निज संवाददाता रेहटी
मालीबायां-वीरपुर टू लेन सडक़ निर्माण में गुणवत्ता आने के बाद ही काम को आगे बड़ाया गया है। गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया है। जो यह सडक़ बयां कर रही है।
निज संवाददाता रेहटी
बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण जिला पंचायत सीहोर के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति सीहोर के अध्यक्ष मोहनलाल पंवार ने किया। जहां कक्षा 7, 8, 9, 10वीं के छात्रों से पारस्परिक संवाद के दौरान ज्ञान संबंधी प्रश्र पूछे और शिक्षा के उद्देश्य तथा व्यावहारिक ज्ञान, तथा नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए श्री पंवार ने छात्रो से कई सवाल पूछे। जहां छात्रो द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर उन्होने छात्रों की सराहना की। इस मौके पर उपस्थित स्कूल प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं से उनकी समस्याएं भी पूछी गई। और समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए गए। उन्होने सभी कक्षाओंं में घूमकर निरीक्षण किया। जहां सभी कक्षाएं विधिवत संचालित होने पर उन्होने खुशी जाहिर की।
निज संवाददाता रेहटी
41 करोड़ की लागत से बना मालीबायां से वीरपुर 34 किमी तक का सडक़ निर्माण पूर्ण हो जाने से और इस मार्ग के बनने से रेहटी सहित 25 गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल रही है। वहीं वीरपुर डेम और भोपाल जाने वालोंं के लिए वायपास रास्ता होने से अब लोग इस मार्ग से मात्र देड़ घंटे में भोपाल पहुंच रहे हैं। जबकि पहले ओबेदुल्लागंज होते हुए भोपाल जाना पड़ता था। जहां लोगों को 2 से ढाई घंटे का समय लगता था। पहले यह मार्ग उबड़-खाबड़ और क्षतिग्रस्त होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थी। लोनिवि की देखरेख में बना करोड़ो के काम को हिलवेज कन्सट्रक्शन कंपनी प्रा. लि. भोपाल ने इसे पूर्ण किया है। जहां झोलियापुर से वीरपुर तक वन विभाग की जगह लेने के कारण कंपनी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोनिवि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इस मार्ग को गुणवत्तायुक्त बनाया गया है। जिसकी गुणवत्ता सडक़ निर्माण से ही पता चल रही है। कंपनी को वन विभाग की जगह लेने में एक वर्ष का समय लगा। यह मार्ग एक वर्ष पहले ही पूर्ण हो जाता, लेकिन वन विभाग ने टू-लेन सडक़ बनाने के लिए जगह नही दी।
बाईपास से भोपाल जा रहे हैं लोग
मालीबायंा-वीरपुर टू लेन सडक़ पूर्ण होने से अब लोग वाईपास होकर भोपाल पहुंच रहे हैं। जहां उन्हे समय बचत के साथ दूरी भी कम पड़ रही है। इस मार्ग से भोपाल पहुंचने में मात्र 55 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है। जबकि ओबेदुल्लागंज होते हुए 75 किमी का। इस मार्ग से रेहटी सहित गांव मालीबायां, कोसमी, गेहूखेड़ा, बोरदी, खैरी, चकल्दी, बारदा, झोलियापुर, आमडो और आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव को लाभ मिल रहा है।
सडक़ तो बनी लेकिन झोलियापुर वेराज सडक़ पर पुल नही
बरसात के दिनो में इस मार्ग से भोपाल भी आना जाना सुगम हो जाएगा। वहीं कोलार बेराज की सडक़ पर पुल बनना अनिवार्य था। जहां बरसात के दिनो में झोलियापुर डेम का पानी कोलार बेराज की सडक़ पर और कोलार नदी से निकलने पर भारी बारिश में यह मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। इसलिए झोलियापुर बेराज सडक़ पर ग्रामीणों ने पुल की दरकार की है।
एसएल रोहिताश, उपयंत्री लोनिवि रेहटी
