निज संवाददाता रेहटी
नगर के आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने आनंद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आनंदमूर्ति महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भजन कीर्तन, बाबा नाम केवलम् संगीत, प्रसादी वितरण का आयोजन पूरे दिन चलता रहा। इस मौके पर आनंदमार्गियों ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि गुरु शब्द जिन दो शब्दो से मिलकर बना है उसका तात्पर्य यह है कि जो अंधकार को मिटाकर सच्चाई के मार्ग पर लाए और ज्ञान से जीवन को रोशन कर दे वही गुरु है। वहीं ध्यान, साधना और परमपुरुष के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल किया जा सकता है। व्यक्ति की नि:स्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा मानी जाती है। आनंद पूर्णिमा के अवसर पर आनंद मार्ग प्रचार संघ रेहटी द्वारा जगह जगह देड़ हजार से अधिक मुसाफिरों राहगीरों को भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर सेवा की गई। जिसमें आनंद मार्ग प्रचार संघ के सभी आनंदमार्गियों ने बड़चडक़र हिस्सा लिया और सैकड़ो नारायणों की शरबत पिलाकर सेवा की। गौरतलब है कि हर वर्ष आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आनंद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें आनंदमार्गी बड़चडक़र हिस्सा लेते हैं और सैकड़ो नारायणों को शरबत पिलाकर सेवा करते हैं।
No comments:
Post a Comment