निज संवाददाता रेहटी
लो आ गया खाई बाजो, सटोरियो का सीजन। अभी तक नगर व क्षैत्र में जुआं सट्टा जगह-जगह अपने पैर पसारे हुए था। लेििकन 7 अप्रैल से 27 मई तक चलने वाले आईपीएल में सटोरियो और खाईबाजो की चल निकली है। और इनका सीजन शुरू हो गया है। सारे सटोरिए और खाई बाज सक्रिय हो गए हैं। वह भी पुलिस की नाक के नीचे। रेहटी सहित बायां, चकल्दी, सतराना, बोरी सहित कई गांवों में आईपीएल का खुमार चड़ गया है। जहां खुलेआम आईपीएल में लोग सट्टा लगाएंगे। और इन खाईबाजों का मानना है कि पुलिस क्या करेगी। थौड़ी सी सेवा कर दो, फिर मेवा ही मेवा खाओ। मां बाप की मेहनत की कमाई युवा वर्ग इस खेल में बेमतलब लुट रहा है। इससे लाखो हजारो के दाव हारने और जीतने के बाद नगर व क्षैत्र में चोरी की वारदाते बड़ेगी। अधिक पैसे हारने पर कई युवा डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। और कई तो हारने का गम सहन नही कर पाते हैं अंत में मौत को गले लगा लेते हैं। ऐसे में पुलिस को चाहिए कि जब तक आईपीएल चलता है तब तक पुलिस को विशेष अभियान चलाकर होने वाले लाखों के गेम के खाईबाजो तक पहुंचकर उन्हें सलाखो के पीछे करके इस अपराध पर विराम लगाया जाए।
ad
No comments:
Post a Comment