शिक्षा समिति अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
निज संवाददाता रेहटी
बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण जिला पंचायत सीहोर के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति सीहोर के अध्यक्ष मोहनलाल पंवार ने किया। जहां कक्षा 7, 8, 9, 10वीं के छात्रों से पारस्परिक संवाद के दौरान ज्ञान संबंधी प्रश्र पूछे और शिक्षा के उद्देश्य तथा व्यावहारिक ज्ञान, तथा नैतिक शिक्षा पर बल देते हुए श्री पंवार ने छात्रो से कई सवाल पूछे। जहां छात्रो द्वारा संतोषजनक उत्तर देने पर उन्होने छात्रों की सराहना की। इस मौके पर उपस्थित स्कूल प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं से उनकी समस्याएं भी पूछी गई। और समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए गए। उन्होने सभी कक्षाओंं में घूमकर निरीक्षण किया। जहां सभी कक्षाएं विधिवत संचालित होने पर उन्होने खुशी जाहिर की।
रामकथा रसपान १४ जनवरी से ओंडिया में
निज संवाददाता रेहटी
श्री बटश्वर दक्षिणमुखी इच्छापूर्ति हनुमाान मंदिर प्रांगण ग्राम ओंडिया में रामकथा रसपान का आयोजन 14 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक कमलाप्रसाद तिवारी, प्रत्यक्ष ज्यौतिष्य परामर्श केंद्र पांगरा, भोपाल अपने मुखारबिंद से रामकथा का रसपान सुनाएंगे। कथा का समय दोपहर 12 बजे से सायंकाल 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मकरसंक्राति से शुरू होने वाली रामकथा रसपान में मुख्य यजमान श्रवणगिरी रहेंगे। वहीं मंदिर पुजारी प्यारेलाल जी, विवेक तिवारी, सीके यादव, सुनील दुवे, आरएस जादौन, हरीश माहेश्वरी, मोहन यादव यहां की व्यवस्था संभालेंंगे।
रामदेव बाबा की संगीतमय कथा 10 जनवरी से आंवलीघाट में
निज संवाददाता रेहटी
मेकलसुता सेवा समिति रेहटी रामदेव बाबा सेवा समिति रेहटी, क्षेत्रवासी द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आंवलीघाट में क्षेत्र में होने वाली पहली रामदेव जी बाबा की संगीतमय कथा का आयोजन 10 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जा रहा है। क्षेत्र में पहली बार मारुतिनंदन हनुमान मंदिर आंवलीघाट पर राधेश्याम महाराज की आध्यात्मिक प्रेरणा से बाबा रामदेव जी की राजस्थानी शैली में कथा वाचक ईश्वर सिंह (मिनीलक्खा) की सुमधुर ह्रदय स्पर्शवाणी से कथा का रसास्वादन होगा। आंवलीघाट में कलशयात्रा एवं कथा प्रारंभ 10 जनवरी बुधवार से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक समापन एवं महाआरती मकर संक्राति 14 जनवरी रविवार को होगा।
आरएसएस की बैठक आयोजित
निज संवाददाता रेहटी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक रविवार को बागवान गार्डन में पांचजन्य पथसंचलन रविवार 28 जनवरी भेरूंदा (नसरूल्लागंज) में दोपहर 1 बजे से शुरू के लिए संपन्न हुई। बैठक के संबंध में नगर कारवाह राघवेंद्र मालवीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संचलन के लिए रेहटी नगर में अधिक से अधिक संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित हो। इसके लिए संपूर्ण कार्ययोजना बताई गई। तथा बस्ती प्रभारी और नगर टोली नियुक्ति की तथा संचलन के लिए स्टिकर टी-शर्ट और ट्रेकसुट आदि प्रचार सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। और गणवेश के लिए रेंज प्रांगण के सामने प्राप्त की जाएगी। बैठक को जिला कारवाह राकेश वर्मा ने भी संबोधित किया। और उन्होने भी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment