निज संवाददाता रेहटी
नगर में तेज गर्मी से जल संकट गहराने लगा है। लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। नगर परिषद द्वारा दिया गया नलों में पानी कम आ रहा है। जिससे लोगों के घरों में पानी की भरपाई नही हो रही है। समस्त बार्डवासियों का कहना है कि नगर परिषद को पानी की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए और हमारे लिए शुद्ध पेयजल टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकी इन गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से निबटा जा सके। वहीं क्षैत्र में लोग पानी के प्रति लापरवाह भी नजर आ रहे हैं। अपने नलों में टोंटी नही होने से हजारो लीटर पानी नाली में बह रहा है। वहीं प्रधानमंत्री आवास में बन रहे घरेां में तराई के लिए सीमा से अधिक पानी बर्बाद किया जा रहा है। पिछले वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष पानी की समस्या अधिक देखी जा रही है। यद्यपि यह क्षेत्र पानी से भरपूर माना जाता है लेकिन लोगों की लापरवाही, बड़ते तापमान एवं पर्यावरण असंतुलन से इस समस्या ने जन्म ले लिया है। अब आवश्यकता है समय रहते लोगों को जागरूक करने की।
इन बार्डों के लोग है परेशान
नगर के बार्ड १, २, ३, ४, ७, १४, १५ में लोग पानी की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं। बार्ड ७ के राजेश विश्वकर्मा, बार्ड ४ के भूरा आहिरबार ने बताया कि कि उनके नल में पानी नही आ रहा है। जिससे उनके दैनिक काम सहित पीने तक के पानी नही होने की नौबत आ गई है। पानी की समस्या दूर करने के लिए उन्होने नगर परिषद से टैंकर लाने की गुहार लगाई है।
पानी समस्या का क्या है वर्तमान विकल्प
नगर परिषद को लोगों की पानी की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए, और जिन बार्ड में पानी की समस्या है वहां की शिकायत आने से पहले ही वहां जल आपूर्ति के साधन मुहैया कराना चाहिए। जिन घरों के नलों में पानी बहता रहता है उन पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। साथ पानी अनमोल है इस विषय पर लोगों को जागरूक करने का काम की भी जबावदारी नगर परिषद की बनती है। या जल निगम से अनुबंध कर जहां 4 लाख लीटर प्रतिदिन पानी मिल रहा है 8 लाख लीटर रोज कराया जाए। इसमें बार्ड नंबर 1 कोलार कॉलोनी में इस समय भीषण पेयजल से लोग गुजर रहे हैं। ताकी वहां भी 35 हजार लीटर पानी प्रतिदिन मिल सके।
यह है पानी समस्या दूर करने का परमानेंट विकल्प
रेहटी पानी की समस्या झैलने वाला पुराना क्षेत्र नही है। अत: समय रहते यहां वर्षों की पानी की समस्या को दूर किया जा सकता है। अगर समय रहते उचित कदम नही उठाए तो कुछ ही वर्षों में बूंद-बूंद से पानी के लिए तरसने की नौबत आ सकती है। जानकारो का मानना है कि रेहटी क्षेत्र में वर्षों तक पानी की समस्या को दूर करने के लिए बाटर हार्वेस्टिंग एक बेहतर विकल्प है। प्राय: इसके बारे में हर व्यक्ति को पता होता है लेकिन वे इसे लगाने में खर्चा और कष्ट अनुभव करते हैं। अत: नगर परिषद को चाहिए कि वह लोगों को वाटर हार्वेस्टिंग से कैसे बर्षा के जल का संग्रहण किया जाए इसके प्रति लोगों को जागरूक करे। बरसात के समय में कई गैलन पानी छतों से बहकर बर्बाद हो जाता है। उस पानी को सहजकर हमारी और आने वाली पीड़ी को पानी की समस्या से दूर रखा जा सकता है। आवश्यकता पडऩे पर नगर परिषद को बाटर हार्वेस्टिंग के लिए जरूरी संसाधन भी लोगों को उपलब्ध कराना चाहिए। जल निगम से अनुबंध किए जा रहे हैं जहां 4 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मिलता है उसे बड़ाकर 8 लाख लीटर पानी रोज देने की तैयारी में नगर परिषद तैयार खड़ा है। जिसमें बार्ड नंबर 1 कोलार कॉलोनी में भी पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी।
शैलेन्द्र सिन्हा, सीएमओ, नगर परिषद रेहटी
No comments:
Post a Comment