उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर छात्र बनें जीनियस
निज संवाददाता रेहटी
नगर के जीनियस इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं का पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह लगातार 4 वर्ष है, जब संस्था के छात्र-छात्राओं ने तहसील में अच्छे अंक प्राप्त किए हों। जीनियस इंस्टिट्यूट की छात्रा दिशा चौहान पिता अनिल चौहान ने कक्षा 10 में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम छात्रों की सूचि में नाम दर्ज किया है। वहीं आयुष वर्मा 92 प्रतिशत, शिवानी चौहान 92 प्रतिशत, प्रिया विश्वकर्मा 91 प्रतिशत, अनुज ठाकुर कक्षा 12वीं ने 91 प्रतिशत, विशाल चौहान 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं छात्रा प्रिया राजपूत, इशिका यादव, वेदिका पांडे, भूमिका, सुहानी विश्वकर्मा, नेहा वर्मा, प्रतीक चौहान, साक्षी चौहान, निष्ठा सिसोदिया, कनक वर्मा, अकांक्षा यादव, प्राची मालवीया, आयुषी यादव , प्रजक्ता जायसवाल ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। सभी बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता और सभी शिक्षकों को दिया है। संस्था संचालक आनंद विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Amazing
ReplyDeleteThankyou so much Dear chirag
Delete👍
ReplyDeleteThankyou so much
Delete👍👍👍
ReplyDeleteThankyou so much dear
Deleteनमस्कार आनंद सर 🙏✌️✍️
ReplyDeleteडॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कभी कहा था के *शिक्षक वह नहीं जो बच्चों के मस्तिष्क में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि शिक्षक तो वहां होता है जो बच्चों को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करें।
हमारे समाज में गुरु का स्थान माता-पिता के बाद किंतु ईश्वर से पहले आता है,,, क्योंकि इन्हीं के हाथों में व्यक्ति के जीवन को सवारने की एक भारी जिम्मेदारी होती है।। मैं संदीप प्रजापति
मेरी मुलाकात कभी आनंद सर से नहीं हुई किंतु मैं आनंद सर के व्यक्तित्व के आभामंडल से प्रभावित हूं।। और मेरा मानना है कि एक बेहतर इंसान ही एक बेहतर शिक्षक बन सकता हैं।।
Thankyou so much dear Sandeep Prajapati डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में आपने एकदम सही कहा, वह अद्भुत व्यक्ति थे| प्रिय संदीप मुलाकात ना होने के बाद भी आपका व्यक्तित्व भी मुझे प्रभावित करता है आपकी कुशल लेखन शैली, वाकपटुता, नेतृत्व क्षमता आपको बहुत आगे ले जाने वाली है|
DeleteAmazing result comes from amazing institutions
ReplyDeleteThankyou so much dear
Delete