Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 13 October 2016

अब तहसील में सर्वाधिक अंक लाने पर मिलेगा एक लाख का पुरुस्कार : शिवराज सिंह चौहान

निज संवाददता रेहटी 
ग्राम वासनिया के गरीबों को अब आवास के लिए 1 लाख 25 हजार रूपए और शौचालय के लिए 12 हजार अलग से दिया जाएगा। बुदनी विधान सभा का वासनिया खुर्द वही पहला गांव हैं, जहां 2013 के चुनाव में भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक मतदान करने वाला पहला गांव है। जहां भाजपा को 429 में से 425 मत मिले थे। वहीं कांग्रेस को मात्र 4 मत मिले थे। वासनिया खुर्द में अभार व्यक्त करने के साथ ग्रामीणों को कई सौगात देने जा रहा हूं। यह बातें गुरूवार को रेहटी तहसील के ग्राम बासनिया खुर्द में एक आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होने ग्राम वासनिया में बिजली सव स्टेशन समर्थन मूल्य की तुलाई ग्राम में ही होगी। किसानों के लिए 400 हैक्टेयर में सिचाई का पानी उपलब्ध कराना सहितं ग्राम वासनिया खुर्द को जोडऩे के लिए सभी नई सडक़ें बनाने की सौगात दी है। सीएम का ग्राम वासनिया खुर्द पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होने रेहटी बुदनी, नसरूल्लागंज के  कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को तहसील में सर्वाधिक अंक आने पर उन्हें एक लाख रूपए का पुरुस्कार, द्वितीय को 50 हजार रूपए, तृतीय को 25 हजार रूपए इसी प्रकार कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक पर 1 लाख 25 हजार, द्वितीय को 75 हजार और तृतीय को 50 हजार रूपया दिया जाएगा। वहीं उन्होने छात्र-छात्राओं के लिए कई सौगात दी। इसके साथ प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन भी बांटे। और लाड़ली लक्ष्मी योजना के चैक भी वितरित किए। तथा किसानों को पट्टे भी वितरित किए। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके साथ आए ज्यैष्ठ पुत्र कार्तिकेय चौहान ने भी सभा को संबोधित किया। सीएम के साथ उनकी  धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम अध्यक्ष गुरूप्रसाद शर्मा, मार्कफेड अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, बेयर हाऊस कारपोरेशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, भाजपा प्रदेश मंत्री रघुनाथ सिंह भाटी, नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, राज्य लघु वनोपज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष गजराज  सिंह चौहान,  राजेंद्र पटेल, पार्षद अनिल जिराती, सुरेश चौहान, प्रदीप पटेरिया सहित जिला कलेक्टर सुदाम खांडे, एसपी मनीष कपूरिया, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तहसीलदार राजेंद्र जैन, एसडीओ फारेस्ट वीपी सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी रितु तिवारी  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
16 सूत्रीय मांग पत्र ग्रामीणों ने सौंपा
वासनिया खुर्द में 125 केवी विद्युत सव स्टेशन, रेहटी जाजना मैन रोड से वासनिया खुर्द होते हुए दिग्बाड़ तक नहर और सडक़ का निर्माण, वासनिया खुर्द से बोरघाटी सडक़ निर्माण, नांदिया खेड़ा से वासनिया सडक़ निर्माण, ग्राम दिग्बाड़ में सोसायटी केंद्र का निर्माण, रेहटी जाजना सडक़ पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, हैंडपंप लगाने की मांग, वासनिया खुर्द स्थित बड़ा झाड़ जंगल में धनकोट में 50 वर्ष से किसान खेती करते आ रहे हैं इनकी नोइयत परिवर्तित करने की मांग, गेहूं का समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र निर्माण, श्यामु गांव से वासनिया खुर्द 12 किमी सडक़ निर्माण, वासनिया खुर्द धनकोट टप्पर में इंदिरा आवास निर्माण की मांग, ग्राम पंचायत भवन निर्माण की मंाग, उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग, वासनिया खुर्द में प्रायमरी और मिडिल स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति करने के संबंध में, वासनिया खुर्द में मांगलिक भवन निर्माण, वासनिया और आसपास के 20 गांव में 400 से 500 हैक्टेयर असिंचित भूमि को सिंचित करने के लिए कोलार नहर की लाईन डालने की मांग, वासनिया खुर्द में चबूतरा निर्माण, उचित मूल्य दुकान निर्माण की मांग, पुरानी सडक़ों पर पुन: डामरीकरण और सडक़ के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीणों ने की थी। जिसमें से 10 मांगे मुख्यमंत्री ने स्वीकृत करने की घोषणा की है शेष मांगों पर जांच कराकर कार्यवाही करेंगे। 

No comments:

Post a Comment