Article By ANAND VISHWAKARMA

Thursday, 15 March 2018

पत्रकारो को निष्पक्ष और तेज पत्रकारिता करनी होगी प्रदीप चौहान

निज संवाददाता रेहटी

श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को सलकनपुर धाकड़ होटल में हुआ। जिसमें मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के रघुवरदयाल गोहिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान शामिल हुए। ब्लॉक इकाई की ओर से अतिथियों का जोरदार स्वागत स्थानीय पत्रकारो ने किया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने रेहटी ब्लॉक का शरण तिवारी बायां को अध्यक्ष बनाया। मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि अब पत्रकारिता के तरीके बदल गए हैं। अब पत्रकारिता स्वच्छ और साफ तीव्र गति से करने की आवश्यकता है। क्योंंकि अब हर आदमी के पास मोबाईल और कैमरा है। इसलिए आम जन भी पत्रकारो से आगे हो गए हैं और अब खबरो के स्त्रोत अधिक हो गए हैं। इसलिए पत्रकारो को अपने आप में तेज करना होगा। और निष्पक्ष पत्रकारिता करनी होगी। तभी पत्रकारिता के मायने नई पीड़ी को समझ में आ पाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में रघुवरदयाल गोहिया, शेख मुंशी, गजराज सिंह चौहान, आरवी विश्वकर्मा, केएल चौहान, मुकेश मेहता, कमलेश बैष्णव, विनय धाकड़, अर्जुन मुकाती, सर्वेश चौहान, आनंद विश्वकर्मा, दिनेश रघुवंशी, बलराम सिसोदिया, रोहित पंवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment