Article By ANAND VISHWAKARMA

Monday, 20 August 2018

17 हजार की 5 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार


निज संवाददाता रेहटी
पुलिस अधिक्षक राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक समीर यादव, एसडीओपी मलकित सिंह के निर्देशन पर रेहटी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ अभियान के तहत टीआई शिशुपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर छापामार कार्रवाई करते हुए थाना रेहटी के गांव नकटीतलाई से रामकिशन पिता श्यामलाल को 5 पेटी देशी शराब प्लेन तथा 38 देशी क्वाटर मशाला, कुल क्वाटरों की संख्या 288 के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 17280 रूपए बताई जा रही है। जहां पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को बुदनी न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रभात गोड़, आरक्षक विपिन जाट, मनोज यादव भी शामिल थे। 
लगातार क्षेत्र में बेची जा रही है अवैध शराब
ग्राम नकटीतलाई में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। लेकिन आरोपी चालाक होने से हर बार पुलिस ने बच निकलता था। इसी तरह रेहटी थाने के कई गांवोंं में अभी भी अवैध शराब बेची जा रही है। जिस पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने टीम गठित की है। 

No comments:

Post a Comment