निज संवाददाता रेहटी
रेहटी पुलिस ने कंडम ओवरलोड अनफिट सुरक्षा मानको पर खरे नही उतरने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में रेेहटी पुलिस ने पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन का पालन करते हुए एक टीम का गठन कर कंडम वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया। यह टीम का नेतृत्व रेहटी थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, आरक्षक ३३१ विपिन जाट, आरक्षक १२८ धर्मेंद्र, आरक्षक ३३७ सत्यनारायण ने कार्रवाई करते हुए ग्लोसम स्कूल रिझडिय़ा रेहटी स्कूल
की बस क्रमांक एमपी ०१ एचजी ३२७७, द लिब्रा स्कूल रेहटी की बस एमपी ०४ बीसी १४९८, नालंदा स्कूल ककरदा रेहटी की बस एमपी ०८ टी १०३१, बिंध्यवासिनी कान्वेंट बायां रेहटी स्कूल की बस एमपी ०९ केडी ०५२५, विद्या सागर पब्लिक स्कूल बायां रेहटी की बस एमपी ४१पी ०५२८ को अनफिट कंडम ओवरलोड सुरक्षा मानको पर खरा नही उतरा माना गया। और इनके विरूद्ध परिवहन मोटर व्हीकल परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मंगलवार को की गई कार्रवाई में 5 स्कूल बस को पकड़ा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।
ऐसी जानकारी रेहटी पुलिस से मिल रही है। सुरक्षा मानको पर खरी नही उतरने वाली इन बसों पर स्पष्ट स्कूल का नाम टेलीफोन नंबर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रायवर और कंडेक्टर किट में होना, स्पीड गवर्नर, जीपीएस से लेस भी नही थी। ना ही अग्रिशामक यंत्र भी बसों में नही लगे पाए गए। तो भाईयोंं और बहनों फंडा यह है प्रशासन अनफिट बसों को लेकर कार्रवाई कर रहा है यह अच्छी बात है लेकिन क्या इंदौर हादसे के पहले क्षेत्र की सभी स्कूल बसें फिट थी, हादसे के पहले इन कार्रवाई क्यों नही की गई, क्या हादसे के बाद ही प्रशासन जागता है।
रेहटी पुलिस ने कंडम ओवरलोड अनफिट सुरक्षा मानको पर खरे नही उतरने वाले स्कूल वाहनों के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में रेेहटी पुलिस ने पुलिस अधिक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन का पालन करते हुए एक टीम का गठन कर कंडम वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया। यह टीम का नेतृत्व रेहटी थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, आरक्षक ३३१ विपिन जाट, आरक्षक १२८ धर्मेंद्र, आरक्षक ३३७ सत्यनारायण ने कार्रवाई करते हुए ग्लोसम स्कूल रिझडिय़ा रेहटी स्कूल
की बस क्रमांक एमपी ०१ एचजी ३२७७, द लिब्रा स्कूल रेहटी की बस एमपी ०४ बीसी १४९८, नालंदा स्कूल ककरदा रेहटी की बस एमपी ०८ टी १०३१, बिंध्यवासिनी कान्वेंट बायां रेहटी स्कूल की बस एमपी ०९ केडी ०५२५, विद्या सागर पब्लिक स्कूल बायां रेहटी की बस एमपी ४१पी ०५२८ को अनफिट कंडम ओवरलोड सुरक्षा मानको पर खरा नही उतरा माना गया। और इनके विरूद्ध परिवहन मोटर व्हीकल परिवहन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मंगलवार को की गई कार्रवाई में 5 स्कूल बस को पकड़ा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी।
ऐसी जानकारी रेहटी पुलिस से मिल रही है। सुरक्षा मानको पर खरी नही उतरने वाली इन बसों पर स्पष्ट स्कूल का नाम टेलीफोन नंबर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रायवर और कंडेक्टर किट में होना, स्पीड गवर्नर, जीपीएस से लेस भी नही थी। ना ही अग्रिशामक यंत्र भी बसों में नही लगे पाए गए। तो भाईयोंं और बहनों फंडा यह है प्रशासन अनफिट बसों को लेकर कार्रवाई कर रहा है यह अच्छी बात है लेकिन क्या इंदौर हादसे के पहले क्षेत्र की सभी स्कूल बसें फिट थी, हादसे के पहले इन कार्रवाई क्यों नही की गई, क्या हादसे के बाद ही प्रशासन जागता है।
No comments:
Post a Comment