Article By ANAND VISHWAKARMA

Saturday, 15 July 2017

नकली रायल्टी मामले में एक को जेल एक रिमांड पर 
दिनभर रेहटी टीआई निलंबन की चर्चा गर्म रही
नही हुई पुष्टि
निज संवाददाता रेहटी
टीआई पंकज गीते के ऑडियो टेप के वायरल होने के बाद तथा बीते दिन टीआई रेहटी के लाईन अटेच के बाद शनिवार को दिनभर अफबाहों का बाजार गर्म रहा। कि टीआई निलंबित हो गए। 
अवैध रेत मामले में दो दिनों से चल रही कार्रवाई के बाद भी ना तो नर्मदा से रेत का निकलना बंद हुआ और ना ही ट्राली से नगर में बिक्री बंद हुई। अब भी नगर में ५ हजार रूपए की एक ट्राली रेत २८ हजार रूपए का एक ट्रक रेत ६ बरास बिना रोकटोक के बेची जा रही है। यह रेत का रेट उपभोक्ताओं को भ्रष्ट अधिकारियों के कारण ही अधिक चुकाना पड़ रहा है। 
रेहटी टीआई पंकज गीते के लाईन अटेच होने के बाद रेहटी पुलिस थाने का प्रभार एसआई नेमनाथ मरावी को सौंपा है। लेकिन वहीं रेहटी टीआई को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त हैं। लेकिन इन चर्चाओं की पुष्टि हो नही पा रही है। लेकिन चर्चा है कि पंकज गीते पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वहीं पुलिस अधिक्षक मनीष कपूरिया ने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। लेकिन वायरल ऑडियो टेप में नसरूल्लागंज, रेहटी, बुदनी के कुछ अधिकारियों के नाम का जिक्र आया है। उन पर भी प्रशासन की गाज गिर सकती है। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री नर्मदा से पूरी तरह रेत निकालना बंद करने के निर्देश अधिकारियों को दे चुके हैं। और स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी हालत में नर्मदा से रेत निकालना बंद हो। और अधिकारियों ने नर्मदा घाटों पर जहां से वाहनों का आवागमन रेत निकालने के लिए किया जा रहा था। उन घाटों पर जेसीबी के माध्यम से गहरे गढ्डे खोदकर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है। लेकिन रेत माफिया रातोरात इन गढ्डों को पूर कर रेत का परिवहन चालू कर देता है। गढ्डे खोदकर रेत का परिवहन बंद करने की कार्रवाई प्रशासन ३-४ वर्षों से कई बार चुका है। लेकिन इसके ठोस परिणाम नही निकलते। अब देखना यह है कि जांच के बाद किन किन अधिकारियों पर रेत मामले की गाज गिरती है। 
नकली रायल्टी बुक के मामले में एक को जेल भेजा
रेहटी से नकली रायल्टी पकड़ाने के मामले में दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। इनमें से देवेंद्र को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी से पूछताछ रिमांड पर रख कर की जा रही है। और शेष आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास रेहटी पुलिस कर रही है। 

टीआई पंकज गीते के निलंबन के चर्चा के संबंध में अभी कोई लिखित या मौखिक आदेश प्राप्त नही हुए हैं। पूरे मामले की जांच किसे सौंपी गई है। इसकी जानकारी भी मुझे नही है। 
महेंद्र ङ्क्षसह मीणा, एसडीओपी बुदनी

No comments:

Post a Comment