निज संवाददाता रेहटी
भारत सरकार 7 अप्रैल से संपूर्ण भारत में पीसीवी (न्यूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन) का टीका लगाने का कार्यक्रम चालू करने जा रहा है। इसके लिए लोगों को जानकारी देने के किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में श्निवार को जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्यकर्मियों का प्रश्क्षििण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान राज्य महिला आयोग की सदस्य सूर्या सुरेश चौहान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, युवा मोर्चा के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चेतन पटेल, डॉ मेहरबान सिंह प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामगोपाल टैलर, स्थानीय पत्रकार आरवी विश्वकर्मा, मुकेश मेहता, कमलेश बैष्णव, बलराम सिसोदिया, आनंद विश्वकर्मा ने कार्यशाला में शामिल होकर पीसीवी बेक्टेरिया के संबंध में जानकारी ली। और इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता होने पर बल दिया।
हालाँकि, निमोकोकल टिके के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि शिशु को निमोनिया नहीं होगा, लेकिन इससे इसके होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। इनके अलावा, भी कुछ अन्य टिकें होते हैं, जिन्हें दूसरी बिमारियों में प्रयोग किया जाता है और यह टिके निमोनिया के संक्रमण से भी नवजात की सुरक्षा करते हैं।
भारत में न्यूमोनिया से 9 प्रतिशत बच्चो की मौत हो जाती है। और विभिन्न बीमारियों से प्रतिवर्ष 16 प्रतिशत बच्चे प्रभावित होते हैं। और कईयों की मौत हो जाती है। इसी की रोकथाम के लिए यह पीसीवी टीके का विकास किया गया है। और इसे लगाकर बच्चो की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह टीका देड् माह के बाद लगाया जा सकता है। दूसरा टीका साड़े 3 माह में, तीसरा टीका 9 महीने में लगना है। लेकिन अभी तक इस टीके को लगाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 7 अप्रैल से युद्ध स्तर पर सभी शासकीय अस्प्ततालों में यह टीका लगाया जाएगा।
निज संवाददाता रेहटी
नगर व क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ हनुमान जन्म महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में एक दिन पहले से ही साफ सफाई मंदिर की साज सज्जा भजन कीर्तन रात्रि जागरण जैसे आयोजन प्रारंभ हों गए थे। कई मंदिरो में एक सप्ताह पहले से ही हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। प्रात: कालीन आरती के साथ ही जन्मोत्सव मनाने का उत्साह बड़ता गया। और पूरे दिन कन्याभोजन और भंडारे, प्रसाद वितरण, महाआरती के आयोजन चलते रहे। नगर के हनुमान मंदिर, बजरंग चौक में भारी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल हुए। प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नीमखेड़ी, भब्बड़, सलकनपुर, नेहलाई, ओंंडिया, क्षत्रीय मोहल्ला, आंवलीघाट, कोटरा में हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किए गए। और हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
भारत सरकार 7 अप्रैल से संपूर्ण भारत में पीसीवी (न्यूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन) का टीका लगाने का कार्यक्रम चालू करने जा रहा है। इसके लिए लोगों को जानकारी देने के किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में श्निवार को जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्यकर्मियों का प्रश्क्षििण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान राज्य महिला आयोग की सदस्य सूर्या सुरेश चौहान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, युवा मोर्चा के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष चेतन पटेल, डॉ मेहरबान सिंह प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामगोपाल टैलर, स्थानीय पत्रकार आरवी विश्वकर्मा, मुकेश मेहता, कमलेश बैष्णव, बलराम सिसोदिया, आनंद विश्वकर्मा ने कार्यशाला में शामिल होकर पीसीवी बेक्टेरिया के संबंध में जानकारी ली। और इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता होने पर बल दिया।
क्या है पीसीवी
न्यूमोकोकल कान्जूगेट बैक्सीन का टीका बाजार में 5 से 7 हजार मूल्य में और प्रायवेट डाक्टर या प्रायवेट नर्सिंग होम इस बैक्टीरिया के टीके को लगाने की मोटी रकम वसूल करते हैं। जो मप्र में भारत सरकार सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क लगाने जा रही है। और इसी के प्रचार प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं।
किन बीमारियों की रोकथाम करता है पीसीवी
नवजात शिशुओं को निमोनिया से बचाने के लिए, निमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (PCV) टिका लगता है। ताकि उन्हें निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि नवजात में निमोनिया होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं।हालाँकि, निमोकोकल टिके के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि शिशु को निमोनिया नहीं होगा, लेकिन इससे इसके होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। इनके अलावा, भी कुछ अन्य टिकें होते हैं, जिन्हें दूसरी बिमारियों में प्रयोग किया जाता है और यह टिके निमोनिया के संक्रमण से भी नवजात की सुरक्षा करते हैं।
भारत में न्यूमोनिया से 9 प्रतिशत बच्चो की मौत हो जाती है। और विभिन्न बीमारियों से प्रतिवर्ष 16 प्रतिशत बच्चे प्रभावित होते हैं। और कईयों की मौत हो जाती है। इसी की रोकथाम के लिए यह पीसीवी टीके का विकास किया गया है। और इसे लगाकर बच्चो की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह टीका देड् माह के बाद लगाया जा सकता है। दूसरा टीका साड़े 3 माह में, तीसरा टीका 9 महीने में लगना है। लेकिन अभी तक इस टीके को लगाने का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 7 अप्रैल से युद्ध स्तर पर सभी शासकीय अस्प्ततालों में यह टीका लगाया जाएगा।
हनुमान जन्म महोत्सव उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया-फोटो
नगर में निकाला चल समारोह
निज संवाददाता रेहटी
नगर व क्षेत्र में उत्साह और उमंग के साथ हनुमान जन्म महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में एक दिन पहले से ही साफ सफाई मंदिर की साज सज्जा भजन कीर्तन रात्रि जागरण जैसे आयोजन प्रारंभ हों गए थे। कई मंदिरो में एक सप्ताह पहले से ही हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। प्रात: कालीन आरती के साथ ही जन्मोत्सव मनाने का उत्साह बड़ता गया। और पूरे दिन कन्याभोजन और भंडारे, प्रसाद वितरण, महाआरती के आयोजन चलते रहे। नगर के हनुमान मंदिर, बजरंग चौक में भारी संख्या में श्रद्धालु आरती में शामिल हुए। प्रसिद्ध हनुमान मंदिर नीमखेड़ी, भब्बड़, सलकनपुर, नेहलाई, ओंंडिया, क्षत्रीय मोहल्ला, आंवलीघाट, कोटरा में हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किए गए। और हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
No comments:
Post a Comment