Article By ANAND VISHWAKARMA

Monday, 30 July 2018

रेहटी के आशु सोनी का फिल्मी दुनिया में चयन

AASHU SONI WITH HIS
ACTING TEACHER RESTY ROYAL
निज संवाददाता रेहटी 
ग्वालियर की रेस्टी रायल क्लब एक ऐसी ऐजेंसी है जो ऑल इंडिया स्तर पर छोटे बच्चो का छोटे पर्दों पर सीरियलों में काम करने के लिए चयन करती है। जहां हर माह सीरियल निर्माता के काष्टिंग डायरेक्टर को २० से २५ बाल कलाकार मुंबई भेजते हैं। इसी श्रंखला में नगर रेहटी के आशु सोनी पिता जितेंद्र सोनी जो मानव रचना पब्लिक स्कूल से कक्षा ४ का छात्र है। जिसक ४० कलाकारो के बीच में जूनियर आर्टिस्ट में चयन हुआ है। जहां अंशु अगले माह अगस्त में ऑल इंडिया लेविल से २०-२५ बच्चो के साथ मुंबई जाएगा जिसमें सीरियल मरियम खान, कुलफी कुमार वादीवाला, चक्रधारी अधिकृष्ण जैसे सीरियलो में अपना किरदार निभाएगा। रेस्टी रायल क्लब के काष्ठिंग डायरेक्टर रेस्टी रायल ग्वालियर ने बताया कि आशु सोनी में सीरियल में काम करने की प्रतिभा है। और ४० बाल कलाकारो में इसका चयन हुआ है। ऑल इंडिया लेविल से मुंबई जाने वाले २०-२५ बच्चो को पहले रेस्टी रायल क्लब सीरियल में काम करने के लिए प्रशिक्षण देता है। उसके बाद उन्हे मुंबई सीरियलो में काम करने के लिए भेजा जाता है। रेस्टी रायल क्लब का उद्देश्य यही है कि ऑल इंडिया लेविल पर जो  बड़े घर के बच्चे है उन्हे तो पैसो के दम पर मुकाम मिल जाता है। लेकिन जो बच्चे टेलेंट होने के बाद भी सीरियलो में काम नही कर पाते हैं ऐसे बच्चो को खोजना और उन्हे अपने हुनर पर सीरियलो में काम दिलाना रेस्टी रायल क्लब का पहला उद्देश्य है। मुंबई भेजने के पहले इन बच्चो को सीरियल में काम करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अभी तक जो बच्चे ऑल इंडिया लेविल से मुंबई गए हैं वह कई सीरियलो में काम करके रेस्टी रायल क्लब और अपने माता पिता और नगर का नाम रोशन कर रहे हैं। 

