निज संवाददाता रेहटी
रेहटी में अपराध बड़े, स्टाफ कम पुलिस कैसे भरे दम। रेहटी क्षेत्र में अपराध की संख्या में तेजी से बड़ रही है। और जितनी तेजी से अपराध बड़ रहे हैं उतनी ही तेजी से रेहटी नगर में पुलिस स्टाफ की कमीं हो रही है। जिसके चलते आरोपियों के हौंसले बुलंद है और आए दिन नए-नए अपराध सामने आ रहे हैं। रेहटी नगर में एक दिन पूर्व ही भारतीय स्टेट शाखा रेहटी से पैसे निकालकर आ रहे चूरनलाल चौहान को दो अज्ञात लोगों ने बात में उलझाकर 10 हजार रूपए पर हाथ साफ कर दिया। यह आरोपी चूरनलाल से बैंक अधिकारी के पास चलने को कह रहे थे। और साईड में रखे बेग से तलाशी लेते हुए 10 हजार रूपए साफ कर दिए और आगे बड़ गए। चूरन सिंह कुछ समझ पाते उससे पहले ही आरोपी 10 हजार से हाथ साफ करके छूमंतर हो गए।
500 का नकली नोट थमाया
इन्ही आरोपियों ने रेहटी किराना व्यापारी को नकली 500 का नोट छुट्टा कराने के लिए 10 रूपए का अगरबत्ती का पेकेट लेकर 500 का नकली नोट किराना व्यापारी को थमा गए। जेपी कांपलेक्स के किराना व्यापारी ने चतुराई दिखाई और तुरंत बाईक से आरोपियोंं को खोजना शुरू कर दिया। और तुरंत ही मिल जाने पर आरोपी से नकली 500 रूपए देकर अपने छुट्टे पैसे बापस ले लिए। और तभी चूरन सिंह को चकमा देने वाले आरोपी बाईक लेकर भाग खड़े हुए। यह दोनो आरोपी बाईक से फरार हो गए।
पत्रकार की बाईक चोरी
ग्राम मांजरकुई के पत्रकार मुकेश साहू बैंक ऑफ इंडिया में बाईक खड़ी कर पैसे निकालने गए थे। तभी अज्ञात चोरो ने बैंक ऑफ इंडिया के सामने से मुकेश साहू की बाईक एमपी ०5 एमजे होंडा साईन लेकर फरार हो गए। जिनका तुरंत ही पुलिस को सूचित करने के बाद भी पता नही चला। इस प्रकार क्षेत्र में अनेक अपराध तेजी से बड़ रहे हैं। इधर स्टाफ की कमीं लंबे समय से रेहटी पुलिस थाने में है। इसी कारण आरोपी बेरोकटोक अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
पूरी खबर रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।