निज संवाददाता रेहटी
मां विजयासन दरबार सलकपुर में अष्टमी की रात्रि को माता के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। महानिशा पूजा में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु सप्तमी और अष्टमी को माता के दर्शन करने पहुंचे। यह श्रद्धालु माता के दरबार में सीड़ी मार्ग, सडक़ मार्ग और रोप-वे से पहुंच रहे थे। हर तरफ जाम के हालात थे। दो दिनों तक बार-बार सडक़ और सीड़ी मार्ग पर जाम लगता रहा। लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नही हुई। अष्टमी होने के कारण श्रद्धालु जल्द ही दर्शन करके अपने अपने घर पहुंचने की जल्दी में सबसे पहले माता के दर्शन करने की होड़ में लगे रहे।
रात्रि भर खुला रहा माता का दरबार
मां विजयासन के दरबार में सप्तमी की रात्रि को 12 महा निशा पूजा होने के कारण माता के दरबार में पूरी रात माता के भक्तों का जमावड़ा रहा। रात्रि 12 बजे पूरे वैदिक रीति रिवाज से मां विजयासन की पूजा अर्चना के साथ हवन का कार्यक्रम चालू हुआ। जो 5 बजे तक चला। हवन के समावन अवसर पर महाआरती का आयोजन माता के दरबार में किया गया।
प्रदेश की सुख और समृद्धि का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
माता विजयासन के दरबार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चैत्र और शारदीय नवरात्र में महानिशा पूजा के बाद अष्टमी को मां विजयासन के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। शारदीय नवरात्र में अष्टमी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां विजयासन को चांदी का मुकुट भेंट किया। पूजा अर्चना कर संपूर्ण मप्र की जनता की सुख समृद्धि और प्रदेश के विकास की माता से आराधना की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान धर्म पत्नी साधना सिंह, भाजपा संगठन मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, गुरूप्रसाद शर्मा के साथ दर्शन करने पहुंची।
No comments:
Post a Comment