Article By ANAND VISHWAKARMA

Wednesday, 13 September 2017

अभी-अभी तहसीलदार ने अमानक पॉलीथीन का जखीरा जब्त किया

निज संवाददाता रेहटी

रेहटी तहसील में पॉलीथीन प्रतिबंध के बाद भी बाहर से लाकर चोरी छिपे अमानक पॉलीथीन बेची जा रही थी। जहां बुधवार को तहसीलदार राजेंद्र जैन और उनके अमले में छापामार कार्रवाई कर अमानक पॉलीथीन का जखीरा बरामद किया। होशंगावाद निवासी अर्पित डोडानी के पास से 140 किलो अमानक पॉलीथीन और एक एक्टिवा होंडा स्कूटी भी जब्त की है। तहसीलदार राजेंद्र जैन के साथ छापामार कार्रवाई में पटवारी सुरेंद्र वर्मा, विनय रावत, चौकीदार जिमी सेनी, हरीओम मेहरा भी कार्रवाई में शामिल थे। होशंगावाद निवासी अर्पित डोडानी अपनी एक्टिवा स्कूटी से दुकान-दुकान पॉलीथीन खफा रहा था। जहां सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तहसीलदार श्री जैन ने अर्पित डोडानी को पॉलीथीन बेचते हुए पकड़ा। जहां शंका होने पर कि इसका नगर में कहीं गोदाम हो सकता है कड़ी पूछताछ के बाद वह गोदाम ले जाने की बात सामने आई। और गोदाम की पॉलीथीन पकड़ी न जाए इसके लिए बार-बार झूठ बोलकर अमले को चकमा देता रहा। जहां कड़ी पूछताछ के बाद आखिरकार 1 क्विंटल  40 किलो पॉलीथीन पकडक़र राजस्व अमले ने सफलता हासिल की है। इससे पहले अस्पताल के सामने से स्कूटी से ११ किलो पॉलीथीन जब्त की थी। वहीं तहसीलदार राजेंद्र जैन ने नवरात्र को मद्देनजर रखते हुए उन्होने रेहटी तहसील के सभी व्यापारियो को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी पॉलीथीन बेचते हुए या उसका उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होने कोल्ड्रिंक विक्रेताओं को भी चेतावनी दी है कि अपनी कोल्ड्रिक पर एक्सपायरी डेट देखले और एक्सपायर कोल्ड्रिंक बेची गई तो उन विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

       रेहटी तहसील को पॉलीथीन मुक्त करने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं और इस कड़ी में कोई भी पॉलीथीन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 
राजेंद्र जैन तहसीलदार रेहटी

No comments:

Post a Comment