AASHU SONI WITH HIS ACTING TEACHER RESTY ROYAL |
ग्वालियर की रेस्टी रायल क्लब एक ऐसी ऐजेंसी है जो ऑल इंडिया स्तर पर छोटे बच्चो का छोटे पर्दों पर सीरियलों में काम करने के लिए चयन करती है। जहां हर माह सीरियल निर्माता के काष्टिंग डायरेक्टर को २० से २५ बाल कलाकार मुंबई भेजते हैं। इसी श्रंखला में नगर रेहटी के आशु सोनी पिता जितेंद्र सोनी जो मानव रचना पब्लिक स्कूल से कक्षा ४ का छात्र है। जिसक ४० कलाकारो के बीच में जूनियर आर्टिस्ट में चयन हुआ है। जहां अंशु अगले माह अगस्त में ऑल इंडिया लेविल से २०-२५ बच्चो के साथ मुंबई जाएगा जिसमें सीरियल मरियम खान, कुलफी कुमार वादीवाला, चक्रधारी अधिकृष्ण जैसे सीरियलो में अपना किरदार निभाएगा। रेस्टी रायल क्लब के काष्ठिंग डायरेक्टर रेस्टी रायल ग्वालियर ने बताया कि आशु सोनी में सीरियल में काम करने की प्रतिभा है। और ४० बाल कलाकारो में इसका चयन हुआ है। ऑल इंडिया लेविल से मुंबई जाने वाले २०-२५ बच्चो को पहले रेस्टी रायल क्लब सीरियल में काम करने के लिए प्रशिक्षण देता है। उसके बाद उन्हे मुंबई सीरियलो में काम करने के लिए भेजा जाता है। रेस्टी रायल क्लब का उद्देश्य यही है कि ऑल इंडिया लेविल पर जो बड़े घर के बच्चे है उन्हे तो पैसो के दम पर मुकाम मिल जाता है। लेकिन जो बच्चे टेलेंट होने के बाद भी सीरियलो में काम नही कर पाते हैं ऐसे बच्चो को खोजना और उन्हे अपने हुनर पर सीरियलो में काम दिलाना रेस्टी रायल क्लब का पहला उद्देश्य है। मुंबई भेजने के पहले इन बच्चो को सीरियल में काम करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। अभी तक जो बच्चे ऑल इंडिया लेविल से मुंबई गए हैं वह कई सीरियलो में काम करके रेस्टी रायल क्लब और अपने माता पिता और नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।