Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 28 March 2019

3 माह में 300 गायों की मौत प्रशासन मौन भूख से प्रतिदिन 3 से 4 गायें दम तोड़ रही हैं

मृत गाय को खुले में फेंका जा रहा है कभी भी नगर में फैल सकती है बीमारी

निज संवाददाता रेहटी  
गलियों और सडक़ों में घूम रहीं अवारा मवेशियों की लगातार ३ माह से मौते हो रही हैं। अभी तक 300 से अधिक गायों की मौते हो चुकी हैं। यह मौते गाये भूखी मरने से हो रही हैं। और भूखी मरने पर सैकड़ो की संख्या में गायें पॉलीथीन, पुष्ठे, कागज खा रही हैं जिससे प्रतिदिन 3-4 गायेंं मौत के गाल में समा रही हैं। गंदगी भी सबके जीवन पर अभिशाप सावित हो रही है।  इन गायों की मौत का आंकड़ा तीन माह बाद भी थमा नही है। इस क्षेत्र में एक भी गौशाला नही होने से गायों की दुर्दशा सबसे बेकार सावित हो रही है। ऐसे में कोई भी सरकार गायों के प्रति गंभीर कदम नही उठा पा रही हैं। फलस्वरूप गायें रोज ही दम तोड़ रही हैं। रोज रोज मरने वाली गायों का जिम्मेदार कौन है यह शासन प्रशासन भी नही बता पा रहा है। 
3 माह में 300 गायों की मौत
नगर में अवारा विचरण कर रही गायों की अभी तक 3 माह में 300 से अधिक मौत हो चुकी है। जिसका मुख्य कारण है गायों का भूखी मरना या पॉलीथीन खा लेना है। ऐसे में कोई भी समाज सेवा करने वाले या समाज संगठक गायों की रक्षा के लिए आगे नही आ पा रहे हैं। एक तरफ तो हिंदू धर्म में गौ माता की रक्षा करने का संकल्प दोहराया जाता है कि गाय हमारी माता है और हम सब रोज रोज मूकदर्शक बनकर इनकी मौत का तमाशा देख रहे हैं। 
गायों की मौत के बाद खुले में फेंक दिया जाता है
प्रतिदिन गाय मरने के बाद नगर परिषद का सफाई अमला गायों को खुले में फेक जाते हैं। जिस कारण नगर में महामारी फैलने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। जबकि गायों को गढ्डा खोदकर उन्हें जमीन दफनाना चाहिए। कोलार कॉलोनी , गोंडीगुराडिय़ा, चकल्दी मार्ग पर भी गायों को फेंककर यहां उनकी हड्डीयां आसानी से देखी जा सकती हैं। 
नगर परिषद को चाहिए गाय मरने के बाद उसे दफनाए
गायों की दुर्दशा और रोज मर रहीं गायों पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। सरकार भी कहती है कि हम जगह जगह गौशाला खोलकर गायोंं की रक्षा करेंगे। लेकिन एक भी गौशाला नही होने से गायों की दुर्दशा इतनी खराब है कि इस बात को लेकर उठता बड़ा सवाल का समाधान आगे भी नही दिखाई दे रहा है। वहीं नगर परिषद जो गायों की मौत होने पर खुले में फेंका जाता है उसके स्थान पर गायों को गढ्डा खोदकर उसे दफनाया जाए ताकी किसी प्रकार की बीमारियां नगर में फैल न सके। 
पशुपालकों पर कोई कार्रवाई नही
जितनी भी गायें मर रही हैं वह देशी नस्ल की गायेंं है। जो लागत से दूध कम देेने की स्थिति में पशुपालक उन्हें अवारा सड़क़ो पर छोड़ दिया जाता है। जहां नगर परिषद को चाहिए कि जो पशुपालक गायों को सडक़ो पर छोड़ देता है उसके खिलाफ कार्रवाई हो। ताकी असमय गायों की मौत का सिलसिला थम सके। 


गायों को दफनाने के लिए टेंसिंग ग्राउंड में गढ्डे खोदे गए हैं। गायों को वहां दफनाया जा रहा है। इसके बाद भी गाय मरने के बाद इधर उधर फेंकी जाती है तो उन्हें बंद करवाकर गढ्डों में दफनाया जाएगा। 
शैलेंद्र सिन्हा, सीएमओ नगर परिषद रेहटी

