Article By ANAND VISHWAKARMA

Sunday, 22 April 2018

फिर पकड़ा नाबालिग लडक़ी अपहरण का ईनामी आरोपी

निज संवाददाता रेहटी 

एक बार फिर रेहटी पुलिस ने ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस अधिक्षक सीहोर ने 3 हजार रूपए का ईनाम रखा था। आरोपी ने 12 दिसंबर 2017 को रेहटी थाने के गांव आमडो से एक 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण किया था। तभी से रेहटी पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश कर रही थी। जहां आरोपी का पता नही चल पा रहा था। इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तीन हजार रूपए का ईनाम रखा था। जहां एसडीओपी बुदनी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, उप निरीक्षक श्यामकुमार सूर्यवंशी, पूजा राजपूत, प्रधानाराक्षक जयनारायण शर्मा, आरक्षक सत्यनारायण, विपिन शामिल थे। इस टीम में सायवर सेल आरक्षक सुशील सालवे सीहोर की मदद से आरोपी गोविंद पिता झब्बूलाल उम्र 21 साल को ग्राम खांडावड़ थाना बुदनी से कब्जे में लेकर और नाबालिग को छुड़ाकर पिता के सुपुर्द किया। जहां आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जैल भेज दिया गया। इससे पहले रेहटी पुलिस ने पहली कार्रवाई में 3 हजार और दूसरी कार्रवाई में एक 1 हजार के ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। यह पुलिस का तीसरा ईनामी आरोपी था। 

No comments:

Post a Comment