Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 2 October 2016

नवरात्र के दूसरे दिन देड़ लाख श्रद्धालुओं ने किए मां विजयासन के दर्शन


निज संवाददाता रेहटी 
मां विजयसान धाम शक्तिपीठ सलकनपुर में नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को माता के भक्तों का जन सैलाव उमड़ता रहा। रविवार को छुट्टी होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां दूसरे दिन भी रात्रि 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक देड़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मां विजयासन के दर्शन किए। और पुण्य लाभ लिया। वहीं प्रात: 5:30 की आरती में 50 हजार से अधिक माता के भक्त मंदिर पर जमा थे। शारदीय नवरात्र में यह पहला मौका है कि देवी धाम सलकनपुर में स्वच्छता का वातावरण बना हुआ है। वहीं हर जगह साफ-सफाई देखी जा सकती है। देवी धाम सलकनपुर को तहसीलदार राजेंद्र जैन ने पॉलीथीन मुक्त करने के बाद यह स्वच्छता का वातावरण निर्मित हुआ है। 
500 वर्षों से प्रज्जवलित है मां के दरबार में दो अखंड ज्योति
यहां के महंत प्रभुदयाल शर्मा ने बताया कि मां विजयासन धाम सलकनपुर में 500 वर्षों से एक  शुद्ध घीं, दूसरी तेल की अखंड ज्योत प्रज्जवलित है। वहीं माता के भक्तों ने सवा सौ से अधिक नवरात्र में नो दिनों के लिए ज्योत प्रज्जवलित कराई गई है। जिनकी देखभाल यहां के पंडे दिन रात कर रहे हैं। 
लगता रहा जाम
रविवार को माता के दरबार में अपार भीड़ होने से होशंगावाद, भोपाल, सीहोर और वीरपुर मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित होती रही। वहीं होशंगावाद जाने वाले वाहनों को नहर वाले मार्ग से निकाला जा रहा था। 

No comments:

Post a Comment