निज संवाददाता रेहटी
चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद चारो को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। और वन विभाग की जांच अभी जारी है। चारो आरोपियों की डिटेल्स भी ली जा रही है।
सलकनपुर क्षेत्र में तेंदूए की खाल बेचने के लिए चार आरोपियों को बुधवार को वन विभाग ने बुदनी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि इन चारो आरोपियों में जो प्रेमसिंह चंद्रवंशी जिसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ था। यह आरोपी बहुत शातिर बताया जाता है। इसके अपराध के तार कई गिरोह से मिलने की पूर्ण संभावना बनी हुई है। क्योंकि जब वन विभाग इन आरोपियों के मोबाईल जब्त कर रहे थे। उसके पहले मुख्य आरोपियों प्रेमसिंह चंद्रवंशी ने अपने मोबाईल के पूरे नंबर और मोबाईल की रिकार्डिंग तत्काल डिलीट कर दी। मोबाईल की डिटेल से और मोबाईल में रिकार्डिंग से इसके अपराध के तार एक बड़े गिरोह की ओर इशारा कर रहे हैं। तेंदूए की खाल के अलावा किस-किस अपराध में यह आरोपी लिप्त है। इसका पता लगाने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी रितु तिवारी ने बताया कि बालाघाट में संपर्क कर इस आरोपी की पूर्ण जानकारी ली जा रही है। इन चार आरोपियों में एक अतिथि शिक्षक भी है वहीं दो आरोपी भी साथ हैं। सन २००४ में एसआई से बर्खाश्त आरोपी प्रेमसिंह चंद्रवंशी की बाईक पर अभी भी पुलिस लिखा हुआ है। वन विभाग ने इन आरोपियों के पास से दो बाईक भी जब्त की है। वहीं वन विभाग के काफी प्रयास के बाद भी यह आरोपियों ने यह नही क बूला है कि देशी कट्टा इन्होने अपने पास क्यों रखा। वन विभाग के बार-बार प्रयास करने के बाद आरोपी हर बार यही कहते रहे है कि रात्रि में लाडक़ुई क्षेत्र से निकलने में हमें डर बना रहता था। इसलिए यह अवैध कट्टा साथ रखते थे। अगर इस मामले को आगे गंभीरता से लिया गया तो इस देशी अवैध कट्टे को लेकर इन आरोपियों केअन्य वारदातों में लिप्त होने की बात सामने आ सकती हैं।
चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद चारो को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। और वन विभाग की जांच अभी जारी है। चारो आरोपियों की डिटेल्स भी ली जा रही है।
सुश्री रितु तिवारी, रेंजर रेहटी
No comments:
Post a Comment