात्रों को पोर्टल शुल्क ५० रुपए तथा छात्राएं निशुल्क ऑनलाईन प्रवेश के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकती है। पोर्टल शुल्क में अगर किसी एमपी ऑनलाईन कियोस्क द्वारा ज्यादा फीस ली जाती है तो इसकी शिकायत भी 0755 पर कॉलिंग कर कर करते हैं। जहां छात्रों को 50 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा और छात्राओं के लिए यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। वहीं अन्य फीस जैसे फोटोकॉपी आदी का मूल्य चुकाना पड़ेगा।
इन विषयोंं के लिए ले सकते हैं कॉलेज में प्रवेश
रेहटी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कोई छात्र-छात्राएं बीए हिंदी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, बीकाम में वाणिज्य प्लेन, विज्ञान समहू के लिए जंतु विज्ञान, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पिति शास्त्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कैरियर बना सकते हैं।
शासकीय कॉलेज में मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ
महाविद्यालय एनएसएस की स्वयंसेवक रागिनी विश्वकर्मा, चुनमुन, भावना चौहान, हितेश, सुजय मलिक ने क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं को गांव गांव जाकर प्रवेश हेतू जागरूक किया। तथा इसकी जानकारी दी और शासकीय कॉलेज में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठा, राष्ट्रीय सेवा योजना, व्यक्तित्व विकास योजना, पुस्तकालय एवं खेलकूद सुविधा, स्मार्ट क्लास रूम आदि विभिन्न सुविधओं के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। जहां उन्होने उच्च् शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे गांव की बेटी योजना, विक्रमादित्य योजना, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति, आवास योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्र-छात्राओं हेत ऑनलाईन प्रवेश सत्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। बीए के छात्र-छात्राओं के लिए 300, बीएससी व बीकॉम के छात्र-छात्राओं के लिए 100-100 कॉलेज में सीट उपलब्ध है। सत्यापन का कार्य रविवार को भी किया जाएगा।
अंजली गढ़वाल, प्राचार्या शासकीय कॉलेज रेहटी
No comments:
Post a Comment