Tuesday, 24 July 2018

नितिन हत्याकांड का पर्दाफास, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा 
नगर के युवा नितिन उर्फ छोटा पोंटिंग मर्डर केस का खुलासा कर पुलिस ने नितिन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। युवा का सिर्फ इसलिए मर्डर कर दिया कि उससे शराब के पैसे मांगने पर पैसे नही दिए । पुलिस ने दोनो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मंगलवार को ही नितिन उर्फ छोटा पोटिंग के हत्यारे को जल्द पकडऩे को लेकर सुबह से 12 बजे तक नगर का बाजार बंद रहा। जहां नगर के युवाओं ने एक मौन रैली निकालकर थाने पहुंचे। और बस स्टैंड पर दो मिनट का मौन धारण कर नितिन को श्रद्धांजलि दी। थाने में पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने नितिन मर्डर केस के आरोपी पकड़ाए जाने के बाद राहत की सांस ली। वहीं उन्होने पुलिस को चेतावनी दी है कि नगर व थाना रेहटी के गांव में जुआं सट्टा तेजी से चल रहा है, इसे तत्काल बंद किया जाए। क्योंकि नितिन उर्फ छोटा पोटिंग उस दिन जुआं खेलने वालो के साथ ही आमडो गया हुआ था। जो उसका मौत का कारण बना। नितिन का अंधा कत्ल पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।
जहां एसपी सीहोर राजेश कुमार चंदेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव के मागदर्शन में एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, टीआई शिशुपाल सिंह कुशवाह, एसआई श्यामकुमार सूर्यवंशी, पूजा सिंह राजपूत, आरक्षक मनोज, विपिन की एक टीम गठित की गई। जहां इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर पुलिस ने सफलता हासिल की है। जिसमें आरोपी वीरसिंह उर्फ बलिराम बारेला पिता गाठिया उर्फ जरदार सिंह सिंह बारेला उम्र 25 वर्ष ग्राम आमडो, मिथुन पिता भंवर सिंह कोरकू उम्र 25 वर्ष निवासी आमडो को गिरफ्तार किया है। 
क्या है पूरा मामला
19 जुलाई की रात्रि को नितिन उर्फ छोटा पोटिंग नगर के कुछ जुआं खेलने वाले युवाओं के साथ आमडो पहुंचा था। और रात्रि में दोनो आरोपियों के साथ बैठकर नितिन शराब पी रहा था। शराब कम पडऩे पर दोनो आरोपियो ने नितिन से शराब के  पैसे मांगे और नही देने पर आरोपियों ने नितिन पर ईंट और लाठी से सिर पर वार करना शुरू कर दिया। वह जब तक उसको मारते रहे जब तक उसकी जान नही चली गई।
कैसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को नागरिको का आक्रोश भी झेलना पड़ा। नगर का बाजार बंद हुआ। और जुआं सट्टा युवाओं की मौत का कारण न बने यह भी बंद होने की मांग उठाई गई। जब पुलिस विवेचना कर रही थी तब आमडो बार-बार आना जाना लगा रहता था। तभी पुलिस को देखकर वीरसिंह और मिथुन भागने लगे। जहां घेराबंद कर पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया। और न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया। 

Friday, 20 July 2018

अपहरण और ज्यादती का आरोपी, चला था शादी करने, पुलिस ने धर दबोचा

निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा 

नाबालिग का अपहरण कर और उसे शादी का झांसा देकर तथा 5 माह तक ज्यादती करने वाले 2 हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब एक घंटे बाद दोनो सलकनपुर मंदिर से शादी करने वाले थे। पुुलिस ने नाबालिग अपहर्ता को आरोपी के कब्जे से लेकर उसके परिजनो को सौंप दिया है। जहां आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे ने बताया कि 7 फरवरी 2018 को रोहित कीर पिता शुकलाल कीर उम्र 22 वर्ष निवासी धनकोट कीर ने एक नाबालिक  का अपहरण कर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ 5 माह तक ज्यादती करने वाले आरोपी को उस समय पकड़ा, जब वह नाबालिक पीथमपुर से लाकर सलकनपुर मंदिर से शादी करने जा रहा था। उससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और उसे रेहटी थाने लाया गया। जहां नाबालिग अपहर्ता को पुलिस ने परिजनो को सौंप दिया।
क्या है पूरा मामला
धनकोट कीर निवासी रोहित कीर जो नाबालिग से 10 माह पहले मिला था। और उसे बहला फुसलाकर अपहरण कर उसे पीथमपुर ले गया। जहां साड़े 5 माह तक ज्यादती करता रहा। उसके बाद आरोपी ने कहा कि मैं अब सलकनपुर जाकर तुझसे शादी करूंगा। तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग से शादी करना चाहता है जहां नाबालिग के परिजनो को साथ में लेकर और शादी करने के पहले ही आरोपी को दबोच लिया। जबकि आरोपी को ढूंडने के लिए पुलिस पीथमपुर ही पहुंची थी। लेकिन पुलिस को बेरंग लौटना पड़ा था। 
आरोपी पुलिस को छकाता रहा
नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण और ज्यादती करने वाला आरोपी बहुत शातिर निकला। जहां पुलिस को छकाता रहा। उसके मोबाईल में दूसरी सिम डाल डालकर पुलिस को छकाता रहा। आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई। आरोपी ने अपहर्ता को पीथमपुर से सलकनपुर बाईक से लाया था। इस केस को सुलझाने में और आरोपी तक पहुंचने में एसआई श्याम सूर्यवंशी, आरक्षक विपिन जाट, आरक्षक पूजा सिंह, मनोज यादव, सत्यनारायण चंद्रवंशी, रामूलाल उईके, साईवर सेल से आरक्षक सुशील सालवे, शैलेंद्र राजपूत, की भूमिका सराहनीय रही है। 
11 माह में 14 अपहरण, ज्यादती के मामले पकड़े
इस समय नाबालिग को भगाने जैसे अपराध ज्यादा हो रहे हैं। जहां रेहटी थाने में 11 माह में 14 अपहरण ज्यादती के मामले थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे के कार्यकाल में हुए थे। जहां उन्होने चुनौतिपूर्ण इन सभी 14 मामलो में पुलिस आरोपी तक पहुंचकर उनको गिरफ्तार किया है। यह आखिरी थाना प्रभारी का २ हजार ईनामी वाला अपहरण और ज्यादती का मामला था। 

