युवा मोर्चा कराएगा जिले भर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
भाजयुमो प्रदेश स्तरीय व जिला सीहोर में दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता माह दिसंबर में आयोजित करने जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार भी वितरित किए जाएंगे। यह प्रतियोगिता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत और उनके सहयोगियों द्वार आयोजित की जा रही है। जिसका पंजीयन का काम तेजी से चल रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत ने बताया कि स्कूल और कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता माह दिसंबर में आयोजित की जा रही है। जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक और कॉलेज में प्रथम वर्ष से स्नातक तक पढऩे वाले छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जहां छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क मात्र 10 रूपए जमा कर पंजीयन कराना होगा। वहीं प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बुक लेट दी जाएगी। जो पंजीयन कराने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा पूरे जिले में दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। वहीं 25000 छात्र-छात्राओं को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य युवा मोर्चा ने रखा है। जिसमें पुरुस्कार वितरण जिला स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं क ो 11 हजार 1 रूपए व शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार 7 हजार 1 व शील्ड, तृतीय पुरुस्कार 5 हजार 1 व शील्ड दिया जाएगा। परीक्षा के पंजीयन के लिए सीहोर जिले में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्कूल कॉलेज पहुंचकर पंजीयन करा रहे हैं। वहीं रेहटी गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में पंजीयन के लिए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, राजीव शर्मा, राजीव वर्मा, कपिल चौहान सहित कार्यकर्ता पहुंचकर पंजीयन कराया गया।
NEWS GALLERY
स्वच्छ भारत अभियान, स्मार्ट विलेज को ठेंगा दिखा रही है ग्राम पंचायत मट्ठागांव की व्यवस्था
निज संवाददाता रेहटीस्मार्ट विलेज मप्र सरकार के और केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत अभियान दोनो को ही ठेंगा दिखा रही है कि ग्राम पंचायत मट्ठागांव के ग्राम की आंतरिक सड़क और सफाई व्यवस्था। हालात ऐसे निर्मित हो गए हैं कि 10 फीट पूरी चौड़ी सड़क पर गंदा पानी फैलकर बह रहा है। और यहां दल-दल और कीचड मची हुई है। और ग्रामीणों का निकलना भी दूभर हो रहा है। इस मार्ग पर जो घरों से निकला गटर का गंदा पानी है। इसी मार्ग पर आता है। और राहगीरों और स्कूली छात्र-छात्राओं यहां से निकलना पड़ता है। पूरे गांव में एक हजार मीटर सड़क है। लेकिन 900 मीटर सडक पर यह गंदा पानी बहने के कारण कू ड़ा करकट भी इसी में सड़ रहा है। और इसी रास्ते से वाहन निकलते हैं। जिसके कारण पूरा रास्ता कीचडय़ुक्त हो गया है। कई जगह तो ऐसे हालात है कि नीचे सीसी सड़क और ऊपर रास्ते पर गंदा कीचड़ से सटा रास्ता है। दो पहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। कई बाईक चालक फिसलन के क ारण इस गंदे पानी में गिर जाते हैं। रात के समय अंधेरा होने के कारण गांव की गलियो में निकलना मुश्किल है। ऐसे हालात गांव में बने हुए हैं यह व्यवस्था स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर कलंक सावित हो रही है। और वहीं मप्र सरकार का स्मार्ट विलेज अभियान भी कहीं नजर नही आता। क्या ऐसे ही स्मार्ट विलेज बना रही है मप्र सरकार। जबकि ग्राम पंचायत मट्ठागांव में आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में पहचानी जाती है और इस ग्राम पंचायत को आदर्श का खिताब भी मिला है। लेकिन व्यवस्था देखकर सहज ही अंदाजा लगाईए कि यह कैसे हो गई कागजों पर ग्राम पंचायत आदर्श।
ग्राम पंचायत मे सचिव नही
ग्राम पंचायत में सचिव नही है कि इसलिए सक्रियता कम नजर आती है। ग्राम पंचायत के सचिव बार-बार बदले जा रहे हैं इसलिए भी गांव की व्यवस्था में सुधार नही हो पा रहा है। महिला सरपंच होने के कारण कोई अधिकारी भी सरपंच की बातों पर गंभीरता से ध्यान नही देते इसी कारण गांव में व्यवस्था और खराब हुई है। मार्ग पर घरोंं से निकलने वाले पानी से कीचड़ और कचरे से ग्रामीणों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर सार्थक कदम उठाए जाएंगे।
सविता विजय सिंह कीर, सरपंच मट्ठागांव
मप्र में 20 हजार स्कूल हुए बंद कैसे होगी शिक्षकों की मांग पूरी
शासकीय अध्यापक संघ की नर्मदा परिक्रमा का हुआ सलकनपुर में भव्य स्वागगत
निज संवाददाता रेहटी
मप्र शासकीय अध्यापक संगठन ने छोटा मठ आश्रम में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संभागीय सम्मेलन को मप्र के शासकीय अध्यापक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष आरिफ अंजुम, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश द्विवैदी ने संबोधित किया। और बताया कि मप्र सरकार जब तक शिक्षा, शिक्षक और शिक्षालय को 1904 की भांती यथावत नही करती तब तक अध्यापक संगठन अपना आंदोलन चलाएंगे। और सरकार को आगाह करेंगी। मप्र सरकार ने शिक्षा का स्तर गिराया है। और शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रायवेट स्कूलों में अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती कराने का काम किया है। आज मप्र में 20 हजार स्कूल बंद हो गए हैं। जब स्कूल ही नही रहेंगे तो शिक्षको की भर्ती कैसे होगी। शिक्षको की मांग कहां से पूरी होगी। शिक्षा का स्तर सुधारने, शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के उद्देश्य से ही हमारे प्रांतीय अध्यक्ष आरिफ अंजुम ने प्रदेश स्तरीय नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ की है। यह यात्रा 3 दिसंबर को अमरकंटक में संपन्न होगी। इस यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। और पूरे प्रदेश के शिक्षक भाग लेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालेां में आरिफ अंजुम, बिष्णु शर्मा, प्रीतंबर यादव, उपेंद्र कौशल, जीतेंद्र शाक्य, उमेश सोनी, कलम बैरागी, धर्मेंद्र रघुवंशी शिवपुरी, बिष्णु शर्मा दमोह, पृथ्वी रघुवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष, अरूण रघुवंशी जिलाध्यक्ष होशंगावाद, रमेश पांडे संभाग अध्यक्ष, मुकेश कुमार कुशवाह, भगवत ङ्क्षसह, मांगीगीलाल सिसोदिया, मनोज बांकडे, योगेंद्र, संतोष दास, रामबाबू शर्मा, महेश के लिया, नीरज वर्मा, सीता दुवे, शंकुतला, राजेंद्र साहू, बलराम पंवार, राजेंद्र पांडे, संदीप द्विवेदी, रामकृष्ण पुरोहित, जीवन रघुवंशी, राजेंद्र गुप्ता, बिष्णु प्रसाद कलमोदिया, शफीक खान, अमर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह थी शिक्षकों की मांग
शिक्षा बचाओं, शिक्षक बचाओ के उद्देश्य की पूर्ति 12 नवंबर से अमरकंटक से आरंभ हुई नर्मदा परिक्रमा यात्रा का समापन 3 दिसंबर को अमरकंटक में होगा। जिसमें शिक्षकों की मांग अध्यापक संवर्ग छटवे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने के बाद सातवा वेतनमान दिया जाने की मांग, शिक्षक समुदाय से गैर शिक्षण कार्य नही कराने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
No comments:
Post a Comment