निज संवाददाता रेहटी
कहते हैं कि अगर इंसान में कुछ करने का हौंसला हो तो वह बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकता है। कड़ी मेहनत और लगन इंसान को असंभव भी संभव करने के काबिल बना देती है। कुछ ऐसा ही क्षैत्र की 10वीं कक्षा की बालिका प्रियांशी ठाकुर पुत्री कृपाल सिंह ठाकुर ने बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर अपने माता पिता और क्षैत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। जहां प्रियांशी ने गणित विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी ठाकुर ने बताया कि वह प्रतिदिन मात्र 3 से 4 घंटे अध्ययन करती थी। उन्होने कभी भी लोड लेकर पढ़ाई नही की है। साथ ही पढ़ाई के साथ साथ सेहत को उन्होने नजरअंदाज नही किया है। वह आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहती हैं। वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और सभी शिक्षकों को देती है।
रेहटी. प्रतिभावान छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नप उपाध्यक्ष भगवत सिंह ठाकुर |
No comments:
Post a Comment