Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 19 May 2019

नगर में गंदगी के अंबार, यहां क्लिक कर जानिए कैसे बनेगा नगर पूर्णत: स्वच्छ और मॉडल


निज संवाददाता रेहटी 
2018 में सफाई में सीहोर में दूसरे नंबर पर आने के बाद नगर परिषद ने इसे और स्वच्छ बनाने और नंबर वन पर लाने की बजाय सफाई पर कोई विशेष ध्यान नही दिया। जिससे गत वर्षो की अपेक्षा रेहटी नगर की स्वच्छता का ग्राफ तेजी से गिर गया है। परिणामस्वरूप जगह-जगह गंदगी से लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रौजाना जगह-जगह कचरे के ढेर आसानी से पड़े देखे जा सकते हैं। इसको लेकर नगर परिषद उदासीन है। नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्गो पर सफाई करके औपचारिकता निभाई जा रही है। परंतु सफाई का अर्थ औपचारिक सफाई से नही है नगर परिषद को शत प्रतिशत साफ सफाई का रौजाना प्रयास करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है उन पर जुर्माना करना चाहिए ताकी इसे देखकर और लोग सीखें और आगे से गंदगी फैलाने के लिए प्रेरित न हो। तभी नगर स्वच्छता की दौड़ में नंबर वन आ सकता है। 
जगह-जगह लगे रहते हैं कचरे के ढेर
रेहटी नगर में प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सुबह खुले में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। हालांकि नगर परिषद बाद में यह ढेर अपनी कचरा गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। लेकिन खुले में कचरो के ढेरो को घंटो तक पड़े रहना किसी भी तरह से ठीक नही ठहराया जा सकता है। तेज हवा में कचरा लोगों के घरोंं में भी घुसने की संभावना बनी रहती है। वहीं संक्रमण, अवारा पशुओं द्वारा इन कचरो को खा लेने से मौत का कारण बनना आदि अनेक समस्या उत्पन्न हो सकती है। 
कई स्थानों पर वर्षों से पड़े हैं कचरों के ढेर
रेहटी नगर में कईं स्थान ऐसे हैं जहां वर्षो पुराने कचरे के ढेर हैं। वहां पॉलीथीन, कूड़ा करकट खाकर मवेशी अपना दम तोड़ रही है। यह कचरा बरसात होने पर और घातक हो जाता है और संक्रमण फैलाता है। इस तरह की गंदगी से भविष्य में घातक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। आशय यह है कि इस तरह के कचरों के ढेंरो, कूड़ा करकट से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। 
दुकानदार नही प्रयोग करते डस्टबिन
नगर लगभग सभी दुकानदार कचरे को फेंकने के लिए डस्टबिन का प्रयोग नही करते। जिससे वे बिक्री के लिए अनुपयोगी सामान जैसे कागज के पुष्ठे, पॉलीथीन, प्लास्टिक, ई-कचरा आदि अपनी दुकान के बाहर रोड पर ही फें क देते हैं। 
नगर परिषद को पूर्ण स्वच्छ करने नगर परिषद को चाहिए सुदृण व्यवस्था
नगर परिषण को पूर्णत: स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद को चाहिए कि वह अपनी सफाई सुदृण करे। जहां रोज सुबह आंतरिक प्रमुख मार्गों पर लोगों द्वारा बड़े बड़े कचरे के ढेर बना दिए जाते हैं। वहां बड़े कचरे घर की व्यवस्था की जाए ताकी कचरा आसपास न फैल सके। वहीं कैले के छिल्के, सब्जी, पान खाकर थूकने वालों पर भी कार्रवाई होना चाहिए तभी रेहटी नगर सुंदर, स्वच्छ, स्वस्थ और सबसे अलग बन सकता है। 

नगर परिषद का वाहन और अमला प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था में लगा रहता है। अगर फिर भी साफ-सफाई में कमी आ रही है तो सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा। नगर में पूर्णत: स्वच्छता आए इसको लेकर नगर परिषद प्रयास कर रही है।
शैलेंद्र सिन्हा सीएमओ नगर परिषद रेहटी




रेहटी इस तरह वर्षो से कचरे के ढेर पड़े रहने से फैल रहीं है बीमारियां, बड़ रही हैं गंदगी


No comments:

Post a Comment