निज संवाददाता रेहटी
3 दिन से नगर रेहटी में दिन में बिजली नही होने से बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बेकार सावित हो रहे हैं। वहीं नगर रेहटी में रात्रि में बिजली आती है लेकिन बिजली का बार-बार आना जाना पूरी रात लगा रहता है। वहीं मप्र विद्युत मंडल के कई गांव तीन दिनों से अंधेरो में डूबे हुृए हैं। तीन दिन से रेहटी में दिन में बिजली नही होने से लोगों के इन्वर्टर तक चार्ज नही हो पा रहे हैं। जिसके चलते नागरिको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिन में बिजली नही और रात में बार-बार बिजली आने जाने से लोग अपनी गेहूं की पिसाई भी आटा चक्की पर नही कर पा रहे हैं। गर्मी के दिनो में मप्र विद्युत मंडल रेहटी मेंटेनेंस के नाम से अनाप सनाफ बिजली कटौती करता है। लेकिन पहले मानसून में ही इनके मेंटेनेंस की पोल खुलकर सामने आ जाती है। जहां पहली मानसून में ही बिजली के पोल धराशाही हो रहे हैं। तार जगह-जगह से टूट रहे हैं। इससे प्रतीत होता है कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए पोल और तार गुणवत्तायुक्त नही है। ऐसे में बिजली की मार नागरिको और ग्रामीणोंं को झैलना पड़ रहा है। कोलार कॉलोनी में तो एक दिन पूरी रात बिजली नही होने से कॉलोनीवासी परेशान होने के साथ उन्हें सुबह शाम का पेयजल भी नसीब नही हो पाया। ऐसे में बिजली विभाग अपनी कितनी जिम्मेदारी निभा रहा है तीन दिन से बिजली नही होने से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
लोगों का धंधा हुआ चौपट
बिजली नही होने से बिजली का काम करने वाले व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है। और तीन दिन से बिजली नही होने से फोटो कॉपी तक लोगों की नही हो पा रही है। और लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
क्यों बनी यह स्थिति
तीन दिन पहले नगर व क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। जहां कई गांव के बिजली के पोल गिरकर टूट गए। हवीं कई जगह के बिजली के तार भी टूट गए। इनकी मरम्मत करने के लिए और गांव की बिजली दुरुस्त करने के लिए रेहटी की लाईट तीन दिन से काटी जा रही है।
क्या कहना है जिम्मेदारों का
बिद्युत मंडल रेहटी के अधिकारी योगेंद्र चौधरी ने बताया कि तेज आंधी और तूफान से बिजली के पोल टूट गए हैं। और ज्यादा नुकसान टूटे हुए पेड़ो से हुआ है। जहां तारो पर यह पेड़ गिरने से तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिजली विभाग बिजली को दुरुस्त करने में पूरा अमला लगा हुआ है। जल्द ही व्यवस्था ठीक हो जाएगी।
करंट से युवक की मौके पर ही मौत
निज संवाददाता रेहटीनगर में करंट लगने से एक युवा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय घटा जब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकान में युवा दीवारों पर तराई कर रहा था। बताया जाता है कि बिजली के तार निकालते समय एक तार उसी में रह गया था। एक तार हाथ में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप कलमोदिया पिता मोहन कलमोदिया ब्राम्हणपुरा में जब वह अपने मकान में तराई कर रहा था उस समय करंट लगने से संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार नर्मदा तट आंवलीघाट में किया गया। युवा की करंट से मौत होने से नगर में मातम का माहोल बना हुआ है। संदीप के पिता मोहन सिंह कलमोदिया को गहरा सदमा लगने से वे बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस से मर्ग कायम कर पीएम कराकर कर शव परिजनो को सौंप दिया।
No comments:
Post a Comment