Article By ANAND VISHWAKARMA

Wednesday, 18 April 2018

मारपीट के ईनामी आरोपी गिरफ्तार

निज संवाददाता रेहटी

एक वर्ष पूर्व रेहटी थाने के गांव बाबरी में रात्रि के समय अज्ञात आरोपी द्वारा डिमावर निवासी फरियादी अर्जुन राठौर के साथ मारपीट की गई थी। घटना 15 april 2018 की है। जहां एक वर्ष से मारपीट के आरोपी फरार थे। जिन पर पुलिस अधिक्षक सीहोर सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक हजार रूपए का ईनाम रखा था। एसडीओपी बुदनी महेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे ने एक टीम गठित की। जहां 18 april 2018 को मारपीट के आरोपी रामराज कीर, पिता धनराज कीर निवासी ग्राम भेला तहसील सिवनी जिला होशंगावाद, गंगाधर कीर पिता धन्नालाल कीर निवासी गाडरापुर तहसील टिमरनी जिला हरदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी रजनीकांत दुवे, उप निरीक्षक श्यामकुमार सूर्यवंशी, ओमप्रकाश वर्मा, आरक्षक मनोज, रामूलाल, विपिन, सायबर सेल के सुशील सालवे, शैलेंद्र राजपूत की भूमिका सराहनीय रही। 


QUESTION OF THE DAY
Quetstion एटीएम व्यवस्था क्यों ठप है?
ans. प्रदेश सहित देश में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा निकालने से एटीएम में केश नही है और सर्वर डाउन है। जिससे एटीएम व्यवस्था ठप है।
Question एटीएम व्यवस्था कब ठीक होगी?
ans. सूत्रों के अनुसार दो दिनोंं में एटीएम पहले की तरह काम करना चालू कर देंगे  

No comments:

Post a Comment