खौफनाक खबर नितिन छोटा पोंटिंग का मर्डर, फैली सनसनी

निज संवाददाता रेहटी आनंद विश्वकर्मा
नगर के एक युवा की ईंट और लाठी से किसी अज्ञात ने मार मार कर हत्या कर दी। मृतक तलाई मोहल्ले का रहने वाला है। जिसका शव शुक्रवार को रेहटी थाने के गांव आमडो के यात्री प्रतीक्षालय के सामने सुबह 8 बजे मिला। युवा की हत्या का सनसनी खेज समाचार सुनने के बाद तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कि  आखिर किस बात को लेकर युवा की हत्या कर दी गई। रेहटी पुलिस ने मर्ग कायम कर और हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
NITIN CHOUHAN
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तलाई मोहल्ला निवासी अमर सिंह चौहान का 26 वर्षीय युवा पुत्र नितिन चौहान उर्फ छोटा पोंटी गुरुवार दोपहर 2 बजे यह कहकर घर से निकला की वह बस स्टैंड जा रहा है। इसके बाद दूसरे दिन आमडो प्रतीक्षालय में उसकी लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी, थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, एसआई पूजा सिंह राजपूत घटना स्थल पर पहुंचे। जहां छोटा पोंटिग लहु लुहान पड़ा हुआ था। और उसके सिर पर गहरी चोंटे थी। वहीं पर ईंट और लाठी पड़ी थी। जहां माना जा रहा है कि पोंटिंग को ईंट और लाठी से सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। छोटा पोंटिंग के बारे में बताया जाता है कि वह शराब का आदी था। लेकिन वह आमडो कैसे पहुंचा और हत्या की बजह क्या है ऐसे कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे का कहना है कि जल्द ही इस मर्डर केस का खुलासा हो सकेगा। हालांकि थाना प्रभारी रजनीकांत का ट्रासफर राजगड़ हो गया है और उन्हें बुधवार को रिलीव भी कर दिया है। लेकिन मर्डर केस होने के कारण पुलिस कप्तान सीहोर ने उन्हें एक दिन के लिए रोका है। 


मिलनसार था पोंटिंग
पोंटिंग के बारे में पता चला है कि पोंटिंग एक मिलनसार लडक़ा था। जो अभी अविवाहित के चलते दूसरे लोगों की दारू लाने में मदद करता था। और उनके साथ बैठकर दारू भी पीता था। इससे पहले उसके कोई गलत आचरण सुनने को नही मिले हैं। 

Saturday, 14 July 2018

फिर एक डीजल चोर को पुलिस ने पकड़ा

निज संवाददाता रेहटी 
पुलिस अधिक्षक सीहोर राजेश चंदेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में सीहोर जिले में चलाए जा रहे फरार आरोपियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान थाना रेहटी पुलिस को पिछले 7 माह से फरार डीजल चोरी के आरोपी तारिक उर्फ काला पिता रुआव खां उम्र 23 वर्ष निवासी पीपलिया थाना सलामदपुर जिला रायसेन वर्तमान निवासी संजय नगर चौपड़ा रायसेन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना रेहटी में 8 जनवरी 18 को फरियादी आकाश पिता केशव कपूर निवासी पीलीकरार बुदनी ने शिव शक्ति पेट्रोल पंप बायां पर रखी बस क्रमांक एमपी 05 पी 0502 से 40 लीटर डीजल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जहां पुलिस ने मामला कायम किया था। जिसमें डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी कलीम खां राकेश राजपूत शहजाद खां को 22 अप्रैल 18 को गिरफ्तार किया गया था। चौथा आरोपी फरार था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। और इस आरोपी की रायसेन में होने की सूचना एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी को मिली। जहां तत्काल थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे एवं उनकी टीम रायसेन पहुंची। जहां से काला को गिरफ्तार किया। थाना रेहटी की सफलता में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, विजय यादव, प्रभुदयाल की भूमिका सराहनीय रही है। 


Monday, 9 July 2018

सलकनपुर में घटा भीषण हादसा 3 की मौके पर मौत

कल क्या होगा किसी को नही मालूम। ऐसी ही मां विजयासन मंदिर पर प्रसादी की दुकान लगाकर अपना परिवार का भरण पौषण करने वाले 2 युवा और 1 व्यक्ति को यह नही मालूम था कि आज माता के दरबार में हमारा प्रसादी बेचने का आखिरी दिन सावित होगा। जहां सलकनपुर निवासी 2 सगे भाईयों की और सलकनपुर के ही निवासी 1 व्यक्ति दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। तीनों एक बाईक पर वाहन मार्ग से पहाड़ी के रास्ते से नीचे उतर रहे थे। तभी बाईक की ब्रेक राड टूटने से बाईक पूरी तरह से स्पीड में होकर असंतुलित हो गई और जोर से डिवाईडर से टकरा गई। जहां तीनो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब 5:30 बजे सलकनपुर पहाड़ी के भैरव घांटी की है। 
जानकारी के अनुसार सलकनपुर निवासी रघुवीर उर्फ मुन्ना पिता पन्नालाल मेहरा निवासी सलकनपुर उम्र 35 वर्ष, अमन पिता मुकेश उईके उम्र 18 वर्ष, अमित पिता मुकेश उईके उम्र 14 वर्ष जो सलकनपुर मंदिर पर माता की प्रसादी की दुकान लगाते हैं। जो गरीब परिवार के होने से किसी तरह प्रसादी की दुकान लगाने में जो मिलता था उसमें ही अपना गुजारा करते थे। जब अपनी दुकान बंद कर करीब शाम 5:30 बजे अपने घर सलकनपुर लौट रहे थे। तभी सलकनपुर पहाड़ी के वाहन पहुंच मार्ग के भैरव घाटी पर बाईक की ब्रेक राड टूटने से बाईक पर बैठे तीनो तेज गति से डिवाईडर से टकरा गए। जहां तीनो की ही मौत मौके पर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 सगे भाई अमन और अमित की मौत हो गई। और इसके पिता मुकेश उईके और उसके पत्नि के रो रो कर बुरा हाल है। क्योंकि मुकेश के दो ही बेटे थे। अब वह पति पत्नि अकेले रह गए। वहीं मृतक रघुवीर भी गरीब परिवार से होने से इसके 2, 15 और 10 वर्षीय छोटे बच्चे हैं। रघुवीर की रजनी मेहरा का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राजेंद्र जैन, टीआई रजनीकांत दुवे और उनका स्टाफ अस्पताल पहुंच गया। जहां डाक्टर ने पीएम करने से मना कर दिया। और नगर के पत्रकारो ने जिला कलेक्टर तरूण कुमार पिथोड़े से निवेदन किया। तब जाकर डाक्टर एसके यादव ने उनका पीएम किया। क्योंकि शाम को बजे के बाद पीएम करने के आदेश नही है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

Thursday, 5 July 2018

रेहटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जिले की सबसे बड़ी चोरी का किया पर्दाफाश

निज संवाददाता रेहटी
रेहटी पुलिस ने सीहोर जिले में 2018 में हुई सबसे बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है। जहां 1 बुलेरो कार, 1 पल्सर बाईक, एलईडी, सीपीयू, की-बोर्ड, मानीटर सहित करीब 10 लाख की चोरी का खुलासा किया है। और 2 आदतन शातिर चोरो को भी गिरफ्तार किया है। बरामद सामान में 5 जिलों से चोरी करना चोरो ने कबूल किया है। गुरुवार को पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार चंदेल ने रेहटी आकर थाना रेहटी में पत्रकारो से कान्फ्रेंस करते हुए उन्होने रेहटी पुलिस प्रशंसा की। और जिले की सबसे बड़ी चोरी पकडऩे की कामयाबी पर थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे तथा उनकी टीम को १० हजार रूपए के ईनाम देने की घोषणा की है। रेहटी पुलिस ने बड़ती हुई चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले भर में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार चंदेल सीहोर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में एसडीओपी बुदनी एसएन चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे एवं थाना स्टाफ ने यह अभियान चलाया था। जिसमें 5 जिले में चोरी करने वाले २ चोरो को गिरफ्तार कर 10 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है। जिसमें आरोपी अशोक पिता स्व. मोती सिंह कीर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जलेरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास हाल ऋषि नगर नसरूल्लागंज, बंटी उर्फ विनोद मनोहरलाल जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी विजय नगर थाना हाट पिपलिया जिला देवास हाल ग्राम मलाजपुर थाना रेहटी को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने पर और कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना बनी हुई है। वहीं 2 से अधिक इस गिरोह में भी चोर शामिल हो सकते हैं। इस कामयाबी में थाना प्रभारी रजनीकांत दुवे, उप निरीक्षक श्यामकुमार सूर्यवंशी, आरक्षक सत्यनारायण, आरक्षक मनोज, विपिन, धर्मेंद्र की भूमिका सराहनीय रही है। 
चोर ने 5 जिलो को बनाया निशाना
बंटी और अशोक आदतन शातिर चोर हैं। जो रायसेन, उज्जैन, होशंगावाद, सीहोर, हरदा जिले के सूने ग्राम पंचायत भवनों पर धावा बोलते थे। जिन्होने रायसेन के बरैली के पास ग्राम धोखेड़ा से बुलेरो कार चुराई थी। जिला उज्जैन के ग्राम मूड़ला से पल्सर मोटरसाईकिल, जिला हरदा के टिमरनी के पास ग्राम पंचायत खिडक़ी बाला से कंप्यूटर, एलईडी, स्केनर, इन्वर्टर, होशंगावाद जिले से सिवनी मालवा के आईटीआई भवन से डेस्कटाप कंप्यूटर, बायरलेस माईक, जिला सीहोर के ग्राम नादान के पंचायत भवन से एलईडी, एक कंप्यूटर, सीपीयू, स्केनर, दो टेबल, एक व्हीलचेयर, 2 पर्दे, एक गद्दा, एक तकिया, रेहटी थाने के ग्राम ओंडिया से एक फ्रिज चुराया गया। 
3 माह में की 6 चोरियां 
शातिर चोर अशोक कीर पहले भी चोरी के मामले में शाहगंज से ट्र्रैक्टर चुराने में जेल जा चुका है। जहां देड़ साल तक जेल में रहने के बाद फिर से चोरी को अंजाम देने लगा। जहां उसका साथी बंटी जायसवाल दोनो ने मिलकर 5 जिलो में 3 माह में 6 चोरियों को अंजाम दिया है। बंटी भी पहले बाईक चुराने में जेल जा चुका है। बंटी पर नाबालिग लडक़ी के साथ 1 जुलाई 18 को ग्राम मलाजपुर में उसका अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद उस पर चाकू से हमला करने का भी आरोप है। जहां रेहटी पुलिस ने बंटी को इन धाराओं के तहत भी आरोपी बनाया है। 
बुलेरो में नंबर प्लेट नही होने से पुलिस पहुंची शातिर चोरो तक
4 जुलाई शाम को सलकनपुर चोकी के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। जहां पुलिस ने एक बुलेरो को हाथ दिया। जिसमें नंबर प्लेट नही थी। इसी बुलेरो में शातिर चोर बंटी और अशोक बैठे हुए थे। गाड़ी के कागजात और नंबर प्लेट नही बताने पर पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद एक के बाद एक चोरियां दोनो शातिरो ने उगलना शुरू कर दी है। जहां पुलिस रेहटी थाने के ग्राम मलाजपुर पहुंचे। जहां आरोपियों ने देड़ लाख रूपए का मकान गांव में खरीद रखा था। उसमे चोरी का सामान छिपाते थे। पुलिस ने बरामद कर उन्हें थाने ले आई।