Article By ANAND VISHWAKARMA.
He is a professional blogger, web designer, Director of Genius institute Rehti, artist, writer, computer teacher, mathematics teacher. He writes on this blog about apps, News, rehtinews, about history. He do share on this blog regularly.
Article By ANAND VISHWAKARMA
Friday, 25 May 2018
Monday, 21 May 2018
असंगठित मजदूर योजना के कार्ड वितरित हुए
निज संवाददाता रेहटी
मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना का लाभ असंगठित मजदूरो को नगर परिषद रेहटी ने देना शुरू कर दिया है। जहां सोमवार को 50 से अधिक असंगठित मजदूरो को पंजीयन कार्ड नगर परिषद सभाहाल में नगर परिषद अध्यक्ष सुनिता हरिनारायण चौहान, सीएमओ आरडी शर्मा ने वितरण किए। इस मौके पर पार्षद शिव गांधी, हरेंद्र चौहान, लेखापाल शेरसिंह राजपूत, केशियर सहायक ग्रेट-टू जेपी चौहान, रघुनंदन मालवीय, जीवन चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगर के 15 बार्डों में 2025 असंगठित मजदूरो को हितग्राही बनाया गया है। जहां इन्हें भी जल्द पंजीयन कार्ड दिए जाएंगे।
Wednesday, 16 May 2018
जानिए रेहटी में खुले जीनिएस कोचिंग इंन्सटीट्यूट की जानकारी
क्षैत्र के बच्चोंं को सभी पेटर्न की कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतू जीनिएस इंस्टीट्यूट जेएसटीसी कंप्यूटर भवन चौपड़ा कॉलोनी रेहटी में खोला गया है। जहां बच्चो की कोचिंग क्लासेस प्रशिक्षित, मास्टर, जीनिएस शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रदान की जाएगी। जहां हाईटेक क्लासों में लगभग हर सब्जेक्ट के एक्सपर्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं की व्यवस्था की गई है।
किन-किन विषयों की होंगी कोचिंग सुविधाएं
जीनिएस इंस्टीट्यूट में सीबीएसई, एनसीईआरटी, इंग्लिश तथा हिंदी मीडियम के कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की कोचिंग व्यवस्था रहेगी। जहां फ्री डेमो क्लास दो दिन 1 और 2जून को रहेगी। कोई भी स्टूडेंट्स दो दिन के लिए फ्री डेमो क्लास का लाभ ले सकता है। इसके लिए रजिस्टे्रशन करवाना होगा। 5वीं से लेकर 10वीं तक संपूर्ण विषय, मेथेमेटिक्स, इंग्लिश, साइंस, कक्षा 11th, 12th के बच्चो के लिए मेथेमेटिक्स, बायो, कामर्स, आर्टस इत्यादी विषयों की कोचिंग सुविधा उपलब्ध रहेगी।
कैसे होगा रजिस्टे्रशन
जीनिएस इंस्टीट्यूट में फ्री डेमो क्लास के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए जेएसटीसी कंप्यूटर भवन में जाकर विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विषय, मो. नं की जानकारी नोट करवानी होगी। अगर आप स्मार्ट फोन यूजर हैं तो घर बैठे इसका नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैें। यह रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दी गई लाईन पर क्लिक कर फार्म फिल कर सबमिट करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेंं 7898515733, 7869674142
अलिशा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
निज संवाददाता रेहटी
नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा कु अलिशा यादव पुत्री नरेंद्र यादव ने हायर सेेकेण्डरी परीक्षा में सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 500 अंको में से 443 अंक अर्जित कर 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अलिशा यादव नगर के पत्रकार नरेंद्र यादव की पुत्री है।
Wednesday, 9 May 2018
रिपेयरिंग करते समय ट्रक का पहिया चडऩे से मौत
निज संवाददाता रेहटी
बुधवार को ट्रक का हेल्पर उस समय हादसे का शिकार हो गया, जब वह ट्रक के नीचे ट्रक में कुछ काम कर रहा था। उसी समय ट्रक के पहियो में टेक नही होने के कारण ट्रक लुडक़ गया। और पहिए की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम बोरी निवासी राजा पिता मुकेश परते उम्र 19 वर्ष उसी ग्राम बोरी के ही ड्रायवर बब्बर उर्फ रमेश कीर के साथ ट्रक पर हेल्परी करता था। जहां मालीबायां नाके के पास ट्रक में काम करते समय पहियों में आ गया। और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ड्रायवर बब्बर उर्फ रमेश कीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
सभी पाठको से अनुरोध है कि इस समय शादी का सीजन चलने से और प्रधानमंत्री आवास का मटेरियल पड़ा होने से क्षेत्र में ट्रेफिक ज्यादा है। इसलिए सावधानी से गाड़ी चलाएं। थौड़ा सा रुक जाने में मात्र 2-3minute का अंतर आता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)