निज संवाददाता रेहटी
रोड बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले और टैंकर से बनाई गई सीसी सडक़ पर टैंकर के ड्रायवर और हैल्पर
11 केवी तार की चपेट में आने से ड्रायवरों और हैल्पर की मौत हो गई है। हादसा सोमवार शाम 6:30 बजे का है। ड्रायवर और हैल्पर ग्राम इटावा से नांदियाखेड़ा तक बनने वाली सीसी सडक़ गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में पानी का टैंकर से तराई करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बिजली के झूलते तार हादसे का कारण बने हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के झूलते तारों ने दो युवकों की जान ले ली है। बताया जाता है कि गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में ड्रायवर और हेल्पर का काम करने वाले पूनम सिंह पिता विजय सिंह ग्राम नांदियाखेड़ा उम्र 20 वर्ष और सुरेश उम्र 24 वर्ष निवासी भोपाल बन रही निर्माणाधीन इटावा से नांदियाखेड़ा तक सीसी सडक़ पर टैंकर से सिंचाई कर रहे थे। तभी टैंकर का खुला ढक्कन 11 केवी से टकरा गया। देखते ही देखते ड्रायवर और हेल्पर करंट की चपेट में आ गया। और उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनो की मौत स्पाट पर ही हो चुकी थी। बिजली के झूलते तार 2 लोगों की मौत का कारण बन गए हैं। ऐसे में बिजली विभाग अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार कर रहा है। बिजली विभाग रेहटी के जूनियर इंजीनियर एमडी उईके का कहना है कि तार जितनी ऊंचाई पर होना चाहिए उतनी ऊंचाई पर ही है। लेकिन सीसी रोड ऊंचाई होने से और ट्रक की ऊंचाई भी ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है। अगर पानी के टैंकर का ढक्कन नही खुला होता तो पानी का टैंकर 11 केवी की चपेट में नही आता।
No comments:
Post a Comment