निज संवाददाता रेहटी
2018 का वर्ष हादसौ भरा वर्ष शुरू में ही सावित हो रहा है। नये साले के पहले दिन एक व्यक्ति को जहरीले सांप के काटने से उसकी मौत होना, वहीं सडक़ हादसे में 1 जनवरी को सलकनपुर देवी दर्शन करने आ रहे रसुल्लिया होशंगावाद के एक युवक की मौत। वहीं बीती रात 11 बजे सडक़ हादसे में २ युवाओं की मौत हो गई। नये वर्ष के 3 दिन में 4 मौते होने से यह वर्ष हादसो भरा वर्ष दिखाई दे रहा है। बीती रात गांव बोरी निवासी राजेंद्र पुरी पिता लखनलाल पुरी उम्र 22 वर्ष, मोहित पिता संतोष गिरी 20 वर्ष जो अपनी इंडिका कार से सलकनपुर होते हुए आंवलीघाट स्नान के लिए जा रहे थे। तभी लौटते में रात्रि 11 बजे सलकनपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने इंडिका कार को जोरदार टक्कर मार दी। जो खाई में जाकर गिरी। जिससे इंडिका में सवार राजेंद्र और मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर बुधवार को दोनो शवोंं का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वर्षभर गंदगी और कीचड़ की मार झैल रहा है ग्राम गेहूंखेड़ा
गंदे पानी की निकासी के लिए गांव में एक भी नाली नही
निज संवाददाता रेहटी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में सफाई अभियान चला रहे हैं। और यह सफाई अभियान कई स्थानों पर सफल होता नजर भी आ रहा है लेकिन रेहटी से करीब २ किमी स्थित गांव गेहूंखेड़ा साफ-सफाई, नाली, स्वच्छ सडक़ोके अभाव में गंदगी की मार झेल रहा है। वहीं स्वच्छता का अभियान चलाने वालों पर इस गांव की ओर नजर नही पड़ रही है। जहां इस गांव में एक भी नाली नही है। पूरा गंदा कचरा, पानी इस गांव की सडक़ों पर फैला पड़ा रहता है। इस तरह गांव की गलियों में सूखे में भी कीचड़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। कीचडय़ुक्त गलियों में रोज स्कूली बच्चोंं गांव के लोगों का आवागमन होने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है। और यह हालात साल भर गांव में बने ही रहते हैं। गांव में घरोंं से निकलने वाला कू ड़ा-करकट की उचित व्यवस्थापन की भी जगह नही है। जिससे मजबूर होकर लोगों ने अपने घरो के पीछे घूड़े लगा रखे हैं। और बदबू, बीमारियों की मार झैल रहे हैं। स्वच्छता अभियान के इस दौर में गेहूंखेड़ा गांव की यह स्थिति बेहद शर्मनाक है। गांव के नारायण चौहान ने बताया कि गांव में यह हालात वर्षों से निर्मित है। जिनको दूर करने के प्रयास अभी तक नही किए गए हैं। वहीं आने-जाने में हम ग्रामवासियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। गांव में नाली तक की व्यवस्था नही है।
सडक़ बनने के लिए ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव बनाकर लोनिवि को दे दिया है। स्वीकृत होते ही ग्राम गेहूंखेड़ा में सडक़ निर्माण हो जाएगा।
रामजीवन शर्मा, सचिव ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ा
बाईक सहित 20 हजार की अवैध लकड़ी जब्त
निज संवाददाता चकल्दी/रेहटी
अवैध लकड़ी चोरी की लगातार धर पकड़ के बाद भी लकड़ी चोर लकड़ी चुराने से बाज नही आ रहे हैं। ऐसे में वन विभाग की मुश्किले और बड़ गई हैं। और उन्हें कड़ी गश्त कर इन लकड़ी चोरो पर अंकुश लगाना पड़ रहा है। वन विभाग ने टीम गठित कर और गश्ती के दौरान फिर से बीती रात एक बाईक पर 16 नग अवैध लकड़ी के पायें जो चारपाई में लगाए जाते हैं। जिनकी कीमत 20 हजार बताई जा रही है। उनके सहित एक सुजुकी बाईक बरामद की है। सतराना चकल्दी मार्ग से बाईक और ये चारपाई के पायें जब्त किए हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। ज्ञातत्व है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी रेहटी के मार्गदर्शन में गठित टीम में उप वन क्षेत्र अधिकारी देवी सिंह भामर, आरएस जादौन, वन रक्षक चंदर सिंह चंद्रवंशी, स्थायीकर्मी अजहर अलि की यह चौथी कार्रवाई है। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी ने बताया कि वनों को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियोंं को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। वन विभाग की लगातार सघन गश्त से और इन तक पहुंचकर लकड़ी की धर पकड़ कर आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। वहीं उन्होने यह भी बताया कि 6 माह पहले हुए हिरण शिकार के शिकारी में से एक को गिरफ्तार कर जैल भेज दिया है। वहीं कई नामी शिकारी इस मामले में आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जो आरोपियों के बयान के बाद वन विभाग इन तक पहुंचेगा।
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
रौजाना रेहटी की खबर पाने के लिए view my complete profile पर क्लिक कर follow आप्शन पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment