Article By ANAND VISHWAKARMA

Friday, 24 May 2019

क्षैत्र में कईं वर्षों से हो रही है वनों की अवैध कटाई, पर्यावरण पर मंडरा रहा है गंभीर खतरा


वनों की हो रही निरंतर कटाई से क्षैत्र का तामपान पहुंचा 46 के पार
वन्य प्राणियों का जीवन संकट में वन विभाग नही है गंभीर

निज संवाददाता रेहटी 
इस समय नगर व क्षैत्र का तापमान 45 से अब 46 तक पहुंच गया है। जहां लू के थपेड़े और तेज तपन के कारण लोग घरों से नही निकल पा रहे हैं। तेजी से तापमान बडऩे का कारण लगातार वनों की अवैध दोहन का ही कारण है। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से बड़ेगा।  जहां तेज गर्मी और भीषण तपन से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कई जीव गर्मी में प्यास से मर रहे हैं। जिसका मुख्य कारण क्षेत्र में लगातार वनों की कटाई होना बताया जा रहा है। क्षेत्र में हर 2 माह कोई न कोई सागौन लकड़ी चोरी करते हुए पकड़ाता है। जिसका निष्कर्ष यह है कि विंध्य क्षेत्र के सागौन के पेड़ो की संख्या में कमीं आई है। और सघन वन अब विरल वन में तब्दील हो गए हैं। आज से 10 साल पहले बिंध्य क्षैत्र सागौन के पेड़ो से हरा भरा दिखाई देता था। लेकिन आज अगर हम नजर डाले तो दूर दूर तक खाली मैदान दिखाई देते है। जिससे क्षेत्र का पर्यावरण संकट मंडरा रहा है। अगर यही आलम रहा तो धीरे-धीरे पूरी वन संपदा नष्ट होने की कगार पर पहुंच जाएगी। और यहां का तापमान आने वाले समय में और अधिक होने से इंकार नही किया जा सकता। 
वन्य जीवों की घट रही आवादी
तेज गर्मी और वन संपदा की कमीं, पानी की कमीं के कारण क्षेत्र के फारेस्ट जोन में वन्यजीवों की संख्या में कमीं देखी जा रही है। पेड़़ो के अभाव में, पानी की कमीं से वन्यजीव अपना दम तोड़ रहे हैं। और गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। जिससे वन्यजीवों पर संकट छाया है और वन्यजीवों द्वारा इंसानो पर हमला करने की घटनाएं तेजी से बड़ रही हैं। गत् वर्षों यहां रहने वाले वन्य जीवों में चीता, भालू, सांभर, काला हिरण, गिलहरियां, लंगूर आसानी से देखे जा सकते थे। लेकिन इन वन्य प्राणियों में लगातार मरने की घटना या शिकार होना आम   बात हो गई है। ऐसे में लगातार वन्य प्राणियों का वनो से सफाया होना एक चिंता का विषय है। हाल ही में भीषण गर्मी के कारण और जंगलों में पानी नही मिलने से कई वन्य प्राणी बेमौत  मौत के मुहं में समा रहे हैं। यही हाल रहा तो जंगलो में वन्य प्राणी ढूंडने से भी दिखाई नही देंगे। 
नही है वन अमला गंभीर
लगातार हो रही वनों की कटाई और वन्य प्राणियों की मौत के पीछे कौन जिम्मेदार है। इसके लिए वन अमले को आगे आना चाहिए। लेकिन वन अमला भी वनों और वन्य प्राणियों के प्रति गंभीर नजर नही आ पा रहा है। ऐसे में वनों और वन्य प्राणियों की रक्षा कौन करेगा यह चिंता का विषय है। रेहटी, चकल्दी, सेमरी में पर्याप्त वन अमला है लेकिन लकड़ी चोरों पर भी इक्का दुक्का कार्रवाई ही देखी जाती है। जबकि अभी भी रोज हरे सागौन के पेड़ो को काटकर अवैध लकड़ी का व्यापार नगर रेहटी में तेजी से फल-फूल रहा है। वन विभाग सबकुछ जानता है कि कहां कितनी अवैध लकडिय़ा रोज आती है लेकिन कार्रवाई के नाम पर रिजल्ट शून्य ही निकलता है। ऐसे में वन विभाग ही वनों की कटाई और वन्य प्राणियों की मौत को लेकर जिम्मेदार नही होगा तो वनों का विनाश होना निश्चित है। ऐसे मेंं वन विभाग को चाहिए कि वनों की अवैध कटाई रोके और वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए कोई सार्थक कदम उठाए। 
वनों की जमीन पर हो रहे  अवैध कब्जे
लगातार वनों का विनाश होने के पीछे लकड़ी चोर माफिया है जिनको बार-बार पकडऩे के बाद भी या जैल तक हवा खाने के बाद भी बापस इस गौरख धंधे में लग जाते हैं। और लकड़ी माफिया जंगल का सफाया कर रहे हैं। वहीं जंगल मैदान में तब्दील होने के बाद वहां पर अवैध कब्जे भी होना आम बात हो चली है। जहां तेजी से जंगलों की जगह पर कई जगह कब्जे देखे जा सकते हैं। 

सागौन की लकड़ी की चोरी करन वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।  वन्य प्राणियों की प्यास बुझाने के लिए भी वन विभाग पानी की व्यवस्था कर उनकी प्यास बुझा रहा है। 
रितु तिवारी, रेंजर रेहटी

Tuesday, 21 May 2019

Genius Institute Rehti Registration Form click here















जीनियस इन्सीटीट्यूट सत्र 2018-19, कक्षा 10वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं
प्रियांशी ठाकुर 96 प्रतिशत (रेहटी तहसील में प्रथम), प्रियांशी चंद्रवंशी 83 प्रतिशत (सीबीएसई टॉपर), कुमारी नीलम 85 प्रतिशत   खुशी यादव 83 प्रतिशत, चैतन्य शर्मा 83 प्रतिशतनिशा राजपूत 82 प्रतिशत गुलबहार पठान 82 प्रतिशत, पियूष सेन 76 प्रतिशत सहित शत प्रतिशत प्रथम ग्रेड प्राप्त छात्र-छात्राएं

पता- जेएसटीसी कंप्यूटर भवन, चौपड़ा कॉलोनी रेहटी

मोबाईल- 7898515733, 7869674142

Sunday, 19 May 2019

नगर में गंदगी के अंबार, यहां क्लिक कर जानिए कैसे बनेगा नगर पूर्णत: स्वच्छ और मॉडल


निज संवाददाता रेहटी 
2018 में सफाई में सीहोर में दूसरे नंबर पर आने के बाद नगर परिषद ने इसे और स्वच्छ बनाने और नंबर वन पर लाने की बजाय सफाई पर कोई विशेष ध्यान नही दिया। जिससे गत वर्षो की अपेक्षा रेहटी नगर की स्वच्छता का ग्राफ तेजी से गिर गया है। परिणामस्वरूप जगह-जगह गंदगी से लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रौजाना जगह-जगह कचरे के ढेर आसानी से पड़े देखे जा सकते हैं। इसको लेकर नगर परिषद उदासीन है। नगर परिषद द्वारा मुख्य मार्गो पर सफाई करके औपचारिकता निभाई जा रही है। परंतु सफाई का अर्थ औपचारिक सफाई से नही है नगर परिषद को शत प्रतिशत साफ सफाई का रौजाना प्रयास करना चाहिए। साथ ही जिन लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है उन पर जुर्माना करना चाहिए ताकी इसे देखकर और लोग सीखें और आगे से गंदगी फैलाने के लिए प्रेरित न हो। तभी नगर स्वच्छता की दौड़ में नंबर वन आ सकता है। 
जगह-जगह लगे रहते हैं कचरे के ढेर
रेहटी नगर में प्रमुख मार्गों और चौराहों पर सुबह खुले में जगह-जगह कूड़ा करकट के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। हालांकि नगर परिषद बाद में यह ढेर अपनी कचरा गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। लेकिन खुले में कचरो के ढेरो को घंटो तक पड़े रहना किसी भी तरह से ठीक नही ठहराया जा सकता है। तेज हवा में कचरा लोगों के घरोंं में भी घुसने की संभावना बनी रहती है। वहीं संक्रमण, अवारा पशुओं द्वारा इन कचरो को खा लेने से मौत का कारण बनना आदि अनेक समस्या उत्पन्न हो सकती है। 
कई स्थानों पर वर्षों से पड़े हैं कचरों के ढेर
रेहटी नगर में कईं स्थान ऐसे हैं जहां वर्षो पुराने कचरे के ढेर हैं। वहां पॉलीथीन, कूड़ा करकट खाकर मवेशी अपना दम तोड़ रही है। यह कचरा बरसात होने पर और घातक हो जाता है और संक्रमण फैलाता है। इस तरह की गंदगी से भविष्य में घातक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। आशय यह है कि इस तरह के कचरों के ढेंरो, कूड़ा करकट से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। 
दुकानदार नही प्रयोग करते डस्टबिन
नगर लगभग सभी दुकानदार कचरे को फेंकने के लिए डस्टबिन का प्रयोग नही करते। जिससे वे बिक्री के लिए अनुपयोगी सामान जैसे कागज के पुष्ठे, पॉलीथीन, प्लास्टिक, ई-कचरा आदि अपनी दुकान के बाहर रोड पर ही फें क देते हैं। 
नगर परिषद को पूर्ण स्वच्छ करने नगर परिषद को चाहिए सुदृण व्यवस्था
नगर परिषण को पूर्णत: स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद को चाहिए कि वह अपनी सफाई सुदृण करे। जहां रोज सुबह आंतरिक प्रमुख मार्गों पर लोगों द्वारा बड़े बड़े कचरे के ढेर बना दिए जाते हैं। वहां बड़े कचरे घर की व्यवस्था की जाए ताकी कचरा आसपास न फैल सके। वहीं कैले के छिल्के, सब्जी, पान खाकर थूकने वालों पर भी कार्रवाई होना चाहिए तभी रेहटी नगर सुंदर, स्वच्छ, स्वस्थ और सबसे अलग बन सकता है। 

नगर परिषद का वाहन और अमला प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था में लगा रहता है। अगर फिर भी साफ-सफाई में कमी आ रही है तो सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा। नगर में पूर्णत: स्वच्छता आए इसको लेकर नगर परिषद प्रयास कर रही है।
शैलेंद्र सिन्हा सीएमओ नगर परिषद रेहटी




रेहटी इस तरह वर्षो से कचरे के ढेर पड़े रहने से फैल रहीं है बीमारियां, बड़ रही हैं गंदगी


Saturday, 18 May 2019

व्यक्ति की नि:स्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा-आनंद मार्ग


निज संवाददाता रेहटी 
नगर के आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने आनंद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आनंदमूर्ति महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ  शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भजन कीर्तन, बाबा नाम केवलम् संगीत, प्रसादी वितरण का आयोजन पूरे दिन चलता रहा। इस मौके पर आनंदमार्गियों ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि गुरु शब्द जिन दो शब्दो से मिलकर बना है उसका तात्पर्य यह है कि जो अंधकार को मिटाकर सच्चाई के मार्ग पर लाए और ज्ञान से जीवन को रोशन कर दे वही गुरु है। वहीं ध्यान, साधना और परमपुरुष के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल किया जा सकता है। व्यक्ति की नि:स्वार्थ भावना से सेवा ही सच्ची नारायण सेवा मानी जाती है। आनंद पूर्णिमा के अवसर पर आनंद मार्ग प्रचार संघ रेहटी द्वारा जगह जगह देड़ हजार से अधिक मुसाफिरों राहगीरों को भीषण गर्मी में शरबत पिलाकर सेवा की गई। जिसमें आनंद मार्ग प्रचार संघ के सभी आनंदमार्गियों ने बड़चडक़र हिस्सा लिया और सैकड़ो नारायणों की शरबत पिलाकर सेवा की।  गौरतलब है कि हर वर्ष आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आनंद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें आनंदमार्गी बड़चडक़र हिस्सा लेते हैं और सैकड़ो नारायणों को शरबत पिलाकर सेवा करते हैं। 


Friday, 17 May 2019

खड़ी मिनी बस को डंपर ने टक्कर मारी एक दर्जन घायल


निज संवाददाता रेहटी 
देलाबाड़ी घाट पर मिनी खड़ी मिनी बस को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे मिनी बस पलट गई। और मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलो को १०८ एंबुलेंस की मदद से औबेदुल्लागंज अस्पताल पहुंचवाया गया। रेहटी पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार सुबह 11:30 बजे की है। 
मिली जानकारी के अनुसार मंडीदीप से दर्शन के लिए 2 दर्जन से अधिक लोग सलकनपुर आए थे। जहां सलकनपुर दर्शन के बाद बापस मंडीदीप पहुंच रहे थे। तब मिनी बस को देलाबाड़ी को देलाबाड़ी घाट पर खड़ी कर सलकनपुर से लाए नारियल फोड़ रहे थे। उसी बीच रेत से भरा एक डंपर रेहटी से ओबेदुल्लागंज की ओर जा रहा था जहां घाट होने से वह घाट पर चड़ नही पाया और पीछे रिवर्स आने से खड़ी बस में टकरा गया। जिससे मिनी बस पलट गई। और मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक लोगों को चोंटे आने पर रेहटी १०८  एंबुलैंस की मदद से सभी घायलों को ओबेदुल्लागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यात्रियों में किसको कितनी चोंटे आई हैं इसकी अधिकृत जानकारी नही मिल सकी है। क्योंकि ओबेदुल्लागंज रायसेन जिले में आता है। रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। 

Wednesday, 15 May 2019

96% अंक प्राप्त कर प्रियांशी बनीं जीनियस


निज संवाददाता रेहटी
कहते हैं कि अगर इंसान में कुछ करने का हौंसला हो तो वह बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकता है। कड़ी मेहनत और लगन इंसान को असंभव भी संभव करने के काबिल बना देती है। कुछ ऐसा ही क्षैत्र की 10वीं कक्षा की बालिका प्रियांशी ठाकुर  पुत्री कृपाल सिंह ठाकुर ने बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक पाकर अपने माता पिता और क्षैत्र का नाम रोशन कर दिखाया है। जहां प्रियांशी ने गणित विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। प्रियांशी ठाकुर ने बताया कि वह प्रतिदिन मात्र 3 से 4 घंटे अध्ययन करती थी। उन्होने कभी भी लोड लेकर पढ़ाई नही की है। साथ ही पढ़ाई के साथ साथ सेहत को उन्होने नजरअंदाज नही किया है। वह आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहती हैं। वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और सभी शिक्षकों को देती है। 
रेहटी. प्रतिभावान छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए नप उपाध्यक्ष भगवत सिंह ठाकुर


Monday, 6 May 2019

पानी के टैंकर के ड्रायवर और हेल्पर की करंट लगने से दो की मौत, अभी अभी घटित हुआ हादसा


निज संवाददाता रेहटी
रोड बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले और टैंकर से बनाई गई सीसी सडक़ पर टैंकर के ड्रायवर और हैल्पर
11 केवी तार की चपेट में आने से ड्रायवरों और हैल्पर की मौत हो गई है। हादसा सोमवार शाम 6:30 बजे का है। ड्रायवर और हैल्पर ग्राम इटावा से नांदियाखेड़ा तक बनने वाली सीसी सडक़ गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में पानी का टैंकर से तराई करते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। बिजली के झूलते तार हादसे का कारण बने हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के झूलते तारों ने दो युवकों की जान ले ली है। बताया जाता है कि गोटेक कन्सट्रक्शन कंपनी में ड्रायवर और हेल्पर का काम करने वाले पूनम सिंह पिता विजय सिंह ग्राम नांदियाखेड़ा उम्र 20 वर्ष और सुरेश उम्र 24 वर्ष निवासी भोपाल बन रही निर्माणाधीन इटावा से नांदियाखेड़ा तक सीसी सडक़ पर टैंकर से सिंचाई कर रहे थे। तभी टैंकर का खुला ढक्कन 11 केवी से टकरा गया। देखते ही देखते ड्रायवर और हेल्पर करंट की चपेट में आ गया।  और उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनो की मौत स्पाट पर ही हो चुकी थी। बिजली के झूलते तार 2 लोगों की मौत का कारण बन गए हैं। ऐसे में बिजली विभाग अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार कर रहा है। बिजली विभाग रेहटी के जूनियर इंजीनियर एमडी उईके का कहना है कि तार जितनी ऊंचाई पर होना चाहिए उतनी ऊंचाई पर ही है। लेकिन सीसी रोड ऊंचाई होने से और ट्रक की ऊंचाई भी ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है। अगर पानी के टैंकर का ढक्कन नही खुला होता तो पानी का टैंकर 11 केवी की चपेट में नही आता। 

Wednesday, 1 May 2019

एक ही दुकान में 2 बार चोरी का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा


निज संवाददाता रेहटी
एक ही दुकान में 8 अप्रैल और 28 अप्रैल को चोरी होने के बाद यह पुलिस के लिए एक ही दुकान में दो बार चोरी होना वह भी 20 दिन के अंतराल में पुलिस के लिए चुनौति बन गई थी। दूसरी बार चोरी होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमें 3 आरोपी दादोराम कांवले पोपलिया जिला बैतूल उम्र 18 वर्ष, शिवकुमार गोंड ग्राम पोपलिया जिला बैतूल 21 वर्ष, अमर लाल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। नगर के बिंध्येश्वर मोबाईल सेंटर को दो बार निशाना बनाया था।  इस एक ही दुकान में 2 बार की चोरी को लेकर पुलिस अधिक्षक एसएस चौहान सीहोर के निर्देशन में एडीशनल एसपी समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी बुदनी शंकर पटेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें टीआई रवींद्र यादव एसआई प्रभात गोड़, राजेश यादव, मनोज यादव, विपिन जाट, नरेश  की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जहां एक आरोपी के दोनो बाहों पर टेटू गुदा होने से पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच गई। रेहटी थाने में बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में एसडीओपी शंकर पटेल, टीआई रवींद्र यादव ने बताया कि पुलिस के लिए चोरों तक पहुंचना एक बड़ी चुनौती थी। 8 अप्रैल की चोरी के मामले में संदिग्द चोर जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।  ऐसा लग रहा था कि कोई आदिवासी या निम्न स्तर का चोर है। जहां पुलिस ने कईं जगह डेरों पर छापामार कार्रवाई की। जहां सफलता नही मिलने से दूसरे बार चोरी होने के बाद इस चोरी में एक चोर की बाहों पर टेटू गुदा हुआ था। जहां रेहटी के समस्त किरायेदारों पर पुलिस की नजर थी। चौपड़ा कॉलोनी स्थित गोविंद दुवे के मकान में तीनो चोर किराए से रह रहे थे। जैसे ही आरोपी की तलाश में पुलिस पहुंची तो एक आरोपी शिवकुमार गोड़ ३ मंजिल बिल्डिंग से नीचे कूद गया। जहां पुलिस का शक पूरी तरह पक्का हो चुका था। जिसके मकान में किराये से वे रह रहे थे। वहां छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को 23 मोबाईल, एक एलईडी मिली। जहां तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि अन्य चोरी की वारदात इन्होने कहां कहां की है। आरोपियों ने 6 मोबाईल बेचने की बात भी स्वीकार की है। अब पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि वे लोग कौन हैं जिन्होने मोबाईल खरीदे हैं। वहीं किराए के मकान में रखने वाले मकान मालिक से भी पूछताछ की जाएगी, कि थाने में बिना सूचना के किराये दार क्यों रखते हैं।