Article By ANAND VISHWAKARMA

Friday, 5 January 2018

डिजिटल इंडिया से जोडऩे वितरित किए स्मार्ट फोन


निज संवाददाता रेहटी 
छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया से जोडऩे नगर के शासकीय कॉलेज में शुक्रवार को मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की अभिनव योजना के तहत प्रथम सत्र के 247 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मोबाईल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, कॉलेज के जन भागीदारी अध्यक्ष सुभाष मालवीय, पार्षद अनिल जिराती, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य मनोज वर्मा, सहायक वर्ग 3 के हरिओम राव  ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। 
अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत छात्रसंघ के अध्यक्ष कपिल चौहान, रचना कीर, वंदना यादव एवं क्षमा बारेला द्वारा किया गया। जहां सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत सुषमा धुर्वे, क्षमा इरपांचे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नप अध्यक्ष श्रीमती चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मोबाईल उत्कृष्ट सूचनाओं के आदान प्रदान तथा नवीन जानकारी प्राप्त करने हेतू दिया जा रहा है। जिसका सभी को सदुपयोग करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुनीत मालवीय द्वारा किया गया। तथा उपस्थित अतिथियों का आभार हरिओम राव असटकर ने माना। इस मौके पर कॉलेज के सुरेश सौलंकी, वंदना नामदेव, राधेश्याम चौहान, मंगल सिंह बामने, राकेश विश्वकर्मा, विनोद यादव, रवि कलोसिया, आनंद विश्वकर्मा, गौरव चौहान सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment