पुलिस के लिए नगर व क्षेत्र में तेजी से फैल रहा जुआं सट्टा चुनौती पूर्ण बनता जा रहा है। सटोरी और जुआंरी इस अवैध काम को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सीहोर के निर्देशन के बाद रेहटी पुलिस जुआंरी और सटोरियों को पकडऩे में पीछे नही रह रही है। रेहटी थाने के आंकड़े बताते हैं कि माह अक्टूबर में 11 जुआं, 6 सट्टे, और 8 आबकारी के प्रकरण बनाए गए थे। कुल 25 प्रकरण एक माह में बनने से जो थाने के रिकार्ड के अनुसार 3 वर्ष में सर्वाधिक जुआं, सट्टा और आबकारी के एक माह में प्रकरण बने हैं। वहीं टीआई रजनीकांत दुवे ने बताया कि जुआं सट्टा किसी कीमत पर रेहटी थाने के तहत आने वाले गांवों और नगर में नही चलने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय होकर सटोरियों और जुआंरियोंं की धर पकड़ निरंतर जारी रहेगी। वहीं उन्होने ग्रामीणों और नागरिकों से अपील की है कि आपके आसपास और कहीं भी जुआं या सट्टा खेला जाता है तो सीधे टीआई से संपर्क कर इस गलत काम को बंद करवाने में मदद कर सकते हैं। जुआं और सट्टे की जानकारी देने वाले ग्रामीणों और नागरिकों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। क्योंंकि जुआं और सट्टे से कई घर बर्बाद हो रहे हैं। और यह एक सामाजिक बुराई है। जो समाप्त होना चाहिए। पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए तेजी से काम कर रही है। वहीं सट्टे में लिप्त होकर जो खाईबाज हैं उन तक भी पुलिस पहुंच रही है। और उन्हें गिरफ्तार करेगी। और जो अवैध रूप से जुआं खिलाते हैं उनको भी पुलिस नही छोड़ेगी। यही बजह है कि माह अक्टूबर में सबसे अधिक प्रकरण बने हुए हैं। इसी तरह जुआं, सट्टा और आबकारी पर अंकुश लगाने का काम पुलिस लगातार करती रहेगी। वहीं अन्य अपराधों पर भी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है। अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए 5 ट्रेक्ट्रर ट्राली जब्त
पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर प्लेट के ट्रेक्ट्रल ट्राली कर रहे हैं रेत का अवैध परिवहन
निज संवाददाता रेहटी
रेहटी क्षेत्र के नर्मदा तटों से लंबे समय से अवैध रूप से रेत का कारोबार चल रहा था। लेकिन शासन के प्रतिबंध के बाद भी यह अवैध रेत का कारोबार जारी था। अब रेत माफियाओं ने पुलिस को चुनौती देते हुए अपने ट्रैक्टर ट्रालियों से नंबर प्लेट ही गायब करके एक नया तरीका निकाला। जहां बिना नंबर के टैक्ट्रर ट्राली बेखौफ होकर इस अवैध काम में लिप्त थे। पुलिस की आंख में धूल झोंककर रेत कारोबारी यह काम करने से रेहटी पुलिस के लिए यह चुनौति बन चुकी थी। जहां टीआई रजनीकांत दुवे और तहसीलदार राजेंद्र जैन ने टीम गठित कर यह अवैध रूप से बिना नंबर के 5 टै्क्टर ट्रालियों को पकड़ा है। यह टै्क्टर ट्राली पुलिस और राजस्व विभाग ने 3 सतराना जोड़ से जो बाबरी घाट से बिना रायल्टी, बिना फिटनेस अवैध रूप से रेत का कारोबार कर रहे थे। यह तीनो टे्रेक्टर ट्राली बिना नंबर के हैं। वहीं एक टे्रक्ट्रर ट्राली नेहलाई घाट से किश्ती से भरकर रेत को इस पार लाकर और ट्रेक्ट्रर ट्राली रेहटी लाकर इस बिना नंबर के ट्रेक्ट्रर ट्राली को भी पकड़ा है। वहीं एक ट्रेक्ट्रर ट्राली कोलार कॉलोनी के सामने से पकड़ा है। राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़े 5 ट्रेक्ट्रर ट्रालियों के बाद रेत माफियाओं में हड़कं प सा मचा हुआ है। वहीं जो रोज अवैध रूप से टे्र्रक्टर ट्राली और डंपर ट्रक रेत के कारोबार में लगे थे उसमें कमी देखी गई है। ट्रेक्ट्रर चालक राहुल यदुवंशी पिता दिलीप सिंह यदुवंशी 22 वर्ष निवासी सतराना, करण सिंह पिता सुकराम यदुवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी दिगबाड़, अर्जुन यादव कचरूलाल यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम वासनिया, सतीष पिता सुमेर सिंह दिगबाड़ 25 वर्ष, अखिलेश यादव पिता सालिगराम यादव निवासी भोमदा को अवैध रूप से रेत लाते हुए पकड़ा है। इस कार्रवाई में तहसीलदार राजेंद्र जैन, टीआई रजनीकांत दुवे, एसआई भारत कटारा, आरक्षक विपिन जाट, भुवनेश्वर, पटवारी गजराज सिंह ठाकुर, पुलिस वाहन चालक बलराम सिटोलिया शामिल थे।
No comments:
Post a Comment