क्षैत्र के बच्चोंं को सभी पेटर्न की कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतू जीनिएस इंस्टीट्यूट जेएसटीसी कंप्यूटर भवन चौपड़ा कॉलोनी रेहटी में खोला गया है। जहां बच्चो की कोचिंग क्लासेस प्रशिक्षित, मास्टर, जीनिएस शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रदान की जाएगी। जहां हाईटेक क्लासों में लगभग हर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं की व्यवस्था की गई है।
किन-किन विषयों की होंगी कोचिंग सुविधाएं
जीनिएस इंस्टीट्यूट में सीबीएसई, एनसीईआरटी, इंग्लिश तथा हिंदी मीडियम के कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की कोचिंग व्यवस्था रहेगी। जहां फ्री डेमो क्लास दो दिन 1 और 2जून को रहेगी। कोई भी स्टूडेंट्स दो दिन के लिए फ्री डेमो क्लास का लाभ ले सकता है। इसके लिए रजिस्टे्रशन करवाना होगा। 5वीं से लेकर 10वीं तक संपूर्ण विषय, मेथेमेटिक्स, इंग्लिश, साइंस, कक्षा 11th, 12th के बच्चो के लिए मेथेमेटिक्स, बायो, कामर्स, आर्टस इत्यादी विषयों की कोचिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कैसे होगा रजिस्टे्रशन
जीनिएस इंस्टीट्यूट में फ्री डेमो क्लास के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए जेएसटीसी कंप्यूटर भवन में जाकर विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विषय, मो. नं की जानकारी नोट करवानी होगी। अगर आप स्मार्ट फोन यूजर हैं तो घर बैठे इसका नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैें। यह रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई लाईन पर क्लिक कर फार्म फिल कर सबमिट करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंं 7898515733, 7869674142
अलिशा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
निज संवाददाता रेहटी
नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु अलिशा यादव पुत्री नरेंद्र यादव ने हायर सेेकेण्डरी परीक्षा में सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 500 अंको में से 443 अंक अर्जित कर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलिशा यादव नगर के पत्रकार नरेंद्र यादव की पुत्री है।
No comments:
Post a Comment