Tuesday, 19 March 2019

किसान विरोधी बनी कांग्रेस सरकार 4 माह बाद भी नही आया किसानों का धान का पैसा


निज संवाददाता बायां/रेहटी
अन्नदाता की परेशानी न तो शासन सुनने को तैयार है। ना ही विपणन संघ के अधिकारी। ग्राम बायंा सेवा सहकारी समिति में 4 माह पहले करीब 2300 क्विंटल समर्थन मूल्य पर तुली धान का भुगतान 4 माह बाद भी नही हो पाया है। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसान भुगतान को लेकर मंगलवार को आक्रोश में आ गए। और भुगतान की मांग को लेकर उन्होने सेवा सहकारी समिति बायां में ताला डाल दिया। और कहा कि जब तक हमारा भुगतान नही होगा हम ताला नही खोलने देंगे। इसके बाद प्रशासन से एसडीएम बुदनी, तहसीलदार रेहटी और पुलिस बायां पहुंची। और किसानों को समझाईस के बाद संस्था का ताला खोला गया। विपणन संघ की घोर लापरवाही के कारण 18 किसानों को 40 लाख रूपया 4 माह में भी नही मिलना जो विपणन संघ की उदासीनता उजागर कर रहा है। 
विपणन संघ किसानों के भुगतान को लेकर बहाने पर बहाने बना रहा है
जनवरी माह में जब किसानों की धान की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही थी। उस समय सेवा सहकारी संस्था बायां ने एफएक्यू धान खरीदकर विपणन संघ को सुपुर्दगी में दी। और विपणन संघ ने उसे गौदाम में रखी। तभी से विपणन संघ के अधिकारी बहाने पर बहाने बना रहे हैं। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। अब उन्होने नया बहाना यह ले लिया कि संस्था बायां में एपीओ बंद होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। ४ माह से लगातार झूठ बोलने वाले विपणन संघ के अधिकारियों पर कार्रवाई होना लाजमी है अब देखना यह है कि प्रशासन इन अधिकारियों पर कार्रवाई करता है कि नही। 
संस्था बायां ने समय समय पर अवगत कराया विपणन संघ को 
संस्था बायां के सचिव दिलीप सिंह राजपूत ने बताया कि विपणन संघ के अधिकारी कोरा झूठ बोल रहे हैं। उन्हें एपीओ  वन के बारे में  एक माह पहले ही सूचित कर दिया गया था। वहीं सभी किसानों के खातों को पुन: जांच कर बापस भेजा गया था। विपणन संघ की लापरवाही उजागर होने पर अब यह संस्था पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। जबकि एपीओ हमारा बंद है। इसकी जानकारी उन्हे पहले से ही है। इसके बाद भी किसानों का भुगतान उनके खाते में नही आना विपणन संघ अपनी जिम्मेदारी से मुहं मोड़ रहा है। 
किसान  कर रहे हैं संस्था को परेशान
किसानों का 4 माह बाद भी धान का भुगतान नही  आना जो विपणन संघ के अधिकारियों की लापरवाही उदासीनता तो उजागर होती है। वहीं किसान रोज-रोज संस्था में आकर संस्था के सचिव और कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में संस्था का स्टाफ काफी परेशान नजर आ रहा है। वहीं किसान अमर सिंह पिता स्वरूप सिंह ग्राम बायां ने बताया कि मेरे द्वारा 160 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर संस्था बायंा में तौली गई थी। जिसका भुगतान 2 लाख 80 हजार रूपए अभी तक मेरे खाते में नही आया। किसान कुबेर सिंह पिता रामनारायसण ग्राम बायां ने बताया कि मेरे द्वारा 380 क्विंटल धान तुलाई गई थी। जिसका भुगतान 6 लाख 70 हजार रूपए मेरे खाते में नही आया है जो 14 जनवरी को तौली गई थी। ग्राम जहाजपुरा के किसान विशाल पिता रेवाशंकर ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में तुलाई गई थी। जिसका भुगतान 85 हजार रूपए अभी तक नही आ सका है। संस्था बायां में 18 से अधिक किसान है जिनका 40 लाख से अधिक का भुगतान अभी तक नही हो सका है। 


संस्था बायां द्वारा सही धान की तुलाई कर विपणन संघ को सुपुर्दगी में दी गई है। और 4 माह से अभी तक किसानों का भुगतान अटका हुआ है। किसान हमें रोज परेशान करते हैं। जिससे हम दुखी हैं। 
दिलीप सिंह राजपूत, सचिव संस्था बायां
बायां संस्था से एपीओ अभी बंद है। उसी काम से हम लोग आज भोपाल आए हैं। जैसे ही एपीओ खुलता है किसानों का भुगतान उसी दिन हो जाएगा। 
एके जैन, डीएमओ विपणन संघ सीहोर



रेहटी सेवा सहकारी संस्था बायां में ताला लगाते हुए किसान 

Saturday, 16 March 2019

युवति की अगले माह होना था शादी, डंपर ने टक्कर मारी युवती की मौत डंपर एक दिन में छूटा


निज संवाददाता रेहटी 
उसे नही मालूम था कि रिश्तेदार के यहां शादी पर दुल्हे को मेहंदी लगाने के पहले ही रास्ते में दुर्घटना हो जाएगी। और उसकी तीन दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो जाएगी। ऐसा ही वाक्या रेहटी मालीबायां निवासी छीतर सिंह चौहान की 22 वर्षीय पुत्री कु ज्योति चौहान ग्राम ककरदा में अपने रिश्तेदार के यहां अपने जीजाजी के साथ बाईक पर बैठकर दूल्हे को मेहंदी लगाने जा रही थी। तभी अंधी रफ्तार से आ रहे एक डंपर ने शादी वाले घर पहुंचने के पहले ही बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार रामचरण को हल्की फुल्की चोंटे आईं। लेकिन ज्योति चौहान को पेट में तथा शरीर में और कई जगह चोंटे आने से रेहटी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। तीन दिन उपचार के बाद और गहरी चोंटें होने से ज्योति ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि ज्योति की शादी अगले माह 10 अप्रैल को होने वाली थी। एक युवा पुत्री के चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। और जिस डंपर ने ज्योति को टक्कर मारी, वह एक दिन में ही थाने से छूट गया। क्षेत्र में अंधी गति से चलने वाले डंपरों की बाड़ आ गई है। और ये लोगों की जान पर बन आते हैं। इससे पहले भी डंपरों की अंधी र$फ्तार के कारण कई लोगों की ये डंपर जान ले चुके हैं। लेकिन पुलिस इन पर कार्रवाई न करते हुए अगर किसी की जान भी ले ले तो एक दिन में डंपर भी छोड़ देती है। 

Thursday, 7 March 2019

सलकनपुर की दुकानो में लगी आग, इतनी दुकाने जलकर खाक, इनको मिलेगा मुआवजा


निज संवाददाता रेहटी
सलकनपुर मंदिर के पास वाहन मार्ग पर लगी प्रसादी की दुकानों में बीती रात आग लगने से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग ने करीब 12 दुकानेां को चपेट में ले लिया है। यह पहला मौका नही है जहां सलकनपुर मंदिर के पास लगी दुकानोंं में आग लगी है। यहां हर वर्ष शार्ट सर्किट के कारण आग की घटनाएं होती रहती हैं। जिसका स्थायी हल निकलना जरूरी हो गया है। पिछले साल भी सीड़ी मार्ग पर आग से १८ दुकानें राख हो गई थी। 
क्यों लगती है आग
सीड़ी मार्ग और वाहन पहुंच मार्ग के दोनो ओर प्रसादी और अन्य सामानों की दुकाने लगी रहती हैं। यहां अब दुकान करने वाले व्यापारी अपनी दुकानों के पीछे कचरे के ढेर लगा लेते हैं। और शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग भबक उठती है। वहीं कई दुकानदार इन्हीं दुकानों में खाना भी बनाते हैं। जिसमें गैस की टंकियां भी रखी रहती हैं बीती रात आग लगने के बाद एक गैस की टंकी में बिष्फोट हुआ है। वहीं दुकानो में फ्रिज कूलर, टीवी सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गए। 
किन-किन व्यापारियों की दुकानो में लगी आग
राजू सोनी, छोटेराम सोनी, अनिल मालवीय, जगदीश मालवीय, सजन सिंह, देवबगस, शिवनारायण लौवंशी, महेश लौवंशी, राकेश प्रजापति, भुजबल प्रजापति, सुनील मालवीय, जगदीश मालवीय, तोताराम, लखनलाल, मुनीम, उर्मिला बाई, सज्जन भिलाला, रमेश भिलाला, पप्पू सेन, अंमित मेहरा, महेश मेहरा, जगनलाल, चंदर सिंह शामिल है। 
वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर नही है पानी की व्यवस्था
वाहन पहुंच मार्ग और सीड़ी मार्ग पर ही हर वर्ष आग की घटनाएं होती है। लेकिन यहां कोई पानी की व्यवस्था नही होने से आग बेकाबू हो जाती है। और यही बजह है कि एक के बाद एक दुकाने जलकर राख हो जाती हैं।
२ दमकल से पाया आग पर काबू
 सलकनपुर मंदिर के पास प्रसादी की दुकानों में आग लगने  के बाद एसडीएम बुदनी शैलेंद्र हितोनिया, तहसीलदार रेहटी महेंद्र प्रताप सिंह ने सबसे पहले रेहटी की दमकल पहुंचाकर आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी दमकल बुदनी से बुलवाई गई। इन दमकलो को पहुंचने में और पहाड़ी रास्ता होने से धीरे धीरे ही घटना स्थल पर पहुंच सकी है। जिसके कारण आग पर देर से काबू पाया गया। 
पीडि़त लोगों को मिलेगा मुआवजा
आगजनी की घटना के बाद प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर आग की घटना की जानकारी ली। और पीडि़तों की लिस्ट बनाई। जहां तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि १२ लोगों को दुकाने आग से जली है। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 

