बाम्हण समाज संगठन रेहटी ने बुधवार को रामवती शिव मंदिर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। जहां समाज जनो ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया। अक्षय तृतीया को देखते हुए भगवान परशुराम का चल समारोह २२ अप्रैल को निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ब्राम्हण समाज के कृष्ण कुमार पालीवाल, ललिता प्रसाद शर्मा, प्रेमशंकर दुवे, प्रेमनारायण शर्मा, वैद्य प्रेमनारायण शर्मा, रमेश पांडे, बाबूलाल दुवे, गुरूप्रसाद शर्मा, रामदास दुवे, समाज समिति अध्यक्ष रामसनेही दुवे, राजीव शर्मा, मोहन शर्मा, योगेश पांडे, संदीप दुवे, धर्मेंद्र पाराशर, विनय पालीवाल, निखिल दुवे, शुभम दुवे, संदीप श्रोती, अभिषक वर्मा, राजेंद्र पाराशर, मोहन पांडे, अजय पांडे, सुनील पांडे, सुनील शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सुरेश दुवे आदि उपस्थित रहे।
QUESTION OF THE DAY
Quetstion एटीएम व्यवस्था क्यों ठप है?
Quetstion एटीएम व्यवस्था क्यों ठप है?
ans. प्रदेश सहित देश में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा निकालने से एटीएम में केश नही है और सर्वर डाउन है। जिससे एटीएम व्यवस्था ठप है।
Question एटीएम व्यवस्था कब ठीक होगी?
ans. सूत्रों के अनुसार दो दिनोंं में एटीएम पहले की तरह काम करना चालू कर देंगे
Question एटीएम व्यवस्था कब ठीक होगी?
ans. सूत्रों के अनुसार दो दिनोंं में एटीएम पहले की तरह काम करना चालू कर देंगे
No comments:
Post a Comment