जिन जिन दुकानदारों का आग से नुकसान हुआ है। उसके नुकसान के अनुसार शासन से मिलने वाला मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा।
महेंद्र प्रताप तहसीलदार रेहटी

Saturday, 2 March 2019

अब सीसीटीवी कैमरे रखेंंगे नगर रेहटी की हर गतिविधि पर नजर


निज संवाददाता रेहटी
नगर परिषद ने नगर में ७ लाख की लागत से लगाए गए ५ मुय स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अब नगर की निगरानी करेंगे। यह सीसीटीवी कैमरे मुय चौराहों पर लगाए गए हैं। जहां २४ घंटे यह कैमरे चलकर सारी गतिविधियां रिकार्ड कर रहे हैं। नगर को किसी की नजर न लगे। ये सभी इन कैमरों में कैद हो सकेगा।
कहां कहां लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
नगर परिषद ने जो ५ मुय जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं उससे पूरा नगर कैमरे की कैद में हो गया है। जिसमें सबसे पहले नवीन बस स्टैंड पर एक कैमरा स्थापित किया है। जो यहां की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। और जो न्यू बस स्टैंड पर होने वाले आपराधिक मामले भी इसमें कैद हो सकेंगे। दूसरा कैमरा नयागांव जोड़ पर लगाया है जो गल्र्स स्कूल पास में होने से छात्राओं के साथ कोई छेड़छाड़ तो नही हो रही है उसकी भी निगरानी इन कैमरो द्वारा हो सकेगी। तीसरा केमरा पुरानी बस स्टैंड पर लगाया है जो सबसे व्यस्तम जगह होने से हर चीज पर नजर रखी जाएगी। और यहां होने वाले अच्छे बुरे काम भी कैमरे की कैद में हो सकेंगे। चौथा कैमरा शासकीय अस्पताल के सामने लगाया गया है। ताकी यहां आने वाले गंभीर मरीजों और अन्य सुविधाओं को देखने के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। ५वां कैमरा तीन रस्ता तिराहा कृषि उपज मंडी के पास लगाया गया है यहां पास में ही दो बैंक होने से बैंक को भी लाभ मिलेगा। वहीं यह कैमरा तीनो मार्गों को कैद करके यहां होने वाली गतिविधियों को रिकार्ड करेगा। वहीं एक कैमरा गांधी चौक में भी लगाया गया है। जो बाजार की गतिविधियों को रिकार्ड करेगा।
कंट्रोल रूम बनाया जाएगा
७ लाख की लागत से लगे कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में बनाया जाएगा। जिसमें सभी कैमरो में जो आपराधिक गतिविधियां होती है उन्हें पुलिस आसानी से देखकर उस अपराधी तक पहुंच सकती है। दूसरा कंट्रोल रूम नगर परिषद में भी स्थापित किया जाएगा।
दुर्घटनाओं और अपराधियों पर लगेगा विराम
नगर में सीसीटीवी कैमरे लगने से जो दुर्घटनाग्रस्त वाहन होते हैं और वह घायलों को छोडक़र भाग जाते हैं ऐसे वाहनों को पकडऩे में आसानी होगी। वहीं रात्रि में मुय बाजारों में चोर चोरी करते हैं तो वह भी इन कैमरो में कैद हो सकेंगे। और पुलिस इन चोरों तक आसानी से पहुंच सकेगी। इसके साथ ही कैमरे लगने से कई अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा।
क्या कहना है नागरिकों का
नगर के नारायण चौहान, अंकित चौहान, शुभम ठाकुर का कहना है कि सुरक्षा अपराध और दुर्घटना देखने के लिए यह कैमरे नगर को सुरक्षित रखेंगे। वहीं नगर में होने वाले अपराधों को भी पुलिस आसानी से अपराधी तक पहुंच सकेंगी। सीसीटीवी कैमरे नगर में हित में है।
पुलिस को मिलेगी ज्यादा मदद
कमीश्नर की पहल पर नगर परिषद ने सीसीटीवी कैमरे नगर में लगाए हैं। जिससे पुलिस को ज्यादा मदद मिलेगी। और कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही कहां क्या हो रहा है इन कैमरों में तत्काल देखा जा सकता है। और पुलिस के लिए यह कैमरे काफी मददगार सावित होंगे।

बैठक के दौरान कमीश्नर साहब ने निर्देश दिए थे कि रेहटी में भी सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जो स्थापित कराए गए हैं इससे दुर्घटनाओं अपराधों पर अंकुश लगने के साथ नगर को सुरक्षा प्रदान होगी।
आरडी शर्मा, सीएमओ नगर परिषद रेहटी